मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पुस्तक ‘अंतस को बबेल जो सोसाइटी कुहासा’ का विमोचन किया*
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उपनिबंधक (सोसायटी रजिस्टर) श्री आलोक शाह द्वारा रचित पत्रिका के संग्रह ‘अंतस को असंतुलित जो प्लॉट कुहासा’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि कविता कवि की गहरी भावनाओं, समाज के प्रति अपनी दृष्टि और मानव मन के विभिन्न सिद्धांतों को अभिव्यक्त करती है। लेखक आलोक शाह ने अपनी इस पुस्तक में जीवन की संवेदनाओं और विचारों को एक मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया है, जो कि गहराई से बताया गया है।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रातूड़ी ने आलोक शाह के वैज्ञानिक शिष्यों की संचालिका के रूप में कहा, “कविता एक ऐसा माध्यम है जो जीवन की गहराईयों को समझने और व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती है।” यह पुस्तक न केवल व्यक्तिगत विचारों को साझा करती है बल्कि समाज को एक नई दिशा देने की क्षमता भी बताती है।”
इस अवसर पर श्री गंगा प्रसाद अपर सचिव, जयपाल तोमर अध्यक्ष वित्त सेवा संघ, खज़ान पैंडेज़, नरेंद्र सिंह, भूपेश कांडपाल, तंजीम अली, मोहन मनाली, कैलाश पांडे आदि उपस्थित रहे।
आगे बढें
माउंटेन के पास की प्रतिभाएं और क्षमताएं, चाहत और बेहतरीन
साहसिक खेलों का सर्वोच्च पुरस्कार जीतें कोल्ड को राष्ट्रीय खेलों से बेहद उम्मीद
-खेलों के विकास का नया अध्याय शुरू होने के साथ-साथ शीतल की
पहली भारतीय महिला, जिसने ओयू फतह की स्थापना की
वर्कशॉप, 16 जनवरी। पहाड़ के पास जाना है। जज्बा है. क्षमता है. हम और बेहतर करेंगे। एडवेंचर गेम्स का सर्वोच्च पुरस्कार जीत शीतलन की राष्ट्रीय खेलों पर पहली प्रतिक्रिया है। उनके दावे में दम दिखता है। सबसे पहले, जज़्बा और क्षमता की उन्होँने खुद भी बात साबित करके दिखाया है। तेनजिंग नोर्गेन नेशनल अवार्ड के रूप में उनके पास एडवेंचर गेम्स का देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है। 8188 मीटर पाइपलाइन पर माउंट चो ओयू माउंटेन चोटी को फतह करने वाली वह पहली महिला भारतीय बनी हैं। कूल का फेल है-38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड में खेल विकास का नया अध्याय शुरू हो रहा है।
शीतल वर्ष 2018 में एवरेस्ट फतह कर रहे हैं। बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के सललोदा गांव के निवासी हैं। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में उनका मानना है कि पहाड़ के सुदूर इलाकों में खिलाड़ियों को आगे का मौका मिलेगा। अभी तक हमारे खिलाड़ी खेल के लिए दूसरी जगह जहां थे। अब उन्हें आपके घर में ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध है। एक बातचीत में शीतल ने कहा-पहाड़ के नाटकों के अभाव में भी अपनी प्रतिभा साबित होती है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से लेकर इवेंट का अकाउंट तक का विस्तार हो रहा है, वह पंजीकृत है।
राफ्टिंग को शामिल करने की उम्मीद
-राष्ट्रीय खेलों के 38 वें संस्करण में राफ्टिंग को शामिल किया गया है। हालाँकि यह डेमो गेम है और इसमें मेडल गेम शामिल नहीं है। टनकपुर में राफ्टिंग गेम प्रस्तावित हैं। राफ्टिंग को राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने से लेकर शीतलता तक की मांग की जाती है। कोल्ड का कहना है कि वेल ही राफ्टिंग डेमो गेम है, लेकिन इससे एडवेंचर गेम को लेकर खतरनाक जगहें जगी हैं। शीतल का अपना खेल पर्वतारोहण राष्ट्रीय खेल का हिस्सा नहीं है। ओलंपिक और एशियाई खेलों में पर्वतारोहण के कुछ प्रारूपों के बावजूद खेल आयोजित किए जाते हैं।
आगे बढें
दिनांक- 17 जनवरी, 2025। सचिवालय मीडिया सेंटर (देहरादून)।
*उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी वेर्किस के मध्य समझौता हुआ भूतापीय ऊर्जा के क्षेत्र और इसके विकास से संबंधित समझौता ज्ञापन*
*मुख्यमंत्री धामी और आइसलैंड के राजदूत बेनेडिक्ट हॉस्कुल्सन की उपस्थिति में हुआ समझौता ज्ञापन*
एमओयू का मुख्य बिंदु: —-
*उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा के तट और विकास से जुड़ेगा नया आयाम*
*आइसलैंड की कंपनी वर्कशॉप की विशेषज्ञता का लाभ*
*उत्तराखंड के साथ-साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास में मैलस्टोन साबित होगा*
*उत्तराखंड में भू तापीय ऊर्जा के दोहन योग्य 40 भूतापीय स्थल*
*भारत के 2070 के कार्बन उत्सर्जन के संकल्प में सहायक होगा*
उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी वर्कशॉप कंसल्टिंग इंजिनियर्स के मध्य सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी और आइसलैंड के राजदूत डॉ. बेनेडिक्ट हॉस्कुलसन की गरिमामयी उपस्थिति में *उत्तराखंड में भूतापीय ऊर्जा के प्रभुत्व और विकास* के संबंध में सागर सखी हुई।
वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस समझौता ज्ञापन को उत्तराखंड के साथ-साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा और सतत विकास के क्षेत्र में एक माइलस्टोन बताया। उन्होंने कहा कि भूतापीय ऊर्जा के इस एमओयू के माध्यम से न केवल स्वच्छ और नवीनीकरण ऊर्जा का लक्ष्य प्राप्त होगा बल्कि पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित रहते हुए समावेशी विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
उन्होंने कहा कि आइसलैंड भूतापीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी देश है और इनके तकनीकी सहयोग और अनुभव से उत्तराखंड भूतापीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरेगा।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के तीन महत्वपूर्ण मंत्रालयों पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से इसकी अनापत्ति भी प्राप्त हो चुकी है। कहा कि राज्य में भूतापीय ऊर्जा के व्यवहारिकता के अध्ययन का व्यय भार का वहन आइसलैंड सरकार द्वारा किया जाएगा।
संदर्भित है कि भारतीय भू- वैज्ञानिक सर्वेक्षण एवं वाडिया हिमालय भू- विज्ञान संस्थान देहरादून के द्वारा किए गए आकलन के अनुसार उत्तराखंड राज्य में लगभग 40 भू- तापीय स्थल चिन्हित किए गए हैं, जिसमें भूतापीय ऊर्जा का दोहन किया जा सकता है।
मै. वर्किस कंसलटिंग इंजिनियर्स आइसलैंड की प्रमुख कंपनी है जो भूतापीय ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक विशेषज्ञता रखती है। उनकी तकनीकी क्षमताएं और अनुभव उत्तराखंड में भूतापीय परियोजनाओं को तेजी से और कुशलता से विकसित करने में सहायक होंगे।
इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर व दीपेंद्र चौधरी, विशेष सचिव /रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, अपर सचिव रंजना राजगुरु, प्रबंध निदेशक यू.जे.वी.एन. लिमिटेड संदीप सिंहल, प्रबंध निदेशक पिटकुल पी.सी. ध्यानी सहित वर्किस कंपनी से हैंकर हैरोल्डसन, रंजीत कुंना व आइसलैंड एंबेसी से राहुल चांगथम उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
काश! मैं उत्तराखंड में खेल पाती नेशनल गेम*
*चक दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत ने कहा-अब और निखरेंगे पहाड़ के खिलाड़ी*
*चित्रांशी नेे हाॅॅकी में उत्तराखंड के लिए खेले हैं कई टूर्नामेंट*
*राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से खुश, सरकार को दी बधाई*
चित्रांशी रावत यानी चक दे इंडिया फिल्म की कोमल चौटाला। कई वर्षों बाद भी चित्रांशी रावत की सबसे मजबूत पहचान ये ही किरदार है। हाॅकी खिलाड़ी होने की वजह से ही चित्रांशी को यह किरदार मिला और इसी वजह से वह इस किरदार को जीवंत कर पाईं। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के माहौल के बीच चित्रांशी का खिलाड़ी मन दूर मुंबई में भी मचल रहा है। चित्रांशी का यही कहना है-काश मेरे स्कूल-काॅलेज के दिनों में उत्तराखंड में नेशनल गेम होते। काश! मैं उत्तराखंड में नेशनल गेम खेल पाती।
चित्रांशी रावत 12 वीं क्लास तक हाॅकी खेलती रहीं। वह हाॅकी की शानदार खिलाड़ी रहीं हैं। इस दौरान जूनियर नेशनल, सीनियर नेशनल समेत कई राष्ट्रीय स्तर की हाॅकी प्रतियोगिता में उन्होंने शिरकत की। सब जानते हैं कि हाॅकी पर केंद्रित ब्लाॅकबस्टर फिल्म चक दे इंडिया में कोमल चौटाला के किरदार के लिए ऐसी लड़की की तलाश थी, जो हाॅकी खिलाड़ी हो। चित्रांशी ने इस भूमिका को किस कदर शानदार ढंग से निभाया, ये भी हम सब जानते हैं।
चित्रांशी फिल्मों में व्यस्त हैं, लेकिन उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी हर जानकारी से अपडेट है। फोन पर बातचीत में चित्रांशी ने कहा-एक खिलाड़ी होने के नाते मैं यह जानकर रोमांचित हूं कि मेरे गृह राज्य उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं। मैं जानती हूूं कि इस आयोजन की कितनी अहमियत है। उत्तराखंड सरकार को बधाई। चित्रांशी कहती है-स्कूल काॅलेजों के जमाने में मै नेशनल लेवल पर खेलने के लिए कभी दिल्ली, कभी जबलपुर, कभी कपूरथला जाया करती थी। काश उस वक्त उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होते, तो मैं अपनी धरती पर हाॅकी खेलती।
फिल्म अभिनेत्री व पूर्व हाॅकी खिलाड़ी चित्रांशी का कहना है-हमारे खिलाड़ी पहले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब और निखरकर सामने आएंगे। राष्ट्रीय खेलों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने कहा-पहाड़ के खिलाड़ियोें के लिए राष्ट्रीय खेलों का यह प्लेटफार्म बहुत बड़ा है। आने वाले दिनों में इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे।
*उत्तराखंड की हाॅकी टीम बढ़िया करेगी*
-यूं तो चित्रांशी को उम्मीद है कि ज्यादातर खेलों में उत्तराखंड की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन उनकी उम्मीद हाॅकी से बहुत ज्यादा है। चित्रांशी कहती हैं-हाॅकी में हम बहुत अच्छा कर रहे हैैं। वंदना कटारिया भारतीय हाॅकी टीम में खेल रही हैै। यह बड़ी बात है। चित्रांशी के अनुसार-जब वह हाॅकी खेला करती थीं, तब वंदना और उनकी बहन उन्हें कैंपों में मिला करती थी। दोनों अच्छी खिलाड़ी रही हैं।
आगे पढ़ें
एसएसपी हरिद्वार के कड़े नेतृत्व में लगातार शानदार ख़ुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस
*हरिद्वार पुलिस ने पथरी से चोरी हुआ ट्रक किया बरामद*
*UK से HP नंबर प्लेट बदल कर, कर रहे थे मालढुलाई*
*पुलिस टीम द्वारा पथरी से लेकर हरियाणा और गुजरात तक के खंगाल डाले सैकड़ों CCTV कैमरे*
*लगभग 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले*
*पुलिस टीम को भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मिले अहम सुराग पहुंचे ट्रक तक*
*पथरी पुलिस ने भगवानपुर इंडस्ट्रीज़ एरिया में छापा मार चोरी गए ट्रक को कब्जे में लिया
दिनांक 5-12-24 को वादी तसव्वुर रहमान पुत्र तमरेज निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा ट्रक चोरी के संबंध में एक प्रार्थना पत्र थाना पथरी पर दिया गया। उपरोक्त प्रार्थना पत्र के संबध में तत्काल थाना पथरी पर चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चोरी हुए ट्रक को तत्काल बरामद करने हेतु एसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर व थानाध्यक्ष पथरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा थाना हाजा से अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पथरी से लेकर हरियाणा, गुजरात तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक HP नंबर की गाड़ी संदिग्ध लगी।
उपरोक्त गाड़ी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा दिन-रात मेहनत करते हुए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई ।
दिनांक 13/1/2025 को पुलिस टीम को HP नंबर की गाड़ी झबरेडा की ओर से भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सामान लेकर आने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भगवानपुर पहुंचकर उपरोक्त ट्रक व चालक को हिरासत में लिया गया।
वाहन चालक ने अपना नाम जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा बताया एवं बताया कि ट्रक चोरी करके उनके नंबर प्लेट बदलकर एवं नकली पेपर तैयार कर चुपके से ऐसे चोरी के ट्रक को ट्रांसपोर्ट में इस्तेमाल किया जाता था और उनमें गुजरात हरियाणा राजस्थान का ट्रांसपोर्ट का माल लाने ले जाने का काम किया जाता था और इतनी सफ़ाई से इस काम को किया जाता था कि अभी तक हमको कोई पकड़ नहीं पाया और हमारा काम चलते रहता था।
कप्तान के नेतृत्व एवं हरिद्वार पुलिस की सराहना—
उक्त ट्रक के सकुशल बरामद होने पर ट्रक स्वामी एवं स्थानीय जनता द्वारा SSP हरिद्वार एवं हरिद्वार पथरी पुलिस टीम के कार्यों की सराहना की गई l
उपरोक्त ट्रक की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।
*पंजीकृत अभियोग*
मु.अ.स.- 673/24
धारा303(2),317(2), 336 (2) BNS
*नाम पता आरोपी*
जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा।
*बरामदगी का विवरण*
आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ ट्रक UK 08 CB 5639 आयशर(गुडस केरियर)
*पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार
2- उ.नि.विपिन कुमार
3- कां०मुकेश चौहान
4- कां०दीपक चौधरी
5- कां०जयपाल चौहान
6- कां०अजित तोमर
रिपोर्टर पुरुषोत्तम खरोला
आगे पढ़ें
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन 2024-25 की तैयारियों की समीक्षा की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रदेश में नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सभी जनपदों में बैलेट पेपर पहुंच गए हैं। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की बात कही।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बैलेट पेपर बूथ तक पहुंचाने के लिए लिए पैकेटिंग एवं बंडलिंग सहित अन्य आवश्यक गतिविधियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली किट्स, बैलेट बॉक्स आदि की समुचित व्यवस्था भी समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने मतदान एवं मतगणना सहित सभी गतिविधियों के लिए मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समय से पूर्ण कराए जाने की बात कही। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, उनका रूट चार्ट, सुरक्षा दलोें एवं यातायात हेतु वाहनों की उचित व्यवस्था आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए। मतदान के उपरान्त पोलिंग पार्टियों को वापस आने में काफी लेट हो जाती है, जिससे उनके वापस घर लौटने के लिए यातायात सुविधा नहीं हो पाती। पोलिंग पार्टियों द्वारा बैलेट बॉक्स वापस जमा कराए जाने के बाद उनको उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैमेंट बेस्ड यातायात सुविधा उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए।
राज्य आयुक्त ने सचिवालय के लिए आवश्यक सुरक्षा बल के दस्तावेज एवं संग्रहालय पोलिंग पर भी विशेष बल के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासन और पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथ की व्यवस्था चाक चौबंद स्थानों की जांच की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पर्यटन कर लॉ और ऑर्डर लॉजिस्टिक्स की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। राज्य आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथों का लगातार दौरा कर स्थानीय निकाय के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्बाध रूप से व्यवस्थित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने शराब सहित अवैध मादक पदार्थ की जब्ती पर सत्यता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पूर्व से ही ईंधन रिज़र्व रखने की बात कही।
इस अवसर पर राज्य विद्युत आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल, संयुक्त सचिव श्री कमलेश मित्तल एवं उप सचिव श्री वीरेन्द्र रावत सहित अन्य उच्च पदाधिकारी उपस्थित थे।