जिलाधिकारी द्वारा पेयजल समस्या, लिकेज, पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं

जिलाधिकारी  द्वारा पेयजल समस्या, लिकेज,  पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं

District Magistrate Mrs. Sonika gave instructions to take action on war footing to prevent drinking water problem, leakage and wastage of water in the

देहरादून दिनांक 05 मई 2024 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा पेयजल समस्या, लिकेज, एवं जनपद में पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जल संस्थान, पेयजल निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों अपने अपने कार्य क्षेत्राें में भ्रमण करते हुए पेयजल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों को त्वरित निस्तारण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम आज सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए, समस्याओं का निराकरण की कार्रवाई की साथ ही पानी की बर्बादी करने वालों को मौके पर ही नोटिस जारी किए।


उत्तर शाखा के कोलागढ़ उपखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल के अपव्यय/बर्बादी जैसे घरों कि पोर्च धोना गाड़ियां धोना गमले एवं किचन गार्डन की सिंचाई करने वाले उपभोक्ताओं को अभियंताओं द्वारा पेयजल का अपव्यय/बर्बादी न करने हेतु जागरूकता एवं नोटिस प्रेषित करने का कार्य किया गया।

जनपद में पेयजल समस्या के निराकरण एवं पानी की बर्बादी
पानी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी, पाईपलाइन लीकेज़ या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज या टोल फ्री नं0 18001802525/18001804109 पर कॉल की जा सकती है ।
आज विभिन्न माध्यमों सोशल मीडिया, फेसबुक पेज, टोलफ्री नंबर, समाचार पत्रों के माध्यम से कुल 32 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमे से अभी तक 14 का निस्तारण कर लिया गया है, शेष पर कार्य गतिमान है, प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायत लिकेज की प्राप्त हुई, कम प्रेशर वाले क्षेत्रों टैंकर की आपूर्ति तथा लिकेज ठीक किए गए, जगह नल क्षतिग्रस्त की शिकायतों पर नल ठीक करवाए गए।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *