शंकराचार्य शिविर में भूमिपूजन सम्पन्न हुआ Bhoomipujan was completed in Shankaracharya Camp

शंकराचार्य शिविर में भूमिपूजन सम्पन्न हुआ Bhoomipujan was completed in Shankaracharya Camp

 

प्रसिद्ध वकील  अश्विनी कुमार उपाध्याय  जी  ने  कानून के बारे मे अच्छी जानकारी दी है

*बेहतरीन वीडियो*

*भारतीय के कानून के बारे अश्वनी उपाध्यक्ष जी ने कितनी अच्छी बात बोली है,देखें वीडियो*

शंकराचार्य शिविर में भूमिपूजन संपन्न हुआ

6 दिसंबर 2024
कुंभ, संयुक्त
आज मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी के अवसर पर आगामी महाकुंभ के लिए श्री गंगाप्रसाद शुक्ल के आचार्यत्व में इक्कीस अन्य ब्राह्मणों द्वारा मोरी मार्ग के दक्षिण पंथ में आदिशंकराचार्य भगवान द्वारा स्थापित चार आम्नाय शंकर पीठ में ज्योतिषपीठ और द्वारकापीठ से शिविर में भूमि पूजन ब्रह्मचारी शंकर स्वरूप जी द्वारा किया गया।

द्वारकापीठ के शिविर प्रभारी श्रीधरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि आज उत्तम उत्सव में पूजा करके कार्य आरंभ किया गया है, द्वारकापीठ के शिविर में पूरे पर्व के दौरान अनेको धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन होंगे। पूज्यपाद द्वारकापीठ के पितृ स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज के दर्शन का लाभ।

ज्योतिषपीठ के कुंभ मेले के प्रभारी मुकुंदानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि 100 करोडो से अधिक सनातन धर्मियों के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है, इस महापर्व पर ‘परमराध्य’ परमधर्माधिकारी उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकरचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘1008’ जी महाराज के सान्निध्य पूर्ण मास धार्मिक अनुष्ठान निर्णय निर्णय परमधर्मसंसद के अनेकों सत्र होंगे जिनमें सभी धार्मिक शामिल होंगे समसामयिक विषयों पर पितृ जी महाराज अपना निर्णय सुनेंगे।

भूमिपूजन के कार्यक्रम में स्वामी चैतन्य जी, स्वामी विद्या विचित्रानंद जी, अपर मेल सभापति श्री विवेकानन्द जी, उप मेलाधिकारी श्री विवेकानन्द शुक्ल जी, संजय ममगाई जोनल अधिकारी, लवकुश महाराज, मण्डली त्रिमूर्ति मंडलकोठी, अज्ञेय त्रियाद, अप्पर मेल सभापति श्री विवेकानन्द जी, उप मेलाधिकारी श्री विवेकानन्द शुक्ल जी, मण्डल पुरोहित श्री विवेकानन्द शुक्ल, लोको राजगोपाल राजवंश, रामचन्द्र शुक्ल, विद्याकांत पांडे, संजय मिश्र, रामसजीवन शुक्ल, पशुपतिनाथ पांडा, नीरज शुक्ला शेखर चंदन तिवारी, योगो शुक्ल, दीपेंद्र नायक, आर्य शेखर, विकास साहू, राजेश मिश्रा, उदित त्रिमूर्ति, सोमजी शास्त्री दशामेध मंदिर आदि अनेकों भक्तजन उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *