नही रुक रहे, डीएम के एक्शन, अब अनियमितताओं पर शराब की दुकान निलम्बित जानिए सभी समाचार 

नही रुक रहे, डीएम के एक्शन, अब अनियमितताओं पर शराब की दुकान निलम्बित जानिए सभी समाचार 

नही रुक रहे, डीएम के एक्शन, अब अनियमितताओं पर शराब की दुकान निलम्बित जानिए सभी समाचार

,DM’s actions are not stopping, now liquor shop suspended due to irregularities, know all the news
*नही रुक रहे, डीएम के एक्शन, अब अनियमितताओं पर शराब की दुकान निलम्बित*

*डीएम ने जनमानस की शिकायत पर शराब की दुकान को 15 दिन के लिए किया निलंबित*

*जनता दर्शन कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं एवं बुजुर्गों नंे डीएम की थी ओपल लॉज बिल्डिंग के बेसमेंट में अवैध रूप से बार का संचालन की शिकायत*

*देहरादून दिनांक 08 अक्टूबर 2024,* जिलाधिकारी सविन बंसल जन शिकायत पर कड़ा एक्शन लेते हुए, *शराब की दुकान को 15 दिन के लिए निलंबित करने के आदेश दिए।* राजपुर रोड बहल चौक स्थानीय निवासी महिलाओं एवं बुजुर्गों द्वारा जिलाधिकारी को प्रतिदिन संचालित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान शिकायत कि गई ओपन लाज बिल्डिंग स्थित शराब की दुकान पर खुले में शराब पिलाए जाने तथा की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए।
*अवैध रूप से बार संचालन की स्थानीय निवासियों की शिकायत पर डीएम ने कराई थी जांच।* इससे पूर्व टीम द्वारा तत्काल छापेमारी कर समस्त अवैध दुकानों को ओपल लॉज के बाहर से हटाया गया। *ओपल लॉज के बेसमेंट में चल रहे अवैध शराब सेवन स्थल को तत्काल बंद करवाते हुए ₹500000 की चालानी कार्रवाई की गई थी।*

उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर देहरादून के माध्यम से प्रेषित संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि दी ओपल लॉज बिल्डिंग के बेसमेंट में अवैध रूप से एक बार का संचालन होना पाया गया। मौके पर शराब सेवन हेतु टेबिल तथा काफी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक के कप, ग्लास एवं कचरा भी पाया गया। उक्त के कम में पुनः बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित अवैध शराब सेवन स्थल के स्वामित्व के सम्बन्ध में विस्तृत जांच उप जिलाधिकारी सदर न्यायिक, जिला आबकारी अधिकारी तथा नगर निगम देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा की गई। जांच में यह पाया गया कि दी लीकर हब (विदेशी मदिरा की लाईसेंसधारक दुकान) द्वारा मौके पर शराब बिक्री के अतिरिक्त आसपास कई अवैध दुकानें /खोखे लगवाकर शराब सेवन हेतु सिंगल यूज प्लॉस्टिक के ग्लास एवं कप, बर्फ, नमकीन के पैकेट, सिगरेट आदि सामग्री विकय करवायी जा रही है। बिल्डिंग के बेसमेंट में शराब सेवन हेतु बड़े डेस्क भी प्राप्त हुए। स्थानीय निवासियों एवं महिलाओं द्वारा पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि सायं एवं रात्रि के समय बिल्डिंग के बेसमेंट में शराब सेवन हेतु कैन्टीन भी चलायी जाती है। चूँकि दी लीकर हब ही उक्त स्थल पर शराब बिकी हेतु एकमात्र लाईसेंस दुकान है। *पूर्ण सम्भावना है कि शराब बिकी के पश्चात उक्त दुकान द्वारा ही लोगों को बेसमेंट पर शराब सेवन हेतु अनुमति दी जा रही है, जिस बात की पुष्टि स्थानीय नागरिकों एवं महिलाओं द्वारा भी की गई है।* मौके पर बेसमेंट में अत्यधिक मात्रा में शराब की बोतलें तथा सेवन हेतु उपयोग में आने वाली कप एवं गिलास भी प्राप्त किये गए। ओपल लॉज बिल्डिंग में संचालित दो अन्य बार दी ओपल बार एवं रेस्टोरेंट तथा बी वाई ओ बी का निरीक्षण करने पर पाया गया कि दोनो के पास नियमानुसार लगभग 80 लोगों के बैठने की क्षमता है। उक्त तथ्यों की पुष्टि स्थानीय महिलाओं निवासियों ने बताया गया कि मदिरा दुकान द्वारा परिसर तथा परिसर से बाहर रात्रि 12 बजे के बाद तक भी मदिरा बिक्री एवं शराब का सेवन कराया जाता है। जो कि पिछले 03 वर्षों से स्थानीय महिलाओं, बच्चीयों एवं स्कूल जाने वाली छात्राओं के लिये एक निरन्तर समस्या बना हुआ है।
आबकारी नीति, 2024 के बिन्दु संख्या 10.1 के अनुसार देशी/विदेशी मदिरा दुकानों के खुलने का समय प्रात 09 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। अन्तर्राज्य सीमा के 10 किमी की सीमा में स्थित मदिरा दुकानें रात्रि 12 बजे तक खोली जा सकेगी। तथा आबकारी नीति 2024 के बिन्दु संख्या 6.6 के अनुसार विदेशी मदिरा के खुदरा दुकान पर निर्धारित शर्तों के अधीन एफ0एल0-5डी० लाईसेंसी द्वारा दुकान की चौहद्दी से लगे परिसर में मदिरा उपभोग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी, जिसके लिये एफ०एल०-5ई० लाईसेंस (कैंटीन) लेना होगा। जिसकी लाईसेंस फीस दुकान की लाईसेंस फीस के 15 प्रतिशत के बराबर होगी।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित मदिरा दुकान के अनुज्ञापी द्वारा आबकारी नीति 2024 का उल्लघंन पाया गया है जो कि अनुज्ञापी को दिये गये आंवटन पत्र की शर्तें भी है। संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा अवैध रूप से बेसमेंट में अस्थाई बार एवं शराब सेवन स्थल का संचालन तथा निर्धारित समयावधि से अधिक समय तक मदिरा की दुकान का संचालन एवं विक्रय कराने के कारण दि लीकर हब, विदेशी मदिरा दुकान राजपुर रोड़-3 निकट सचिवालय के अनुज्ञापी विमलेश कुमार के विरूद्ध दण्ड स्वरूप उत्तराखण्ड आबकारी मैन्युअल खण्ड-1 की धारा 34 तथा धारा 35 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत 15 दिन के अनुज्ञापन निलम्बन की कार्यवाही की गयी है।

आगे पढ़ें

सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर डीएम गंभीर, प्रत्येक सप्ताह करेंगे मॉनिटिरिंग।

विभागवार डेटासीट तैयार, रियल टाइम एवं तिथि पर अपलोड होगा, प्रत्येक सप्ताह होना चाहिए एक्शनः डीएम

विभागीय रूटीन प्रक्रिया के अन्तर्गत लाइए अतिक्रमण चिन्हिकरण एवं हटाने की कार्यवाहीःडीएम

चिन्हित अतिक्रमण का विवरण एवं हटाये जाने की कार्यवाही की तिथि का पूर्ण विवरण देंगे विभाग।

अपनी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्यवाही तेज करें विभाग, कार्यवाही गतिमान लिखने से
नही चलेगा काम धरातल पर कार्यवाही करें विभागःडीएम

भूमि का डेटाबेस तैयार कर अपनी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर घेरबाड़ करें विभाग/पुलिस प्रशासन खडा है साथ।

नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करना भूले नगर निकाय हरबर्टपुर के अधिकारी को डीएम लगाई फटकार।

देहरादून दिनांक 08 अक्टूबर 2024,(जि.सू.का),‘‘जनपद में सरकारी भूमि से अतिक्रमण चिन्हित करते हुए रूटीन प्रकिया के तहत् निरंतर अभियान चलाकर अपनी भूमि को अतिक्रमणमुक्त करें सभी विभाग’’ यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ देर शाम आयोजित बैठक में दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी अपनी भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय बैठक कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभाग अपनी रूटीन प्रक्रिया के तहत् अतिक्रमण चिन्हित एवं हटाने की कार्यवाही करेंगे। विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण की रिपोर्ट पर कार्यवाही गतिमान लिखने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कब तक कार्यवाही की जाने की तिथि का उल्लेख करने के निर्देश दिए।
वहीं नगर निकाय हरबर्टपुर के अधिकारियों ने बताया कि उनकी आसन नदी के समीप भूमि पर अतिक्रमित है, जिस पर सम्बन्धित को नोटिस दिया गया, जिलाधिकारी ने नोटिस की तिथि पूछने पर अधिकारियों ने बताया गया कि वर्ष 2021 में नोटिस प्रेषित किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नोटिस प्रेषित करने के उपरान्त हटाने की कार्यवाही में इतना लम्बा समय क्यों लगा इसका विवरण दें अधिकारी तथा अतिक्रमणमुक्त करने की त्वरित कार्यवाही करें विभाग।
बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीरज कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, संयुक्त मजिस्टेªट अनामिका, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार सहित सिंचाई, लोनिवि, यूजेवीएनएल, एनएच, एनएचआई, समस्त नगर निकायों अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें

तहसील विकासनगर के ग्राम मिश्रास पट्टी के अन्तर्गत मजरा बटोली में मानसून काल में भारी वर्षा से सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर ग्रामीणो द्वारा शीघ्र सम्पर्क मार्ग को सुचारू किये जाने हेतु अनुरोध किया गया था उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी सविन बंसल ने उक्त स्थल का निरीक्षण करते हुये वास्तविक स्थिति से अवगत कराने तथा आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी विकासनगर की अध्यक्षत में टीम का गठन करते हुये संयुक्त जांच किये जाने के निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन में उपजिलाधिकारी विकासनगर, अधि०अभि० प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० देहरादून, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, सहा० भू- वैज्ञानिक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग देहरादून, रा०उप०नि० मिश्रास पट्टी एवं रा० नि० झाझरा ग्राम मिश्रास पट्टी के मजरा बटोली में उपस्थित हो कर भू-धंसाव से सम्बन्धित जांच / सर्वेक्षण किया गया। गांव में पहुँचने का रास्ता शेरूवाला खाला से होकर जाता है, अत्यधिक वर्षा के कारण त्वरित बाढ से उक्त खाले में लगभग 50 मीटर गहरी व 60 मीटर चौडी खाई बन गयी जिस कारण गांव में अवागमन का रास्ता पूर्ण रूप से अवरूध हो गया था। जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशोनुसार मार्ग को सुचारू / दुरूस्त किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।
आगे पढ़ें

ईवी चार्जिंग  सम्बन्धी आउटरीच में 15 नामी कम्पनियों ने की भागीदारी

जनपद में प्रथमबार जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल लागू किया गया, जिसके तहत् नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी, स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर।

पर्यावरण प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मील का पत्थर साबित होगी योजना।

इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाईन्टस की स्थापना हेतु कम्पनियां दिखा रही हैं रूचि

डीएम ने सरकारी कार्यवाही में पूर्ण सहयोग का दिलाया भरोसा।

देहरादून दिनांक 08 अक्टूबर 2024,(जि.सू.का),  देहरादून में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन को बढावा देने के लिए तैयारियां तेज इसी क्रम में आज मधुबन होटल राजपुर रोड में आरएफपी और आउटरीच पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 12 कंपनिया ने आफलाईन एवं 3 ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया है।
जनपद में प्रथमबार जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल लागू किया गया, जिसके तहत् नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मौके पर उपस्थित एवं वर्चुअल माध्यम से कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने की शंकाओं का समाधान किया गया है। उन्होंने उपस्थित सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों कहा कि वे इस कार्य के लिए खुले दिल से प्रतिभाग करें, उन्हें साईट उपलब्ध कराई जाएगी, जिला प्रशासन द्वारा उनकी प्रशासनिक सम्बन्धी कार्य अड़चनों का समाधान किया जाएगा। कम्पनियों को अपनी दर स्वयं निर्धारण की जाने की स्वतंत्रता होगी। जिलाधिकारी ने प्रतिभाग करने वाली सभी कम्पनियों का धन्यवाद दिया तथा प्रशासन की ओर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
उपस्थित फर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा देहरादून क्षेत्रान्तर्गत इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंटस की स्थापना हेतु जारी ई-निविदा को बेहतर करने के लिए अपने सुझाव रखे गए। सभी प्रतिभागी फर्मो द्वारा देहरादून में इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाईन्टस की स्थापना हेतु रूचि दिखाई गई तथा नगर निगम के साथ पी0पी0पी0 मोड पर कार्य करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की गई।  अपेक्षा के अनुरूप इस आउटरीच मीट में अधिक फर्मों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस आउटरीच मीट में इकोप्लस एनर्जी इंडिया लि0, ओकाया पावर गु्रप, स्टिमुलस एडवरटाइजिंग आईएनसी, ई0ई0एस0एल0, रिलायंस जियो बी0पी0, मॉडर्न इलेक्ट्रिक कम्पनी, सहाना सिस्टम लिमिटेड, स्टेटिक, वोल्टी, टाटा पावर तथा गल्फ ऑयल द्वारा प्रतिभाग किया तथा 03 कम्पनियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटन, साहसिक पयर्टन अवकाश पर्यटन के लिए बड़ी संख्या में लोग धूमने आते यहां पर बहुत नए स्टार्टअप की आपार संभावनाएं है।  इस दौरान उन्होंने स्टैकहोल्डर्स की शंकाओं का समाधान किया, सुझाव भी लिए। जनपद में आईएसबीटी रोड-रिस्पनापुल विधानसभ के निकट, आईएसबीटी के पास विधानसभा के निकट, गांधी पार्क, मॉल ऑफ देहरादून, पैसिफिक हिल्स राजपुर रोड, अजबपुर फ्लाईओवर, बल्लूपुर फ्लाईओवर  आदि स्थानों पर स्थापित किये जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल , नगर मजिस्टेªट प्रत्यूष सिंह सिटी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, निविदा सलाहकार युवराज गिरी,M/s Earnt & Young LLP  (परिवहन विभाग) के  प्रतिनिधि श्रीमती मून बनर्जी एवं  सचिनजीत कुमार एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहें।
आगे पढ़ें

देहरादून,08 अक्टूबर 2024,(जि.सू.का.): जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में आज एसडीएम न्याय हरि गिरि और केंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ने गढ़ी केंट के टपकेश्वर क्षेत्र में सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के मद्देनजर व्यापक स्तर पर चिह्नीकरण की कार्यवाही की।चिन्हीकरण की कार्यवाही टपकेश्वर मंदिर से गढ़ी कैंट चौक तक की गई।जहां आज दूसरे दिन कुल 71 भवनों/प्रतिष्ठानो को चिन्हित किया गया।सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।साथ ही समस्त चिन्हित अतिक्रमित भवन/प्रतिष्ठान स्वामियों को सड़क पर किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए।एसडीएम न्याय हरिगिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।इसके क्रम में सड़क पर भवन और प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है।इसके उपरांत समस्त चिन्हित स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा।नोटिस के पश्चयात सड़क पर किये गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस अवसर पर सीईओ कैंट बोर्ड हरेन्द्र सिंह,राजस्व विभाग ,सिंचाई विभाग,पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें

कृपया अवगत कराना है डीएम सविन बंसल द्वारा नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट मरम्मत हेतु टीम गठित की गई हैं।

*कल दिनांक 09 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे नगर निगम परिसर से 35 टीमें मय वाहन, वार्डवार रवाना की जायेंगी।* इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को 20 फॉगिंग मशीन दी जाएंगी।

समस्त सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि कार्यक्रम की कवरेज हेतु प्रतिभा करने का कष्ट करें।
आगे पढ़ें

: खसरा नंबर 649में तारबाड़ का कार्य नगर निगम की संपत्ति पर पूर्ण कर लिया गया है नगर निगम के स्वामित्व का बोर्ड भी लगा दिया गया है आगे पढ़ें

जिलाधिकारी / प्रशासक महोदय एवं नगर आयुक्त महोदय, नगर निगम देहरादून के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 08.10.2024 को श्री गोपाल राम बिनवाल, उप नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून के नेतृत्व में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के अतिरिक्त प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का भण्डारण / व्यापार / उपयोग करने वालों के विरूद्ध वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज निरंजनपुर मण्डी में 04 सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं एवं 03 अन्य व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए रू० 3,89,000.00 का अर्थदण्ड वसला गया तथा कुल 150 कि०ग्रा० सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध क्षेत्रिय मुख्य सफाई निरीक्षक /

सफाई निरीक्षक द्वारा कुल 58 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करते हुएरू0 18,000.00 का अर्थदण्ड वसूला गया। इस प्रकार कुल रू० 4,07,000.00 का चालान किया गया। सचित मण्डी को निर्देशित किया गया है कि मण्डी में बाहरी जिलों से फल-सब्जी के साथ आने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करें। इसके अतिरिक्त आशारोडी सेल टैक्स बैरियर पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक के वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने तथा उसकी सूचना देने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। मण्डी समितियों से अनुरोध किया गया है कि अपने परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करें। अन्यथा लगातार चालानी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। दूसरी बार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते हुए पाए जाने पर चालानी कार्यावाही साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज करायी जायेगी।

उप नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मै० इकॉन वाटरग्रेस वेस्ट मैनेजमेन्ट सर्विस प्रा०लि० द्वारा आवंटित वार्डों में 87 प्रतिशत रूट कवरेज करने की दशा में उनके मासिक बिल से रू0 21,443.00 (इक्कीस चार सौ तितालीस रूपये मात्र) की कटौती की जायेगी। इसके अतिरिक्त मै० सनलाईट वेस्ट मेनेजमेन्ट प्रा०लि० तथा मै० इकॉन वेस्ट मेनेजमेन्ट सॉल्यूशन्स प्रा०लि० पर के वाहनों की कार्य से अनुपस्थित / कार्मिकों के द्वारा वर्दी एवं आई कार्ड न पहनने पर क्रमशः रू0 950.00 तथा रू0 2,400.00 की अर्थदण्ड आरोपित किया गया।
आगे पढ़ें

वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण ऋषिकेश के प्रभारी श्री दुर्गा प्रसाद नौटियाल के अल्प आयु में निधन पर सहायक निदेशक/ जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द नेगी ने दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार को हिम्मत प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। आगे पढ़ें

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *