पांचवा दीक्षांत समारोह, स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में 434 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई

पांचवा दीक्षांत समारोह, स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में 434 छात्र-छात्राओं को  डिग्री प्रदान की गई
पांचवा दीक्षांत समारोह,स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में बांटी डिग्रियां
434 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र के सहयोग को
ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में डॉक्टरों से अपने कर्तव्यों का निष्ठा व ईमानदारी से निभाने के साथ बीमारों के प्रति संवेदन निष्ठ रहने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि उनका पैसा सिर्फ आजीविका कमाने के उद्देश्यों तक ही सीमित नहीं है मानवीय संवेदनाओं से भी जुड़ा हुआ है।
ऋषिकेश एम्स द्वारा मंगलवार को अपना पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले 434 डॉक्टर को डिग्रियां वितरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार किए जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में बीते एक दशक में स्वास्थ्य सेवाओं में भारी सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को अब तक किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली मुंबई व चंडीगढ़ की दौड़ लगानी पड़ती थी लेकिन अब सभी गंभीर बीमारियों का इलाज राज्य के मेडिकल कॉलेजों और एम्स में किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि हमें जो हेली एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है उसका राज्य के लोगों को फायदा मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों लोगों को अब तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल पा रहा है। और अब गरीब आदमी को भी 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। आज केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर कई मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे।
आगे पढ़ें
प्रेम जाल में फंसाकर महिला बनाती थी अश्लील वीडियो, दोस्त करता था लोगों को ब्लैकमेल
युवती सहित दो शातिर गिरफ्तार
कोटद्वार। कोटद्वार में पुलिस ने शातिर ब्लैकमेल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पहले लोगों को प्रेम जाल में फंसाते थे और फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलने का काम करते थे।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले का खुलासा किया। खुलासे के अनुसार कोटद्वार कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। तहरीर में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक महिला और उसके पुरुष साथी ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की है। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु.अ.सं-107/2025, धारा 308(6) ठछै के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में गहन जांच की गई।
सीआईयू टीम की मदद से दोनों आरोपियों नवजोत सिंह व उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि महिला लिफ्ट मांगकर वाहन चालकों से दोस्ती करती थी और फिर उन्हें प्रेमजाल में फंसाकर होटल या कमरे में ले जाती थी। आरोप है कि होटल में जाने के बाद पहले से तय प्लान के तहत नवजोत सिंह आकर दोनों की वीडियो बना लेता था और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलता था। पुलिस के अनुसार अब तक दर्जनों लोगों को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया है। दोनों के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

फोटो डी 9
सिड़कुल के समीप मैदान में मिला किशोर का शव,हत्या की आशंका
उधमसिंह नगर। मंगलवार दोपहर रुद्रपुर में सिडकुल के पास एक मैदान में 15 साल के किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और किशोर के शव को अपने कब्जे में लिया। किशोर की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसकी पहचान अंकित गंगवार (15) पुत्र देव दत्त गंगवार निवासी आजादनगर ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर घर से स्कूल जाने को निकला था और दोपहर में उसका शव सिडकुल के पास के एक मैदान में मिला। शव को देखकर ऐसा समझा जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना पर एसपी  क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। मृतक के पिता देव दत्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अंकित को तैयार कर स्कूल भेजा था। वे भी फैक्टरी काम पर चले गए थे। दोपहर में उनको रिश्तेदार ने अंकित का शव पड़ा होने की सूचना दी थी। बेटा ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उनको नहीं पता कि बेटा स्कूल के बजाय सुनसान जगह पर कैसे पहुंच गया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फोटो डी 6
पिता का 90 लाख रूपया चुराया,बेटी-दामाद सहित तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। करीब 90 लाख रूपये की नगदी व ज्वैलरी चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 60 लाख नगदी, ज्वैलरी सप्लीमेंट के डिब्बे व घटना में प्रयुक्त आइर्-20 कार बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपियो में से दो पीड़ित परिवार के बेटी और दामाद है।
जानकारी के अनुसार बीते 10 अपै्रल को मौण् सरवर निवासी अम्बर तालाब गंगनहर हरिद्वार द्वारा अपने अम्बर तालाब स्थित पुराने घर से लगभग 90 लाख की धनराशि चोरी होने के सम्बन्ध में नामजद आरोपियोें के खिलाफ थाना गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली गंगनहर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी पति पत्नी सहित 3 आरोपियों को दबोच कर उनके पास से लगभग 60 लाख की धनराशि, ज्वेलरी, सप्लीमेंट के डिब्बे व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
आरोपी महिला पीड़ित परिवार की लड़की है जिसकी पहली शादी से तलाक होने के बाद उसने वर्ष 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना जिम टेªनर अजीम से शादी कर ली। जिसकी  रुडकी के पास फूड स्पलीमैंट की दुकान है अजीम को बिजनेस में बहुत घाटा हो गया था जिस कारण अजीम ने मार्केट से ब्याज में पैसा उठाना पडा। महिला ने अपने पिता के गोदाम बेचकर लाखों रुपये मिलने की बात अपने पति को बताई थी। जिस पर अजीम ने अपनी पत्नी को अपने घरवालों से बात करके पैसों की मदद करने की बात कही। जिसपर उसके पिता द्वारा मदद का आश्वासन दिया था। कुछ समय बीता लेकिन महिला के घरवालों ने कोई मदद नहीं की। आरोपी महिला को शक था की उसका भाई उन्हे कुछ नहीं लेने देगा। आरोपी महिला को पहले से पता था कि उसके पिता पैसे पुराने मकान में रखते है। जिसपर आरोपी पति पत्नी द्वारा घर में चोरी का प्लान बनाया गया। प्लान के मुताबिक 10 अप्रैल को दोपहर एक बजे आरोपी महिला अपनी स्कूटी से अपने मायके गयी और अजीम ने अपनी आई-20 कार नया पुल नहर पटरी के पास लगा दी। फिर महिला ने अजीम को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसने अपने पिता के घर से पुराने मकान की चाबी ले ली है जिस पर अजीम के वहंा पहुंचने पर उसने महिला से चाबी लेकर महिला के पिता के पुराने मकान मे गया और वहाँ से पैसों का बैग निकालकर अपनी कार में लेकर आईआईटी कैम्पस रुडकी में गाडी खडी कर दी शाम को अजीम आईआईटी रुड़की गया और अपनी पैसो से भरी कार घर वापस लेकर आ गया।
चोरी के रुपयो से कुछ रुपये अजीम ने अपने भाई वसीम को छिपाकर रखने के लिये दे दिये और बाकि पैसों से भरा बैग अपने किराये के मकान मे छिपा कर रख दिया। आरोपियों की निशांदेही पर उनके पास से 60 लाख की नगदी व ेजेवरात व घटना मे प्रयुक्त कार बरामद की है।

फोटो डी 7
पांचवा दीक्षांत समारोह,स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स में बांटी डिग्रियां
434 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र के सहयोग को सराहा
ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में डॉक्टरों से अपने कर्तव्यों का निष्ठा व ईमानदारी से निभाने के साथ बीमारों के प्रति संवेदन निष्ठ रहने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि उनका पैसा सिर्फ आजीविका कमाने के उद्देश्यों तक ही सीमित नहीं है मानवीय संवेदनाओं से भी जुड़ा हुआ है।
ऋषिकेश एम्स द्वारा मंगलवार को अपना पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले 434 डॉक्टर को डिग्रियां वितरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार किए जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में बीते एक दशक में स्वास्थ्य सेवाओं में भारी सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को अब तक किसी भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए दिल्ली मुंबई व चंडीगढ़ की दौड़ लगानी पड़ती थी लेकिन अब सभी गंभीर बीमारियों का इलाज राज्य के मेडिकल कॉलेजों और एम्स में किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि हमें जो हेली एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है उसका राज्य के लोगों को फायदा मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों लोगों को अब तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल पा रहा है। और अब गरीब आदमी को भी 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। आज केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर कई मंत्री व विधायक भी मौजूद रहे।

स्कूटी की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
देहरादून। स्कूटी की चपेट में आकर वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहडू शिमला निवासी शिखा ठाकुर ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता रविन्द्र सिंह धूलकोट शिव मन्दिर के पास सडक किनारे खडे थे, तभी एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उनको अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उसके पिता को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फोटो डी 4
मुख्यमंत्री ने किया जेपी नड्डा का स्वागत
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर स्वागत किया। आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भटृ, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डॉ.धन सिंह रावत, श्रीमती रेखा आर्या, सौरभ बहुगुणा और अन्य महानुभाव ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया।

फोटो डी 4
गीतकार शिवमोहन सिंह के व्यक्त्वि पर आधारित पुस्तक का विमोचन
देहरादून। उद्गार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच देहरादून के तत्वावधान में  सुप्रसिद्ध गीतकार शिवमोहन सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित पुस्तक  ’लोकमंगल का गीत सर्जक- शिवमोहन सिंह’  का विमोचन हिंदी भवन देहरादून में  किया गया। इस ग्रंथ का संपादन वरिष्ठ साहित्यकार असीम शुक्ल ने किया है। कार्यक्रम  हिंदी-संस्कृत की विदुषी डॉक्टर सुधारानी पांडे पूर्व कुलपति की अध्यक्षता में तथा उद्गार संस्था के सचिव  पवन शर्मा के कुशल संचालन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल रतूड़ी  वरिष्ठ साहित्यकार तथा पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं वर्तमान आयुक्त सेवा का अधिकार आयोग उत्तराखंड तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड तथा पद्मश्री डॉ॰ बी.के.एस. संजय वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रख्यात ऑर्थाेपीडिक सर्जन एवं प्रोफेसर डॉ॰ राम विनय सिंह जी अध्यक्ष हिंदी साहित्य समिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। पुस्तक के संपादक वरिष्ठ साहित्यकार श्री असीम शुक्ल जी का विशेष सान्निध्य रहा। अतिथि गण द्वारा दीप प्रज्वलन तथा कवयित्री श्रीमती महिमा श्री द्वारा सरस्वती वंदना के साथ लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उद्गार संस्था के सचिव श्री पवन शर्मा जी के प्रारंभिक वक्तव्य के बाद श्री असीम शुक्ल जी ने अपने संपादकीय उद्बोधन में कहा कि जितने भी विद्वानों ने शिवमोहन जी के गीत संग्रहों की अपनी वैचारिकता से विवेचना की है उन्होंने गीत के विविध पक्षों, आयामों और काव्य के लक्षणों की कसौटी पर गीत के धर्म पक्ष को दृढ़ता प्रदान की है। श्तन्मे मनरूशिव संकल्पमस्तुश् से संकल्पित शिव सरीखे शिवमोहन जी की कविताएँ सामाजिक संदर्भों में बड़ी प्रासंगिक हैं। वह समाज के अनछुए प्रसंगों को अपनी कल्पना के उड़ान से बहुत दूर तक ले जाने में समर्थ हैं। यह अभिनंदन ग्रंथ हिंदी के प्रबुद्ध पाठकों तथा शोधार्थियों के लिए निश्चित रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।
मुख्य अतिथि अनिल रतूड़ी ने कहा कि  शिवमोहन सिंह ज्ञानी और प्रतिभाशाली साहित्यकार हैं। जिनकी कविताएँ सामाजिक संदर्भों में प्रासंगिक हैं। यह पुस्तक पाठकों के लिए अवश्य उपयोगी सिद्ध होगी। श्रीमती राधा रतूड़ी जी ने कहा कि शिवमोहन जी निरंतर अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। आपकी साहित्यिक यात्रा के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ ।
पद्मश्री डॉक्टर बी. के. एस. संजय ने कहा कि शिव मोहन जी जैसे प्रतिभाशाली साहित्यकार के विषय में लिखा जाना स्वाभाविक और आवश्यक भी है। विद्वान लेखकों समीक्षकों के विचारों से परिपूर्ण आलेखों का संकलन एवं संरक्षण किया जाना एक सराहनीय कार्य है ।
प्रोफेसर डॉ राम विनय सिंह ने कहा कि शिव मोहन सिंह का रचना धर्म अत्यंत संयत, सुव्यवस्थित और सतत् उत्कर्षाभिमुख है । निस्संदेह आपने अपनी रचनाशीलता से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है और नई पीढ़ी को चिंतन के लिए अभिनव मार्ग दिए हैं। अनेक युवा रचनाकार आपके द्वारा प्रशस्त पथ पर अपने सृजन को गति दे रहे हैं।
डॉ सुधारानी पांडे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शिवमोहन सिंह घर परिवार समाज और राष्ट्र के साथ जीवन धर्म निर्वाह करते हुए श्वसुधैव कुटुंबकम्श् की युक्ति को भी सार्थक करने में सफल रहे हैं। नई आशाओं संवेदनाओं संभावनाओं के स्वरों का संधान करने वाले शिवमोहन सिंह नई सदी के कृती साधक शिवमोहन सिंह की साहित्य साधना अविराम गतिमान रहे। आपने अपनी शुभकामनाओं से शिवमोहन सिंह को आशीर्वाद प्रदान किया।
शिव मोहन सिंह ने कहा कि जिन विद्वानों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर मेरी पुस्तकों को पढ़ा और अपने विचारों को लिपिबद्ध किया है उनका मैं  हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ । उनके शब्द मेरे लिए मूल्यवान हैं। यशस्वी संपादक श्री असीम शुक्ल जी तथा उद्गार साहित्यिक एवं सामाजिक मंच के सचिव श्री पवन शर्मा जी के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में देहरादून शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राकेश बलूनी डॉ विद्या सिंह, डॉ॰ मुनीराम सकलानी, के डी शर्मा , हलधर ,श्रीकांत, डॉ उषा झा रेणु, श्रीमती महेश्वरी कनेरी , श्रीमती डॉली डबराल, डॉ॰ क्षमा कौशिक, दर्द गढ़वाली, डॉ सोमेश्वर पांडे,डॉ॰ नीता कुकरेती, श्री हेमवती नंदन कुकरेती, श्रीमती करुणा अथैया, श्रीमती अर्चना झा सरित, शादाब अली,डॉ॰ राजीव पाण्डेय, पवन कुमार सूरज, आनंद सिंह आनंदश् वरिष्ठ    पत्रकार गोपाल सिंघल सहित वरिष्ठ साहित्यकार तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।

फोटो डी 2
मेडिकल स्टोर स्वामी को कुछ युवकों ने लाठी-डंडो से पीटा,मामला दर्ज
हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर स्वामी को कुछ युवकों  लाठी-डंडों से जमकर पीटा और उसे घायल कर मौके से फरार हो गए।.मारपीट की पूरी घटना मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव निवासी आसिफ का सोहलपुर रोड पर पीपल रोड से आगे मेडिकल स्टोर है। बताया गया है कि बीते दिन वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। आरोप है कि देर शाम कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मेडिकल स्टोर में घुसे, इसके बाद उन्होंने उस पर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। वहीं पूरा घटनाक्रम मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।  बताया जा रहा है कि जब मेडिकल स्वामी ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, लोगों को आता देख आरोपी हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वाले आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

फोटो डी 5
खुलासाः थिनर के डिब्बो को पीटने पर हुआ था धमाका, आरोपी शौकिन गिरफ्तार
गोदाम से बिना लाइसेंस की आतिशबाजी की सामग्री भी बरामद
हरिद्वार। गोदाम में हुए धमाके का खुलासा करते हुए पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह विस्फोट थिनर के डिब्बो को कबाड़ी द्वारा पीटे जाने पर हुआ था वहीं पुलिस को गोदाम से अवैध आतिशबाजी की विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।  पुलिस ने इस घटनाक्रम के आरोपी शौकिन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि बीते रोज थाना पथरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनपुरा में दोपहर के समय शौकीन पुत्र मूर्तजा निवासी ग्राम धनपुरा, पथरी के सेटरिंग गोदाम में ब्लास्ट हुआ था। जिसमें गोदाम मालिक व कबाड़ी घायल हो गये थे। मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि गोदाम में कार्य कर रहे दो व्यक्ति दिलशाद पुत्र मेहबूब, निवासी ग्राम धनपुरा और मुस्तफा पुत्र आलम,निवासी गुर्जर बस्ती, थाना पथरी विस्फोट के कारण घायल हो गए हैं। उन्हें स्थानीय नागरिकों की सहायता से क्लासिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पुलिस द्वारा घटनास्थल पर की गई पूछताछ में यह पता चला कि गोदाम स्वामी शौकीन द्वारा अपने शटरिंग गोदाम में थिनर व पेट्रोल के पुराने कनस्तर कबाड़ी दिलशाद को बेचे जा रहे थे। जब दिलशाद उन डिब्बों को ठोक-पीट रहा था, तभी एक डिब्बा फट गया जिससे ब्लास्ट हुआ। मौके से थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ के डिब्बे बरामद हुए मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में एफएसएल एवं बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया गया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान जब शौकीन से गहन पूछताछ की गई, तो उसके सेटरिंग गोदाम के पिछले हिस्से से आतिशबाजी सामग्री बरामद हुई।
गोदाम परिसर में बिना लाइसेंस के पटाखा निर्माण में प्रयुक्त आतिशबाजी सामग्री का संग्रहण एवं लापरवाहीपूर्ण कार्य करने से, जिसके कारण दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए इस आधार पर पुलिस ने गोदाम स्वामी शौकीन पुत्र मूर्तजा को धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम एवं धारा 125/288 बीएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

देर रात ट्रेन से कटकर नर हाथी की मौत
हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के लालकुआं- बरेली रेल मार्ग पर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथी की मौत के कारणों की पड़ताल कर रही है। हाथी के ट्रेन से कटकर मौत के बाद वन विभाग और रेलवे प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर घटना हुई है, वह हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है और पूर्व में भी इस घटनास्थल पर ट्रेन की कटने से कई हाथियों की मौत हो चुकी है।
यहां यह नर हाथी जंगल से निकलकर रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इसी दौरान हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना सोमवार रात करीब 11 के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाथी उछलकर रेलवे ट्रैक के किनारे एक घर के पास जाकर गिर गया।
एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि विभाग की जांच में सामने आया है कि आगरा फोर्ट ट्रेन से कटकर हाथी की मौत हुई है। जिस क्षेत्र में घटना हुई है, वहां पर आवागमन के लिए ट्रेनों की स्पीड निर्धारित की गई है। हादसे के दौरान ट्रेन की स्पीड की जांच की जा रही है। ट्रेन के चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।

फोटो डी 1
खड़े वाहन में शव मिलने से सनसनी
देहरादून। बदरीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा के पास खड़े वाहन में एक शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।  वाहन का नंबर दिल्ली का बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी चार दिन से यहां खड़ी थी। रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा सूचित किया गया कि नरकोटा सड़क पर एक लाल रंग की कार में शव है। सूचना पर कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।  पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने बताया कि पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के लिए घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी सहित आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *