In the Pratham Press Maha Kumbh, the sacrifice made by more than 350 journalists while serving the nation during the Corona period is to be made successful.

 प्रथम प्रेस महा कुम्भ मे 350 से ज्यादा पत्रकारों का कोरोंना काल में राष्ट्र की सेवा करते दिया बलिदान को सफल बनाना है

350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोंना काल में राष्ट्र की सेवा करते अपना बलिदान दिया है।उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को सरकारें कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देगी पर पत्रकार अछूत समझे जाने वाले चौथा स्तम्भ को कुछ नहीं मिला है उनके परिवार बेसहारा छोड़ दिया है।  

हमने 30 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय धरना प्रदर्शन मोन व्रत अपने आवास लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी Garhwal उत्तराखंड में किया, उस खबर को देहरादून से प्रकाशित होने वाले “पहाड़ों की गूँज ” राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था।देश के युवा वैज्ञानिक डॉ shailendra kumar Birani ने सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाने का कार्य किया ।ख़बर का संज्ञान मा o सुप्रीम कोर्ट ने लिया है और 23 नवंबर 2022 को सरकार को भेज दिया ।उस पर राष्ट्रपति जी को निर्णय लेना है साल भर से ज्यादा होगया है कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 9दिसम्बर 2021 में  अमेरिका के राष्ट्रपति बाउडन द्वारा बुलाए गए 110 राष्ट्रों के  वर्चुअल सम्मेलन में उनके समक्ष पत्रकारों को और अधिक मजबूत करने के लिए अपनी सरकार का  सच का  प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है  ।उस सच को प्रधानमंत्री जी  इस  महान सम्मेलन के आयोजन में भाग लेने वाले लोगों का  प्रस्ताव अवश्य  स्वीकार कर  शीघ्र लागू करने का काम दुनिया के110 सामने देश को सच बताने का बचन  पूरा करने का  काम  करेंगे ।

गत7 जून 2023 से गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन मोन व्रत लेते हुए प्रेस को संवैधानिक अधिकार के लिए लंबित कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।

 देश में लाखों अखबार तो रोज 16 ,36 पेज के खबरों से अटे पढ़ें रहते हैं। हम ने अपने को इतना कायर बना दिया है कि हम इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को बलिदान करते हुए देख सकते हैं और अपने आने वाली पीढ़ी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकार मांगने पर न्यूज कुछ भी नहीं प्रकाशित करते हैं । देश में पत्रकारिता करनेवाले ने मारी हुई शिकार को खाने की आदत पैदा करा दिया है। देश में कितने बड़े पैमाने पर कलमकार स्वयं साजिश के शिकार होने जा रहे हैं । इसका प्रमाण दिखाई दे रहा है कि हमारे द्वारा देश युवा वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार Birani ने जिस प्रकार पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार देने के कार्य को सुप्रीम कोर्ट तक पहुचाने के लिए जुनून पैदा करते हुए बढ़ाने का अभूतपूर्व कार्य किया है।ख़बर को प्रकाशित करने के लिए सांप सूँघ गया है।जबकि हमारे साथी 2,3 कालम न्यूज अखबारों के पेट भरने के लिए लिख डालते हैं।यहीं से अपने लिए एवं लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ की शाख का क्रम गिरता जा रहा है ।आज अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं के लिए जुनून पैदा करने की जरूरत है।आज देश, प्रदेश में होता कुछ और है मीडिया दिखाता कुछ और है अभी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की की सुरंग में 12 नवंबर से मजदूरों को निकालने में अछा कार्य किया गया परंतु मजदूरों की अपने घर बाते हो रही थी पर दिखाया गया कि ट्यूब से संपर्क किया गया है, मजदूरों के मुह पर बाहर आने के बाद कोई चेहरा पर शिकन नहीं थी पर अरबों रुपये की राशि भेंट सुरंग से निकाल कर लाने के परिदृश्य पर खर्चा गरीब जनता के टैक्स का हुआ। इस तरह के कार्यक्रम के खर्चा आपको संवैधानिक अधिकार मिलने के बाद कम कर सकते हैं ।

“ पत्रकारिता क, प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संसद में कहा था कि

हम रहे ना रहे लोकतंत्र हमारा अमर रहे ” तब हम निवेदन करना चाहते हैं कि इस अभूतपूर्व कार्य को सम्पन्न करने के लिए स्वधर्म के पालन करने वाले लोगों का जीवन स्तर ठीक से पोषण होने के साथ सथlpl पकी खोई हुई प्रतिष्ठित छवि को उभारने के लिए उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन के pदेहरादून द्वारा o6 जनवरी 2024 को प्रेस महा कुम्भ देव भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार पंत द्वीप में संपन्न कराने का प्रयास किया जारहा है। प्रेस समागम के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की शुभकामनाएं के साथ साथ l8l8ll8८ll8ll8llll8890l8

महा कुम्भ को सफ़ल बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ मंदिर के पूज्य रावल HHSS श्रीमान ईश्वरी प्रसाद नंबूरी जी ने शुभकामनाएं दी हैं। देखें

🌹🙏🌹लाईक और शेयर कीजिएगा

https://fb.watch/oqBky6spOj/?mibextid=I6gGtw

06 जनवरी 2024 को दिन आपके भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन (W.F.)के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन की ओर से किया जा रहा है । बाकी रहने, 6000 लोगों के लिए बैठने के लिए पंडाल, अखबारों की प्रदर्शनी हाल, आजादी से अब तक देश के विकास में प्रेस की भूमिका, साउंड एलईडी की व्यवस्था पत्रकारों की ओर से होनी है । सम्मानित साथियों 


इस ख़बर को अपने पेपर में स्थान देने की कृपा करें।जीतमणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महाकुंभ हरिद्वार अबतक के किये गये पुण्य कर्म की फोटोग्राफी      

🌹🙏🌹350 से ज्यादा पत्रकारों की आत्मा शांति के लिए हरिद्वार में श्राद्ध वस्त्र सया दान करते हुए जीत मणि पैन्यूली लाईक और शेयर कीजिएगा कुम्भ में बढ़चढ़कर सहयोग कीजिएगा

https://fb.watch/oqTejKYJT7/?mibextid=6aamW6

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *