संयोजक पैन्यूली ने देहरादून विधानसभा परिसर में 26 फरवरी शिवरात्रि पर देश के प्रथम प्रेस कांफ्रेंस में आने अपील की है

संयोजक पैन्यूली ने  देहरादून विधानसभा परिसर में 26 फरवरी शिवरात्रि पर  देश के प्रथम  प्रेस कांफ्रेंस में आने अपील की है

अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन परिवार की ओर से हार्दिक धन्यावाद स्वीकार कीजिए ! जीत मणि पैन्यूली  अध्यक्ष अखिल भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन एव संयोजक  अखिल भारतीय प्रेस सम्मेलन  प्रयाग राज ने  दिनांक 19 फरवरी 2025 को

*देहरादून विधानसभा के बाहर प्रदेश एवं देश के प्रतिष्ठित tv चैनल,पोर्टल एवं  पेपर के साथियों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए 26 फरवरी 2025 को सेक्टर 22 पानी की टंकी के समाने कुम्भ मेला थाना से पहले  परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ महाराज जी की जय ,उनके  शिविर में आने का निमंत्रण पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय समाचार पत्र एवं स्वयं मीडिया के समक्ष रूबरू होकर अनुरोध किया!

पत्रकारों को महराज जी के श्रीमुख से दिए गए  शुभकामनाएं  का संदेश का वीडियों सभी पत्रकारों ने  सुना 

और इसे भारतीय इतिहास में पत्रकारों के हित के लिये अभिनव कार्य बताया है

य़ह योगदान  मील का पत्थर है!

आप -अपनी उपस्थित सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रयाग में रहने के लिए अपने को सौभाग्यशाली मान रहे हैं! इस पर पत्रकारों का कहना है कि आपने सोशल मीडिया को बढ़ाने के लिए जो काम 2013- 2014 में स्वयं के तन मन और धन लगा कर किया वह उत्तराखंड के पत्रकारों के लिए आदर्श का कार्य अपने आप काम कराने की जानकारी होने के चलते लग्न से पूरा कर सबको सम्मान से रोज गार मेल से दिला रहे है!अंधा गुड़ को मीठा हो कहता है,वरिष्ट पत्रकार विनोद बहुगुणा, अरुण शर्मा ,चंद्रप्रकाश,शबनम चौहान, सोनिया ,वंदना रावत ,अनिलपैन्यूली जी ने कहा कि सभी प्रदेश, देश के साथी को विश्वास के साथ कहते हैं कि अपने संगठनों में बने रहे,इस यज्ञ में शामिल होने के लिए अवश्य आये!पत्रकारों का हित अवश्य माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से होगा! आपका सहयोग रहा तो पैन्यूली आपको विज्ञापन आज की भांति घर में ही भिजवाने के लिए सम्मान देने के लिए अपनी ऊर्जा की शक्ति आजादी के बाद पत्रकारों के अभिनव कार्य कर रहे हैं ! प्रेस कांफ्रेंस के उत्तराखंड के सम्मानित 18 विधायकों ने अब तक 26 फरवरी को प्रयाग राज में अखिल भारतीय प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं* ।

*आप अपने और से आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए G-PAY 9456334283 पर भेजे

सेक्टर 22 कुम्भ मेला पुलिस थाने से पहले पानी की टंकी के सामने बैनर लगे हुए हैं परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ महाराज जी शिविर में रुकना है महाकुंभ प्रभारी स्वामी श्री मुकुंदा नंद ब्रह्मचारी के प्रबंधन में प्रेस सम्मेलन करने के लिए रहने खाने की व्यवस्था की गयी है! यहीं पर श्री महेंद्र त्रिपाठी चेन्नई निवासी जिनका मोबाइल n0 9326809650 व्यवस्था देख रहे हैं ,और हरिद्वार उत्तराखंड से  पहाड़ों की गूँज के सम्वाददाता  श्री  पुरुषोत्तम  खौलता  मोबाइल  no +91 97201 64519  से  कुछ  जानकारी  ले सकते हैं, उनसे आप सम्पर्क कर सकते हैं!

और असुविधा होने पर मेला

  में कार्यरत पुलिस से मदद मांगने के लिए  निम्न  नंबरों पर  बात करते हुए जानकारी प्राप्त कीजिये!* पत्रकार एकता जिंदाबाद,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कोटि कोटि आधार  उनके द्वारा  सुप्रीम कोर्ट के फैसले लेने के बाद  जे बाईडन अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित वर्चुअल 110 राष्ट्रों के  सम्मेलन में  देश का सच सामने कहा है कि  देश के पत्रकारों को  मजबूत करने के लिए और अधिकार देना चाहते हैं! सभी अधिकार जो पत्रकारों को दिया गया है  वहीं अब  प्रेस को संवैधानिक अधिकार  देना है  इसके लिए  माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय समाचार पत्र की खबर का संज्ञान लेते हुए  निर्णय 23 नवंबर 2021 को  सरकार को  लागू करने के लिए  भेज  दिया है  उसे  लागू करने के बाद देश के प्रधानमंत्री  जी  द्वारा बोला गया सच  से  देश की  प्रतिष्ठा  बढ़ेगी  वहीं  पत्रकारों का उत्पीड़न  रुकेगा !और  लोकतंत्र मजबूत किया जा सकता है!

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *