सद्धार्थ अग्रवाल बने दोबारा भाजपा  महानगर अध्यक्ष जानिए सभी समाचार

सद्धार्थ अग्रवाल बने दोबारा भाजपा  महानगर अध्यक्ष जानिए सभी समाचार
Siddharth Aggarwal becomes BJP metropolitan president again, know all the news
सद्धार्थ अग्रवाल बने दोबारा भाजपा  महानगर अध्यक्ष

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड संगठन पर्व के अंतर्गत अपने सभी 18 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की है। महानगर देहरादून में जिला चुनाव अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी के द्वारा महानगर अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को पुनः महानगर का अध्यक्ष घोषित किया गया। महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का धन्यवाद किया।
इसके अलावा  मंच पर उपस्थित उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी प्रदेश चुनाव अधिकारी विधायक खजानदास विधायक विनोद चमोली उमेश शर्मा सवित कपूर पूर्व मेयर सुनील उनियाल सहित मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों समेत जनता व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
उमेश अग्रवाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर पुनः विचार कर यह जिम्मेदारी सौंपी है, मैं पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों से भी अधिक जोश के साथ संगठन की पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा करूंगा। मैं अपने महानगर के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष का भी धन्यवाद देता हूं कि आपके द्वारा अपना अमूल्य वोट देकर आप लोगों ने मुझे पुनः सेवा करने का मौका दिया है। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सेवक बनकर बताए गए दिशा निर्देश अनुसार संगठन को आगे बढ़ते हुए राष्ट्र प्रथम द्वितीय संगठन अंतिम स्वयं के मंत्र को आगे बढ़ने का काम करूंगा। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, अजीत चौधरी, डॉ आदित्य राजकुमार, राजेंद्र ढिल्लों, सुनील शर्मा, संध्या थापा, बबीता सहोत्रा, संतोष सेमवाल, विजेंद्र थपलियाल, सुरेंद्र राणा, हरीश डोरा, संदीप मुखर्जी, गोविंद मोहन, देवेंद्र पाल, राजेश कंबोज, विनोद शर्मा, मोहित शर्मा, उमा नरेश, प्रदीप कुमार, अक्षर जैन, विपिन खंडूरी, आशीष शर्मा, शाकूल उनियाल, मनीष पाल, बलदेव नेगी, कमली भट्ट, अर्चना बागड़ी, सुषमा, कमलेश रमन, यासमीन आलम, देवेंद्र बिष्ट, पारस गोयल, तरुण जैन आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित रहे।आगे  पढ़ें 
 युवक को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार


हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र जजी कोर्ट के सामने युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में  पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है।  फायरिंग मामले में गंभीर रूप से घायल हनी प्रजापति की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने उसको एम्स ऋषिकेश भेजा है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपी की धर पकड़ के लिए टीम गठित की। पुलिस की टीम ने मुखानी थाना के बासनी क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के जांच पड़ताल और आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि गोली मारने वाला मुख्य आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके ऊपर हल्द्वानी कोतवाली में हत्या का प्रयास, बलवा, छेड़छाड़ सहित 16 मामले पंजीकृत है।
एसएससी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया गोली मारने वाला आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली की पत्नी पिछले महीने हुए नगर निगम चुनाव में पार्षद पद की प्रत्याशी के लिए खड़ी हुई थी। चुनाव के दौरान हनी प्रजापति से आरोपी का विवाद भी हुआ। इसके बाद से आरोपी सुमित बिष्ट हनी प्रजापति को मारने का प्लान बना रहा था। रविवार रात जजी कोर्ट के सामने हनी प्रजापति के सिर में गोली मार दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे कब्जे से 32 बोर का एक अवैध तमंचा और फायरिंग के दौरान प्रयोग की गई कार भी बरामद की।
इसके अलावा पूरे घटना में दो अन्य लोगों का भी नाम भी सामने आ रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना में अगर उनका भी नाम शामिल होना पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपी सुमित बिष्ट के ऊपर हल्द्वानी कोतवाली में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। आगे पढ़ें 
पैसों के लालच में की थी बुजुर्ग की हत्या, मामा-भांजा गिरफ्तार
देहरादून। पैसों के लालच में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, चार लाख रूपये व अन्य सामान बरामद कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि संजय कुमार निवासी रामनगर लखनऊ ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके चाचा जगदीश निवासी सरस्वती पुरम नथुवावाला ढांग रायपुर जो नत्थुवाला ढांग में किराये पर रहते थे। एक फरवरी से लापता है तथा उनका मोबाइल बन्द आ रहा था तथा उनके सम्बन्ध में मकान मालिक से जानकारी करने पर उसके द्वारा उनके 2-3 दिन से घर वापस न आने की जानकारी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि गुमशुदा जगदीश मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले थे और देहरादून में खनन विभाग में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे। गुमशुदा के मोबाइल नम्बर व बैंक खातों की जांच की जांच करने पर गुमशुदा के पीएनबी बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से लगातार एक अन्य बैंक खाते में ट्राजेक्शन का होना पाया गया। जिस पर उक्त खातों की जानकारी करने पर उक्त खाते का मोहित नाम के व्यक्ति के नाम पर होना प्रकाश में आया तथा उक्त खाते को कुछ समय पूर्व ही खुलवाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई साथ ही गुमशुदा के परिचितों से जानकारी में गुमशुदा के द्वारा की पैड वाला फोन इस्तेमाल करने तथा उन्हें आनलाइन बैकिंग के सम्बन्ध में जानकारी न होना प्रकाश में आया। पुलिस ने प्रकाश में आये संदिग्ध खाताधारक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उक्त संदिग्ध खाताधारक मोहित त्यागी को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने मामा प्रवीन कुमार के साथ मिलकर गुमशुदा बुजुर्ग जगदीश की हत्या कर शव को देवबंद की नहर में फेंकना स्वीकार किया गया। मोहित की निशानदेही पर पुलिस द्वारा उसके कब्जे से मृतक का सिम कार्ड, मृतक के खाते का साढे तीन लाख रूपये का 1 चौक, 3 लाख रूपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक सैन्ट्रो कार बरामद की गयी। घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये दूसरे प्रवीण त्यागी को नूरपुर देवबन्द से गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर उसके घर से 1 लाख 80 हजार रूपये नगद तथा मृतक जगदीश के पीएनबी बैंक की 5 लाख रूपये की एक एफडी बरामद की गयी। पूछताछ में मोहित त्यागी द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से देवबन्द सहारनपुर का रहने वाला है तथा वर्तमान में पुष्प विहार गुजरोंवाली चौक, थाना रायपुर देहरादून में किराये पर रह रहा है तथा रायपुर से गुजरोंवाली क्षेत्र में ई रिक्शा चलाने का कार्य करता है। उसकी मुलाकात 4 वर्ष पूर्व मृतक जगदीश से गुजरोवाला चौक पर हुई थी। मृतक से आपसी बातचीत के दौरान उसको मृतक जगदीश के अविवाहित होने तथा उनके आगे पीछे किसी के न होने की जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही मृतक का अपने रिश्तेदारों से भी ज्यादा सम्पर्क न होना उसके संज्ञान में आया। मृतक जगदीश को मुँह का कैंसर था, जिस कारण वो हमेशा अपने मुंह पर मास्क लगाकर रखते थे। मोहित ने जगदीश के खाते से पैसे निकालने की योजना बनाई तथा योजना में सहारनपुर के रहने वाले अपने मामा प्रवीण त्यागी को काफी पैसा मिलने का लालच देते हुए शामिल कर लिया। योजना के मुताबिक मोहित द्वारा मृतक जगदीश को देवबंद में कैंसर के एक अच्छे डाक्टर के होने तथा उसके इलाज से उनकी बीमारी को जड से खतम होने के बारे में बताते हुए उन्हें सहारनपुर चलने के लिये राजी किया गया। देवबंद में उनके द्वारा मृतक जगदीश की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा मृतक के शव को अपनी कार की डिग्गी में डालकर देवबंद की नहर में फेंक दिया गया। जिसके बाद उन्होंने मृतक के यूपीआई कोड के माध्यम से बैंक से 13 लाख रूपये निकाले थे।

आगे पढ़ें 

38 जवानों को मैन ऑफ द मंथ के सम्मान से किया सम्मानित
आग लगने की घटना पर लोगों को सकुशल बचाने पर 3 आमजन भी हुए सम्मानित
हरिद्वार। जनपद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कप्तान द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों के खुलासे में अहम भूमिका निभाने एवं पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने पर विभिन्न थानों और शाखाओं से मैन ऑफ द मंथ हेतु चयनित कुल 38 जवानों को तालियों की गडगडाहट के बीच सम्मानित किया गया। तत्पश्चात एसएसपी हरिद्वार द्वारा पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र स्थित घर पर आग लगने की घटना पर आग से झुलसने के बावजूद पीड़ित परिवार के सदस्यों को सकुशल बाहर निकालने पर स्थानीय निवासी देशबंधु गुप्ता, शहजाद एवं शाहनवाज को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित करते हुए उनके साहसिक कार्य की प्रशंसा की गई।
इस दौरान एसएसपी द्वारा सभी जवानों की वर्क परफॉर्मेंश की प्रशंसा करते हुए अभिभावक का नजरिया दिखाया तथा जवानों को अपना और अपने परिजनों की सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी। एसएसपी डोबाल द्वारा अच्छी सेहत पर अपने विचार रखते हुए स्पष्ट किया कि तनकृमन स्वस्थ होने पर ही आप जनसेवा और अपराध को रोकने के प्रयासों में अपना सौ फीसदी दे सकते हैं। सम्मानित होने वाले जवानों में कोतवाली नगर से हे.कार्त्राजेश रावत, थाना श्यामपुर से उ.नि. विक्रम बिष्ट, अ.उ.नि. रणजीत सिंह चौहान, हे.का. प्रमोद कुमार, का. अनिल रावत, का. चालक मोहन सिंह रावत, थाना कनखल से हे.का. मुन्ना नेगी, कोतवाली ज्वालापुर से उ.नि. देवेन्द्र तोमर, थाना बहादराबाद से हे.कानि. देशराज सिंह, कानि. बलवन्त सिंह, कोतवाली रानीपुर से व.उ.नि. मनोहर सिंह रावत, उ.नि. विकास रावत, थाना सिडकुल से म.का. निधि, कोतवाली रुड़की से का. लईक, कोतवाली गंगनहर से का. चेतन, थाना कलियर से सीक्यूएम सलीम अहमद, कोतवाली मंगलौर से उ.नि. नीरज रावत, थाना भगवानपुर से का. राहुल कुमार, थाना झबरेड़ा से का. विपिन कुमार, कोतवाली लक्सर से का. अमित रावत, थाना पथरी से उ.नि. रोहित कुमार, थाना खानपुर से म.का. रीतू, थाना बुग्गावाला से का. विक्रम, सीओ सिटी कार्यालय का. बलवंत सिंह, एसपी देहात कार्यालय से हो.गा. रामपाल सिंह, पीआरओ कार्यालय से का. गिरीश चन्द्र सती, यातायात रुड़की से का. नवीन कुमार, यातायात हरिद्वार उ.नि. मोहित रौथाण, सीपीयू हरिद्वार से उ.नि. सोहन सिंह, दूरसंचार से का. भरत, सीआईयू हरिद्वार से का. उमेश कुमार, का. नरेन्द्र सिंह, सीआईयू रुड़की हे.का. चमन सिंह , साइबर सेल हे.का. विरेन्द्र पंवार, पीएसी का. विनोद सिंह, पुलिस लाइन का. सुरेश कुमार, एएनटीएफ से हे.का. सुनील, फायर सर्विस से एलएफएम नजाकत अली, साहसिक कार्य के लिए सम्मानित वाले आमजन में देशबंधु गुप्ता, शहजाद व शाहनवाज शामिल रहे।

आगे पढ़ें 

भाजपा संगठन में फेरबदल शुरू, 18 जिला अध्यक्ष घोषित
इसी माह भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की उम्मीद
देहरादून। भाजपा ने प्रदेश के संगठन में बदलाव शुरू कर दिया है। भाजपा ने सोमवार को 18 जिलाध्यक्षों के नाम की सूची जारी कर दी है।
भाजपा का नेतृत्व लंबे समय से संगठन में बदलाव की तैयारियों में जुटा हुआ था। 2027 की चुनावी तैयारियों में जुटी भाजपा ने सोमवार को 18 जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में आधे से अधिक पूर्व जिलाध्यक्षों को फिर से रिपीट किया गया है। वहीं कुछ को बदला गया है। लंबे समय तक चली चुनावी कवायद के बाद अब फाइनल सूची जारी कर दी गई है जिसमें देहरादून महानगर अध्यक्ष के पद पर सिद्धार्थ अग्रवाल तथा पछुआ दून का जिला अध्यक्ष मीता सिंह व परवादून का जिला अध्यक्ष का कार्य भार राजेंद्र तड़ियाल को सौंपा गया है।
बीते दो विधानसभा चुनाव में जीतकर सत्ता पर काबिज रहने वाली भाजपा को 2027 की चुनावी तैयारियों का पूरी तरह से एहसास है। यही कारण है कि वह अभी से चुनावी तैयारियों में जुट चुकी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि मजबूत संगठन के दम पर वह तीसरी बार चुनाव जीत सकती है। इसलिए सांगठनिक मजबूती भाजपा की पहली प्राथमिकता है। चुनावों में जिला अध्यक्षों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहती है इसलिए चुनाव से 2 साल पहले ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है।
उधर अपना कार्यकाल पूरा कर चुके भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ के स्थान पर नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाना भी इसी माह संभव है। आज जो जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है उसमे देहरादून महानगर अध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ अग्रवाल रिपीट किये गये है। वहीं मीता सिंह पछुवादून की जिलाध्यक्ष बनायी गयी है। नैनीताल में प्रताप सिंह बिष्ट को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चंपावत में गोविंद सामंत को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। परवादून जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजेन्द्र तडियाल को सौंपी गयी है। कोटद्वार में राज गौरव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उत्तरकाशी मेें नागेन्द्र चौहान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो पहले जिला महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पिथौरागढ़ में गिरीश जोशी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अल्मोड़ा में महेश नयाल को जिलाध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया है। बागेश्वर में बंसती देवी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। टिहरी में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी उदय रावत को सौंपी गयी है। पौड़ी में कमल किशोर रावत व रूद्रप्रयाग में भारत भूषण भट्ट को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। चमोली में राजपाल बर्थवाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। रूद्रपुर में कमल जिंदल व रूड़की में डा. मधू सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। काशीपुर में जिलाध्यक्ष मनोज पाल को बनाया गया है। आगे पढ़ें 

क्रिकेट ट्राफी में सटृा लगाने वाले ; गिरफ्तार


हरिद्वार। क्रिकेट ट्राफी के फाइनल मैच में जीत हार का ऑनलाइन सटृा लगा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लैपटॉप,मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को क्रिकेट ट्राफी का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में सटृे का खेल भी सटृेबाजों ने खेला। जिसमें रुड़की में भी तीन आरोपी पकड़े गए। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सटृे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में क्षेत्र में सटृेबाजी की मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करने हेतु टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानो से तीन व्यक्तियों को सटृेबाजी में गिरफ्तार किया है। जिनमे दो आरोपी ट्राफी में सटृेबाजी कर रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटाप मय चार्जर, 1 टैब मय चार्जर, 10 मोबाइल फोन, दो सटृा डायरी, एक पैन, एक कैलकुलेटर, सटृे से प्राप्त धनराशि नगदी 4460 चार हजार चार सौ साठ रुपये व एक वाहन बरामद किया। इसके अतिरिक्त दूसरी टीम के द्वारा सब्जी मण्डी ढाल के पास एक आरोपी श्रीकान्त पुत्र स्व. पृथ्वी निवासी वेला गदायन पटटी थाना मधुवन जिला मऊ उत्तर प्रदेश हाल निवासी नेहरू स्टेडियम को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से सटृा डायरी नुमा कापी, एक पेन व नगदी 5270 रुपए बरामद किया। इस क्रिकेट  ट्राफी में आनलाइन सट्टा लगाने वालों के नाम रिशु त्यागी पुत्र अनिल त्यागी निवासी गुरुद्वारा रोड़ थाना कुतुबशेर सहारनपुर व निखिल गर्ग पुत्र नीरज गर्ग निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार बताये जा रहे है। आगे पढ़ें आतिशबाजी का सामान तैयार करने वाले घर में धमाका, एक गम्भीर
हरिद्वार। ज्वालापुर के लोधामंडी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक घर में भयानक धमाका होने से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना तेज था कि घर के कमरे की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे वहां मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहंा से उसे एम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार लोधामंडी क्षेत्र में पटाखे और आतिशबाजी का काम करने वाले कई परिवार रहते हैं। धमाका घर में जमा किए गए बारूद में हुआ, जिससे बड़ा हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी और जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा की घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गयी। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सभी एंगल से इस घटना की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट अवैध रूप से रखे गए पटाखों और बारूद के कारण हुआ है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। अगर किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 आगे पढ़ें 
स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने उत्तराखंड को दिलाया गोल्ड मेडल


पिथौरागढ़। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में चल रहे पांचवें चरण के खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
आज यहां जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में चल रहे पांचवें चरण के खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसकी सूचना मिलते ही उत्तराखंड में खुशी की लहर व्याप्त है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के गूंजी गांव की बेटी स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण पदक हासिल कर उत्तराखंड का मान सम्मान बढ़ाया है। गुलमर्ग में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेजबान जम्मू कश्मीर सहित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, लद्दाख, महाराष्ट्र, भारतीय सेना, आईटीबीपी सहित अन्य राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। इवेंट्स में ही उत्तराखंड राज्य के लिए वादिये कश्मीर से अच्छी खबर आई है। दरअसल, आज सुबह सबसे पहले हुए स्की पर्वतारोहण इवेंट में महिला वर्ग में उत्तराखंड की अंतराष्ट्रीय स्की माउंटेनियर एथलीट स्नो गर्ल के नाम से मशहूर मेनका गुंज्याल ने एक बार फिर से गुलमर्ग की बर्फीली वादियों में पहाड़ का लोहा मनवाते हुए स्प्रिंट स्पर्धा का महिला वर्ग का गोल्ड मेडल जीतकर जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आज पहले दिन उत्तराखंड के नाम एक स्वर्ण पदक आने के कारण अन्य एथलीटों से भी तमगे की बड़ी उम्मीदें है। एडवेंचर एसोसिएशन ऑफ जोशीमठ के अध्यक्ष और अंतराष्ट्रीय स्कियर विवेक पंवार ने भी सीमांत पहाड़ नेशनल विंटर गेम्स में प्रतिभाग कर रही प्रतिभाओं से उत्तराखंड को बहुत उम्मीदें है। स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर नई उम्मीदें जगा दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाने वाली मेनका गुंज्याल की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड में खुशी का माहौल है। इससे पूर्व भी स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर चुकी है। खासतौर पर पिथौरागढ़ जनपद के लिए यहां एक बड़ी उपलब्धि है। सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के निदेशक जगत मर्ताेलिया का कहना है कि स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल ने धारचूला तथा मुनस्यारी विकासखंड के विभिन्न विघालयों में विघार्थियों के कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में भाग लिया था। मेनका आज भी अपनी माटी से जुड़ी हुई है। यह प्रेरणा अन्य प्रतिभाओं को भी लेनी चाहिए।गंगा में एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी
 देहरादून। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जलाशय से एक महिला और पुरुष का शव बरामद किया है। दोनों शवों की शिनाख्त होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हे उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
ऋषिकेश बैराज जलाशय में युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने जलाशय से दोनों शवों को निकाला। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम बैराज जलाशय पहुंची। जहां एक के बाद एक दो शवों को एसडीआरएफ की टीम ने जलाशय से बाहर निकाला।
जिनमें एक महिला और एक पुरुष का शव शामिल था। लक्ष्मण झूला थाने के एएसआई भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान 28 वर्षीय रोहित पंवार, निवासी स्वीत गांव पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। जबकि महिला की पहचान 28 वर्षीय नीमा देवी निवासी हिंडोलाखाल देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। रोहित दिल्ली की एक कंपनी का कर्मचारी था, जो एक मार्च को ऋषिकेश पहुंचा और फिर उसका मोबाइल बंद हो गया।
घर नहीं पहुंचने पर दिल्ली में रोहित की गुमशुदगी दर्ज की गई। रोहित गंगा में कैसे पहुंचा पुलिस इसकी जांच कर रही है। हिंडोलाखाल के थाना प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने बताया कि नीमा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी दर्ज है। जांच में पता चला था कि नीमा देवप्रयाग संगम पर नहाने के दौरान गंगा में बही है। जिसकी तलाश की जा रही थी।

 पार्टी आलाकमान का सिगनल मिलने पर होगा मंत्रीमंडल विस्तारःदुष्यंत गौतम
देहरादून। उत्तराखंड में एक ओर कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं तो वहीं अब तक मंत्री पद नहीं पा सके नेताओं में उम्मीद की किरण जागी है। सोमवार को उत्तराखंड  भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम प्रदेश के दौरे पर आए हैं.।आते ही वो ताबड़तोड़ बैठकें ले रहे हैैं
 अपने दौरे के तह ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी बात की.। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि .यह संसदीय बोर्ड का मामला है। वे इस पर फैसला करेंगे। एक बार जब वे इसे मंजूरी दे देंगे, तो इसका विस्तार किया जाएगा।
सोमवार को ऋषिकेश में संगठन पर्व के अन्तर्गत श्री राजेन्द्र तड़या को सर्वसम्मति से भाजपा ऋषिकेश जिलाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।उत्तराखंड बीजपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ऋषिकेश में बीजेपी की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन आत्मक जनपद ऋषिकेश के लिए डोईवाला निवासी राजेंद्र तड़ियाल को जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वेडिंग प्वाइंट में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *