लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को मिला आत्मनिर्भर बनने का अवसर
देहरादून। लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को मिला स्वरोजगार का प्रशिक्षण ,
उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘लखपति दीदी’ योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड रायपुर, जनपद देहरादून में 11 एवं 12 मार्च को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उनकी आय में वृद्धि करना है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 250 महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें पारंपरिक एपण आर्ट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सॉफ्ट टॉय बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों से उत्पाद तैयार किए और इस पहल की सराहना करते हुए सरकार से अनुरोध किया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को ग्राम पंचायत स्तर तक भी ले जाया जाए और उनकी अवधि बढ़ाई जाए।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर वंदना शर्मा (आईआईएफटी, मुंबई) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी किसी भी प्रकार की सहायता और सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) देहरादून की पहल पर, परियोजना निदेशक (पीडी) डीआरडीए और बीडीओ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आगे पढ़ें
माननीय पत्रकार साथियों से अपील करते हैं कि देश कानून से चलता है देश में 250 पत्रकार संघठन है स्वo राघवेन्द्र वाजपेई की मौत पर सब चुप है ? एसे कई पत्रकार हुए हैं जिन्होंने सत्या को उजागर कर यातना सही, अपनी बलि दी है इनका बलिदान से चौथे स्तंभ मजबूत करने के लिए बेकार नहीं जाएगा,
÷शौक संदेश ÷
पत्रकार स्वर्गीय श्री राघवेन्द्र बाजपेयी सीतापुर की मौत पर जीतमणि पैन्यूली संपादक *पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र,अध्यक्ष अखिर भारतीय वेब पोर्टल एसोसिएशन एवं संयोजक “प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिलाने” के लिए 26 फरवरी 2025 को संपन्न हुए अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन प्रयाग राज (स्थान सेक्टर 22 शिविर, ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती 1008 महाराज जी) माननीय mukundanand गिरी प्रभारी
ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती 1008 महाराज जी सम्मेलन की शुभ कामनाएँ देते हुए
प्रभारी
( प्रोफेसर अमर नाथ रेडी मुजमदार केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन की शुभ कामनाएँ देते हुए )
असहनीय दुख प्रकट करते हुए उनकी दिवंगत पुण्य आत्मा को शान्ति और परिवार को असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं! उत्तरप्रदेश के मा o मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्य नाथ से मृतक वाजपेई के परिवार को एक करोड़ रुपये देने अपराधी को सजा दिलाने की मांग करते हैं! स्वयं होली नहीं मनाने की घोषणा कर वाजपेई जी के प्रति एक घण्टे मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं!💐👏 🕉️शांति, शांति, शांति