स्टाल का काउंटर उपर गिरने से बच्ची की दर्दनाक मौत
हरिद्वार। बीती रात एक छह साल की मासूम खेलते खेलते रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खाली पडे आनपान के स्टाल के काउंटर पर झूलने लगी। इस दौरान स्टाल पलटने से उसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बात बीते रोज रात की है। . पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पूरनपुर गांव निवासी अवनीश अपनी पत्नी और बेटी सृष्टि के साथ एम्स ऋषिकेश से लौट रहे थे। अवनीश की पत्नी किडनी रोग से पीड़ित हैं और उसका इलाज ऋषिकेश में चल रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद परिवार हरिद्वार पहुंचा था और रात की ट्रेन से घर लौटने की तैयारी में था। रात में सृष्टि प्लेटफॉर्म पर खेलते हुए खानपान स्टॉल के खाली पड़े काउंटर के पास पहुंची। खेल-खेल में वह काउंटर पर झूलने लगी, तभी भारी काउंटर अचानक पलट गया। उसके ऊपर पत्थर की स्लैब थे, जिससे उसका वजन अधिक था। काउंटर के नीचे दबकर सृष्टि गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची की चीख सुनकर उसके माता-पिता और अन्य यात्री तुरंत मौके पर पहुंचे। किसी तरह उसे काउंटर के नीचे से निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के अनुसार, जिस स्टॉल के काउंटर से यह हादसा हुआ, उसका टेंडर 31 मार्च को समाप्त हो गया था। इसलिए यह स्टॉल खाली पड़ा था और इस्तेमाल में नहीं था। उन्होंने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आगे पढ़ें
खेत में आग लगने से गेंहू की फसल जलकर राख
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत के भीषण आग की चपेट में आने से फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर बमुश्किल काबू पाया। इस अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी काश्तकार गोविंद सिंह के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहंुचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, किन्तु आग विकराल होने के चलते दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर भी काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग अधिक होने के चलते काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। खेत में आग लगने से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि काश्तकार का करीब 2 एकड़ में बोई फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था। जिसके चलते तार में चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से काश्तकार की नुकसान की भरपाई की मांग की है। दमकल विभाग के अधिकारी मनिंदर पाल सिंह का कहना है कि लगने के कारण की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।
Posted inUncategorized