चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की लाइफ लाइनः धामी, जानिए सभी समाचार

चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की लाइफ लाइनः धामी,  जानिए सभी  समाचार
चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की लाइफ लाइनः धामी
यात्रा का सफल संचालन सभी की साझा जिम्मेवारी
समय से पूर्व हो जाएगी सभी तैयारियां पूर्ण

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम सभी को साझा प्रयास करने चाहिए कि चार धाम यात्रा सकुशल रूप से चले। यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। चार धाम यात्रा सिर्फ आस्था से जुड़ा सवाल नहीं है बल्कि प्रदेश की आर्थिकी से भी जुड़ा हुआ है। यात्रा सरल हो सुगम हो और सुरक्षित हो इसका सभी को प्रयास करना चाहिए।
एक कार्यक्रम में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यात्रा को अधिक से अधिक सुगम और सुखद बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। यात्रा के दौरान अगर यात्रियों को किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो इससे राज्य की छवि भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि दूसरा यह यात्रा राज्य की अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन है। ट्रांसपोर्ट, होटल तथा होमस्टे ही नहीं अन्य तमाम व्यवसाय और कारोबारों से जुड़े लोगों की आजीविका और आर्थिकी का सबसे बड़ा प्रमुख स्रोत है, चार धाम यात्रा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अधिकारियों को जो जिम्मेवारियंा सौंपी गई है उस पर वह अपना काम कर रहे हैं तथा यात्रा की सभी तैयारियां समय से पूर्व पूरी कर ली जाएगी। इस समय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। सड़क मार्गों को ठीक किया जा रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ के पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया जा रहा है। मई माह के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग हो चुकी है वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी जारी है तथा अब तक 16 लाख के आसपास रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं अब तक महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश और गुजरात तथा केरल से लोगों ने सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन कराए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वक्फ संशोधन बिल के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह एक ऐतिहासिक फैसला है। नए कानून के आने से वक्फ द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य बनने से पहले वक्फ बोर्ड के पास कुछ हजार संपत्तियां थी जो राज्य गठन के बाद कई हजार संपत्तियां हो चुकी है।

मुख्यमंत्री धामी ने अपनी माता के साथ किया वृक्षारोपण


खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी माता विशना देवी के साथ मिलकर पौधा लगा कर यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की साझा जिम्मेदारी है।
गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अपने निजी आवास नगला तराई में वृक्षारोपण किया। उन्होंने अपनी माता विशना देवी के साथ मिलकर पौधा लगा कर यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की साझा जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलन की समस्याएं सामने आ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना और उनका संरक्षण करना बेहद आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करना होगा। एक पौधा लगाना न सिर्फ प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा योगदान है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की माता विशना देवी ने भी लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में आगे आएं और अपने घर-आंगन में पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री की यह पहल ना केवल पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह आमजन को भी प्रेरणा देती है कि वे भी अपनी ओर से छोटे-छोटे कदम उठाकर प्रकृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने अपनी माता के साथ नगला तराई मे स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
गौकशी मामले में फरार गैंगस्टर गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने गौकशी की घटना में फरार गैंगस्टर को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर कोतवाली पुलिस को ढालीपुर नदी किनारे कुछ पशु मांस के अवशेष प्राप्त हुये थे। जिस सम्बन्ध में थाना विकासनगर में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। जिस पर गठित टीम द्वारा संलिप्त 08 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, घटना में संलिप्त अन्य आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपियों के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप े प्राथमिक विघालय सहसपुर के पास से घटना में वांछित चल रहे एक आरोपी आमीर उर्फ लालू पुत्र मुसर्रफ वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आगे  पढ़ें
मिठाई की दुकानों में गंदगी का सामराज्य देख,तीन के लाइसेंस निरस्त
हल्द्वानी। लक्ष्मी टाकीज के समीप स्थित मिठाई की तीन दुकानों में नगर आयुक्त ऋचा सिंह व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने छापेमारी की। इस दौरान वे दुकान का नजारा देखकर दंग रह गए। दुकान में चूहों के खाए कच्चे समोसे ट्रे में रखे दिखे। साथ ही कॉक्रोज रसगुल्लों के उपर रेंग रहे थे। दुकानों में जगह जगह गंदगी का साम्राज्य देखने को मिला। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीनों दुकानों का लाइसेंस निरस्त करते हुए खाद्य पदार्थों की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
नगर आयुक्त को शिकायत मिली थी कि जायसवाल स्वीट्स के पीछे की ओर गंदगी भरी पड़ी है। इस पर ऋचा सिंह, नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहां तीनों दुकानों की मिठाई, जलेबी, समोसे और भट्टियां फुटपाथ पर सजी मिली। नगर आयुक्त ने दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई और उनका पांच-पांच हजार का चालान कटवाया।छापेमारी के आद नगर आयुक्त ने बताया कि ज्ञान चंद्र जायसवाल, हरीश चंद्र जायसवाल व भानु प्रताप जायसवाल की मिठाई की दुकान के भीतर जगह जगह गंदगी ही गंदगी थी। एक दुकान में चूहों के खाए हुए समोसे ट्रे में सजे मिले। जबकि एक दुकान में कढ़ाई में रखे सैकड़ों रसगुल्लों पर कॉक्रोज मंडरा रहे थे। इस पर नगर आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि रसगुल्लों के ऊपर कॉक्रोज नजर आने के बाद उन्होंने दुकान स्वामियों से कहा कि वह उनके सामने अपनी बनाई मिठाई खाकर दिखा दें। उन्होंने बताया कि कई बार कहने के बाद भी कोई भी दुकानदार अपनी बनाई मिठाई खाने को तैयार नहीं हुआ। नगर आयुक्त का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि दुकानदार चूहे के खाए कच्चे समोसों को भी ऊपर से दबाकर तलने के बाद ग्राहक को परोस देते होंगे।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह का कहना है कि ज्ञान चंद्र जायसवाल, हरीश चंद्र जायसवाल व भानु प्रताप जायसवाल तब तक अपनी दुकानें नहीं खोल सकते जब तक उन्हें नगर निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिल जाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने तीनों दुकानों से रसगुल्ले और बूंदी के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।
आगे पढ़ें
आगे पढ़ें
रोड कटिंग के दौरान भूस्खलऩ,मलबे में दबकर जेसीबी चालक की मौत
अल्मोड़ा। सड़क कटान के कार्य में लगी जेसीबी पर पहाड़ से मलबा आ गिरा। जिसके चलते मलबे में दबकर चालक की मौत हो गयी। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी को पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। सड़क निर्माण हेतु ग्राम घूने ग्राम सभा सिमलगांव तहसील द्वाराहाट में पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रोड कटिंग की जा रही थी। रोड कटिंग के दौरान सुबह लगभग 8.30 बजे अचानक पहाड़ से भूस्खलन शुरू हो गया। जिसके नीचे जेसीबी व चालक दब गये। वही सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने चालक को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहंा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान करतार सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम झारकुड़ी जनपद नूह हरियाणा के रूप में हुई है।आगे पढ़ें
तेज आंधी तुफान में एक बार फिर अलकनंदा पर बना पुल टूटा

देहरादून। हेमकुंड साहिब में एक बाधा बार-बार खड़ी हो रही है। वो है गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर बना पुल। इस पुल की मदद से श्रद्धालु अलकनंदा नदी को पार कर हेमकुंड साहिब जाते है, लेकिन बुधवार को आए तेज आंधी तूफान में ये पुल अब दूसरी बार टूट गया है। इससे पहले मार्च में भी ये पुल टूट गया था। इस पुल के टुटने से क्षेत्र में समस्या खड़ी हो गयी है।
गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर बना पुल इससे पहले पांच मार्च को टूटा था। तब एक नेपाली मजदूर भी पुल की चपेट में आ गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। 25 मई से हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने वाली है, इसीलिए सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द से पुल बनाने का निर्णय लिया गया।
चमोली जिला प्रशासन ने भी तत्काल पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) और अन्य एजेंसियों को नए पुल के निर्माण का जिम्मा सौंपा था। पुल का निर्माण कार्य चल ही रहा था कि बुधवार को आए तेज आंधी तूफान से पुल का आधा हिस्सा नदी की तरफ झुका गया। ऐसे में एक बार फिर इस पुल ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है।आगे पढ़ें
पीएम के जलसंरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाया सिंचाई विभाग ने: महाराज
सिंचाई विभाग मे ंरिक्त कनिष्ठ अभियन्ताओं के पदों को शीघ्र भरे जाने का आश्वासन
देहरादून।उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग द्वारा जो मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है उन सभी न्यायोचित समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
उक्त बात प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने यमुनाकालोनी स्थित अधिकारी क्लब में उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग के त्रयोदश महाधिवेशन-2025 के समापन अवसर पर संघ के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियो ंको महाधिवेशन के अनुशासित, भव्य एवं सफल आयोजन हेत ुअपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कही।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने अपने संबोधन में उन्होंने कहाकि हमारा सौभाग्य है कि सिंचाई विभाग के पास अपने पूर्ववर्ती तत्कालीन संयुक्त उत्तरप्रदेश के गौरवशाली अभियान्त्रिकी इतिहास की उपल्बिधयाँ तथा विशेष ज्ञता उपलब्ध है। सिंचाई विभाग द्वारा स्वतन्त्रता प्राप्ति के पूर्व मे ंही गंगा-यमुना के दो आभ में बडी-बडी सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण व वकास किया गया। इतना ही नहीं सिंचाई विभाग को अन्न उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने मे ंसहयोग का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग के प्रान्तीय अध्यक्ष इंजीनियर भरत सिंह डांगी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एस० एस०सिंह, संरक्षक इंजीनियर एम०एल०नौटियाल,  सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सुभाष चंद्र पांडे, सिंचाई संघ के महासचिव इंजीनियर अनिल पंवार, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश शर्मा, ग्रामीण निर्माण विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश जोशी, जल निगम संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार, सिंचाई संघ के महामंत्री राकेश रावत, शान्तनु शर्मा, हरीश नौटियाल, बी०के०डंगवाल एवं कैलाश उनियाल सहित संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीगण एवं अनेक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
आगे  पढ़ें
महिला से पर्स झपटकर बाइकसवार फरार
देहरादून। मोटरसाईकिल सवार युवकों ने सामान लेकर घर जा रही महिला का पर्स लूट लिया और फरार हो गए। महिला की तहरीर पर  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक कालोनी अधोईवाला निवासी निर्मला गुप्ता दही लेकर घर की तरफ जा रही थी। जब वह थोडी दूर पहुंची तभी पीछे से आये मोटरसाईकिल सवार दो युवकों ने उसके हाथ पर झपटा मारकर उसका पर्स लूट लिया और देखते ही देखते फरार हो गए। महिला ने शोर भी मचाया किन्तु कुछ हासिल न हुआ। इसके बाद पुलिस स्टेशन पहंुचर महिला ने पुलिस को बताया कि पर्स में उसके चार हजार रूपये व मोबाइल फोन था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लूट करने वालों की तलाश में जुट गयी है।आगे पढ़ेंआग लगने से वर्कशॉप में खड़ी दो गाड़ियां जलकर खाक

Lavc57.107.100

हरिद्वार। जिले में गुरुवार को सुबह मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी दो गाड़ियों में अचानक से आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। किन्तु खेद की बात है कि  तब तक दोनों कार जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ियों में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पहले खुद से ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू से बाहर हो चुकी थी। इसके बाद लोगों फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी।
मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए दमकल विभाग के बीरबल सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह 7.24 पर सूचना मिली थी कि भगत सिंह मार्ग पर मोटर वर्कशॉप के सामने खड़ी गाड़ी में आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पहुंची। भगत सिंह मार्ग पर पहुंचकर पाया कि दो गाड़ियों में भीषड़ आग लगी है। फायर यूनिट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। साथ ही आग को फैलने से भी रोका। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आगे पढ़ें
ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौङ ब्लॉक का मथोली गांव
होम स्टे संचालन से लेकर पयर्टकों को विलेज टूर तक कराती हैं महिलाएं

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल वैली या मोरी- सांकरी की तरफ ही होता है। ऐसे में चिन्यालीसौढ़ ब्लॉक के मथोली गांव की महिलाओं ने अपने आतिथ्य सत्कार और कौशल से गांव को पयर्टकों के लिए नया ठिकाना बना दिया है। यहां होम स्टे संचालन से लेकर विलेज टूर तक महिलाएं ही संचालित करवा रही हैं। मथोली को पहाड़ के आम गांव से पयर्टक गांव के रूप में बदलने का श्रेय जाता है गांव के युवक प्रदीप पंवार को।
प्रदीप पंवार को कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान अपना गांव लौटना पड़ा, सौभाग्य से उनके पास पयर्टन क्षेत्र में काम करने का अनुभव था। इसलिए उन्होंने गांव के पास मौजूद अपनी छानी (गौशाला) को होम स्टे में बदल कर, इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया। इसी के साथ प्रदीप पंवार ने गांव की महिलाओं को ही होम स्टे संचालन (आतिथ्य सत्कार, भोजन बनाने, ट्रैकिंग, विलेज टूर) का प्रशिक्षण दिया। साथ ही गांव की ब्रांडिंग ‘ब्वारी विलेज’ के तौर पर की, ताकि महिला सशक्तिकरण का संदेश दूर तक पहुंचे। इस बीच उन्होंने गांव में घस्यारी प्रतियोगिता के जरिए भी, पयर्टकों के लिए विलेज लाइफ की नई झलक प्रस्तुत की। जो पर्यटकों को खूब भा रही है। स्थानीय महिला अनीता पंवार बताती हैं कि गांव में अब अन्य महिलाएं भी अपनी छानियों को होम स्टे में परिवर्तित करने के लिए आगे आई हैं। प्रदीप पंवार बताते हैं कि अब उन्होंने अपने होम स्टे को पयर्टन विभाग में पंजीकृत करवा दिया है, जिससे वो ऑनलाइन बुकिंग भी ले सकते हैं। प्रदीप बताते हैं कि आठ मार्च 2022 से उन्होंने अपने होम स्टे की शुरुआत की थी, इसके बाद से यहां करीब एक हजार पयर्टक आ चुके हैं, जिससे करीब 20 महिलाओं को समय समय पर काम मिलता है।
पयर्टन विभाग के पास इस समय 5331 होम स्टे पंजीकृत हैं। जो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के तहत होम स्टे की लागत पर मैदानी क्षेत्र में 25 प्रतिशत और पहाड़ी क्षेत्र में 33 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान करती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मथोली गांव, ग्रामीण पर्यटन के साथ ही महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण है। यदि गांव का कोई परिवार होम स्टे संचालन के लिए आगे आता है, तो उन्हें पर्यटन विभाग की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया में भी सहयोग किया जाएगा। मथोली गांव से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरा फरार
पकड़ा गया बदमाश था बाइक लूट में शामिल
हरिद्वार। गुरूवार अलसुबह रुड़की में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस फरार बदमाश को तलाश करने में जुट गयी है।  बताया गया है कि घायल बदमाश व उसका साथी  पिछले दिनों रुड़की में हुई बाइक लूट की घटना में शामिल थे।
रुड़की पुलिस के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बीती तीन अप्रैल को बदमाशों ने एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी। लूटेरों की तलाश के लिए कोतवाली सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक विशेष टीम बनाकर क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे नहर पटरी पर संदिग्धों  की तलाशी ली जा रही थी। पुलिस के अनुसार इस बीच स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाकाबंदी की गई। सूचना मिलते ही सोलानी पुल के पास दूसरी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर दोनों आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर संदिग्ध लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। जिस बदमाश के पैर में गोली लगी उसका नाम अगम रावल उम्र 23 वर्ष पुत्र वीरमपाल है। वो अगम ग्राम कोंडा हरियाणा का रहने वाला है। अगम रावल को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दौरान मौका पाकर उसका अगम का साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि बाइक लूट घटना में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही थी। गुरूवार की अलसुबह सोलानी पार्क स्थित नहर पटरी पर पुलिस संदिग्धों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान स्कूटी पर आ रहे लूट में शामिल दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी। बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

आगे पढ़ें

बारिश और ओलावृष्टि ने पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर मचाई तबाही


देहरादून/चमोली। प्रदेश में बुधवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। पर्वतीय जिलों में कई स्थानों पर सड़कों, संपर्क मार्गों और आम रास्तों पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिससे रास्ते बंद होने के साथ ही कई वाहन भी मलबे के नीचे दब गए। कई जिलों में  ओलावृष्टि ने फलों और खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया।
लंबे समय बाद मौसम ने बुधवार को अचानक करवट बदली।  मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था। लेकिन किसी को अनुमान नहीं था कि बारिश और ओलावृष्टि इतनी तबाही मचाएगी। गनीमत रही कि प्रदेश भर से कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नही है।
चमोली जिले के थराली में बारिश का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला। थराली के कई गांवों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई। इस बारिश ने इलाके में कोहराम मचा दिया। थराली तहसील के साथ ही ग्वालदम, डुंगरी, तलवाड़ी और कुलसारी आदि गांवों में भीषण बारिश हुई।
थराली के बाजार में बरसाती नाला ऐसा उफना कि मलबे का ढेर लग गया। इस मलबे में अनेक वाहन दब गए। कई दुकानें भी मलबे से पट गईं। बारिश से आए मलबे से मची तबाही को रोकने के लिए तहसील प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मलबे को साफ किया गया। सिर्फ तीन घंटे की बारिश ने इलाके का भूगोल बदल दिया।  उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भी बादल खूब बरसे। ओलों की बरसात हो गई। खासकर पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में ओलों ने फलों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। ओलावृष्टि से पहले जो पेड़ फलों से लदे थे और खेतों में फसलें लहलहा रही थीं, बाद में उन्हें देखकर काश्तकारों और किसानों का कलेजा मुंह को आ गया। फल और फसलें ओलावृष्टि में बर्बाद हो गईं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *