उत्तराखण्ड को पॉवर सरप्लस राज्य बनाने के लिए सबको समन्वय के साथ आगे बढ़ना होगाः धामी
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन, देहरादून में ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अभिनंदन की असली हकदार उत्तराखंड प्रदेश की जनता है, जिन्होंने प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड की मूल अवधारणा में था। उत्तराखण्ड को पॉवर सरप्लस राज्य बनाने के लिए सबको समन्वय के साथ आगे बढ़ना होगा।। मुख्यमंत्री ने कहा भारत सरकार का राज्य सरकार को हर योजना पर सहयोग मिल रहा है। विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी रैंकिंग में यूपीसीएल ने विशेष श्रेणी डिस्कॉम में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार, उत्तराखण्ड को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए संकल्पित है। बिजली उत्पादन के लिए लखवाड़ बांध परियोजना, जमरानी बांध बहुउद्देश्यीय परियोजना औऱ देहरादून में आने वाले 50 सालों में पेयजल की समस्याओं को दूर करने के लिए सौंग बांध परियोजना पर कार्य गतिमान है। राज्य में अत्याधुनिक जीआईएस (गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन) उपकेंद्रों की स्थापना भी जारी है। उन्होंने कहा राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर टेक्नॉलजी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का कार्य किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून शहर की बिजली लाइनें भूमिगत की जा रही हैं। यूपीसीएल द्वारा अत्याधुनिक ओटोमेटेड डिमान्ड रिसपॉन्स सिस्टम के उपयोग से ओवरड्राल की स्थिति पर रियल टाइम पर नियंत्रण कर हर वर्ष करोड़ो रूपये की बचत की है। उन्होंने कहा 2023 में देहरादून में विश्व स्तरीय आपदा प्रबंधन सम्मलेन आयोजित किया गया था। आपदाओं को रोका नहीं जा सकता पर आपदाओं के प्रभाव को कम किया जा सकता राज्य सरकार ने इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन वाले विकास के मॉडल को चुना है। इकॉनमी और इकॉलजी के बीच समन्वय बनाकर ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अन्तर्गत लगभग 20,000 रूफटॉप सोलर संयंत्र किए गए स्थापित। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को हमने अपने राज्य में भी अपनाना है। राज्य सरकार आने वाले 10 , 25, 50 सालों को देखते हुए भी विकास के मॉडल तैयार कर रही है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रीआर मीनाक्षी सुंदरम, एम.डी यू.जे.वी.एन.एल श्री संदीप सिंघल और उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून। उत्तराखण्ड में डेंगू अपना कहर बरपाने लगा है। डेंग से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। पूरे प्रदेश में अब तक डेंगू के 18 मामले सामने आ चुके है।
गर्मियां शुरू होते ही प्रदेशभर में डेंगू के जो 18 मामले सामने आए है, उनमें 12 मामले तो अकेले देहरादून जिले से ही सामने आए हैं। बाकी के 6 मामले में अन्य जिलों है। देहरादून के सीएमओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि डेंगू से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि मरीज की मौत डेंगू के चलते ही हुई है या फिर किसी अन्य कारण से।
उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखे जाएं। यदि भविष्य में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी होती है तो अस्पतालों को कैपेसिटी बढ़ाने का प्रावधान रखने को कहा गया है। हर बेड पर मच्छरदानी और मॉस्किटो रेपेलेंट की उचित व्यवस्था करने को भी कहा गया है। मच्छर इनफेक्टेड व्यक्ति को नहीं काटे उसको लेकर भी हर बेड में मच्छरदानी लगाने को कहा गया है।
इसके अलावा सभी अस्पतालों को डेंगू रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली आइवी फ्लूड और जरूरी दावों का समुचित स्टॉक रखने को भी कहा गया है। अगर अस्पताल में डेंगू का कोई सस्पेक्टेड केस सामने आता है तो, इस स्थिति में रैपिड कार्ड टेस्टिंग और एलाइजा टेस्ट की सुविधा समुचित मात्रा में किए जाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस बार डेंगू के मामले काफी पहले सामने आ गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने बीते महीने से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। डेंगू से बचाव और लोगों को जागरूक करने के लिए 19 अप्रैल को देहरादून के जिलाधिकारी सभी अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी अपने स्तर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं।आगे पढ़ें
प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर फायरिंग

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली चलाने की मामला सामने आया है। दोबारा अनहोली की आशंका को देखते हुए प्रापर्टी डीलर ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात बजे मियांवाला स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी। बताया जा रहा है कि पीड़ित, देवेन्द्र कुमार निवासी मियंा वाला का यहंा प्रापर्टी डीलिंग का आफिस है। उन्होने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बीती शाम अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उनमें से एक युवक मोटरसाइकिल से उतरकर उनके कार्यालय के दरवाजे पर आया और अंदर बंदूक से गोली चला दी। शिकायतकर्ता ने बताया की उसके ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनमें यह घटना रिकॉर्ड हो गयी है। गोली चलने की घटना के तुरंत बाद देवेन्द्र कुमार ने थाना डोईवाला पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी। पीड़ित ने अपनी और अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और आशंका व्यक्त की है कि उन पर दोबारा जानलेवा हमला हो सकता है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे पढ़ें
फोटो डी 9
आपदा प्रबंधन परखने को माक ड्रिल 24 अप्रैल को
सभी विभागों के द्वारा लिया जाएगा भाग
रिस्पांस टाइम में सुधार सबसे ज्यादा जरूरी
देहरादून। बेमौसम बारिश भले ही चार धाम यात्रा की तैयारियों में अड़गें डाल रही हो लेकिन तमाम विषम परिस्थितियों के बीच भी यात्रा की तैयारियां जारी है तथा उन्हें 25 अप्रैल से पूर्व पूर्ण करने की कोशिशें की जा रही है। 30 अप्रैल से यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। आज इसी सिलसिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यात्रा के दौरान किसी भी तरह की आपदा से निपटने पर विचार मंथन किया गया। इस बैठक में 24 अप्रैल को आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों की मॉक ड्रिल कराये जाने का फैसला लिया गया।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार ने एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ के अधिकारियों तथा तमाम सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान हमें अनेक तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ता है। कहीं भूस्खलन की घटनाएं होती है और पहाड़ से आए पत्थर तथा मलबे में वाहन और यात्री दब जाते हैं तो कहीं कोई वाहन गहरी खाई और नदी में गिर जाता है तो कहीं लोग रास्ता बंद होने से फंस जाते हैं तो कभीकृकभी 2016 जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है। चार धाम यात्रा मार्गों पर बारिश और बर्फबारी के कारण भी तमाम तरह की समस्याएं सामने खड़ी हो जाती है तो कहीं आग लगने जैसी घटनाएं हो जाती हैं। मानसून काल में यात्रा के समय ज्यादा दिक्कतें आती है क्योंकि इस दौरान नदियों व नालो का जलस्तर बढ़ जाता है सड़को ंको भारी नुकसान होता है भू धसांव व भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
उन्होंने कहा कि हर आपदा काल में स्थिति परिस्थितियां अलग-अलग तरह की होती है। इसलिए उनसे निपटने के लिए रणनीति व तैयारी भी अलग हैं हेली दुर्घटनाओं से लेकर तमाम तरह की दुर्घटनाओं व हादसों से निपटने के लिए चार धाम यात्रा मार्गों पर आगामी 24 अप्रैल को विभिन्न यूनिटों व विभागों द्वारा माक ड्रिल के जरिए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा जाएगा और अगर कहीं कोई कमी रहती है तो उसे सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव राहत कार्य में एक्शन टाइमिंग और रिस्पांस टाइम का सबसे अधिक महत्व रहता है।
आगे पढ़ें
छह दुपहिया वाहनों के साथ दो चोर गिरफ्तार

हरिद्वार। वाहन चोरी मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुराये गये छह दुपहिया वाहन, मोबाइल व नगदी बरामद की गयी है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 अप्रैल को रोहालकी किशनपुर निवासी अलग-अलग पीड़ितों की मोटरसाइकिल, मोबाईल फोन, पर्स (नगदी) व डीएल तथा 16 अप्रैल को बेगमपुर बहादराबाद निवासी व्यक्ति कि मोटरसाइकिल चोरी होने के सम्बंध में मिले प्रार्थना पत्रों पर थाना बहादराबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया था। लगातार हुई इन वारदातों का खुलासा करने के लिए जुटी पुलिस पड़ताल शुरू की तो एक सूचना के बाद पुलिस ने बीती देर शाम पथरी पावर हाउस के पास से 2 संदिग्धों को दबोच कर उनके पास से चुराया गया पर्स जिसके अन्दर 2800/-, ड्राईविंग लाईसेन्स, वीवो मोबाईल फोन व मोटर साईकिल बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम आदित्य पुत्र सुनील व मोन्टी पुत्र मेहराज निवासी रोहाल्की थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताया। बताया कि वह दोनो दोस्त है और आर्थिक तंगी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर बहादराबाद क्षेत्र व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों व घर से सामान चोरी कर राहगिरों को बेच देते है। आरोपियों की निशांदेही पर पुराना पथरी पावर हाउस खण्डर से कुल 6 मोटर साईकिल बरामद की गई है।
रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से हडकंप,जांच में जुटी पुलिस
हल्द्वानी। लालकुआं-हल्द्वानी रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह महिला रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आई होगी। जिसके चलते उसकी जान चली गई। पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गौला बाईपास रोड स्थित स्लॉटर हाउस के पास रेलवे ट्रैक पर सुबह एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। महिला की उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि महिला ट्रेन से सफर के दौरान झटका लगने से गिर गई होगी, जिससे हादसा हुआ होगा। हालांकि, अन्य कारणों की भी बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला दिल्ली से काठगोदाम की ओर आ रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आई होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और पुलिस महिला की शिनाख्त के प्रयासों में जुटी है।
राफ्ट पलटने से युवक की मौत
टिहरी। गंगा की लहरों में राफ्टिंग को निकले दून निवासी एक युवक राफ्ट पलटने से बेहोश हो गया। जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए शिवपुरी पहुंचा था। राफ्ट जैसे ही गरुड़ चटृी पुल के पास पहुंची, संतुलन बिगड़ने से अचानक पलट गई। हादसे के बाद राफ्ट में सवार सभी लोग गंगा की लहरों में बहने लगे। राफ्ट गाइड ने साहसिक प्रयास कर एक-एक कर सबको बाहर निकाला, लेकिन तब तक सागर नेगी बेहोश हो चुका था। बेहोशी की हालत में सागर को तुरंत सड़क तक लाकर एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टि में मौत का कारण गंगा का पानी फेफड़ों में अधिक मात्रा में चले जाना माना जा रहा है, हालांकि सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
आगे पढ़ें
ट्रैक्टर ट्राली के कुचलने से बच्ची की मौत
रूद्रपुर। गुरूवार सुबह खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जिस समय यह हादसो हुआ बच्ची अपने पिता और छोटे भाई के साथ स्कूल जा रही थी। बताया जा रहा है कि मृतका का परिवार सैदलीगंज में रहता था। गुरुवार को सुबह उसके पिता उसके भाई और दसे बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। तभी स्कूटी फिसलने से बच्ची खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आकर कुचल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
फोटो डी 3
पुलिस मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश घायल,अन्य फरार,तलाश जारी
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला कुख्यात बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि मुठभेड़ के दौरान उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश जारी है। वहीं मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से पुलिस ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह एक सूचना के बाद कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अभियान चलाकर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को नहर पटरी पर एक काले रंग की संदिग्ध कार (क्रेटा) बिना नंबर आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त संदिग्ध वाहन के चालक ने गाड़ी को वापस मोडकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे। बदमाशों द्वारा पुलिस व सरकारी गाड़ी पर किए गए फायर में ड्राइवर बाल-बाल बचा। गोली गाड़ी के शीशे को चीरते हुए निकली है।
प्रारंभिक जानकारी में ज्ञात हुआ कि उक्त बदमाश का नाम विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ.प्र. है जिसके खिलाफ उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई थाना कोतवाली में मुकदमें दर्ज हैं। यह भी पता चला कि गिरफ्तार बदमाश की तलाश उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस कर रही थी। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद कर लिये है। वही आरोपी के अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक,चालक गंभीर
पौड़ी। कोटद्वार से पाबौ की ओर आ रहा एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे खाई से बाहर निकालकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
गुरूवार की सुबह कोटद्वार से पाबौ की ओर आ रहा सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और राहत बचाव का काम शुरू किया। घायल चालक का रेस्क्यू कर खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायल चालक की पहचान सुदामा सिंह निवासी आमसौड़, दुगड्डा, पौड़ी के रूप में हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि हादसा ट्रक का फट्टा टूटने के कारण हुआ। जिससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक खाई में जा गिरा। घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
डीएम सविन के प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ से समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल
प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ अन्तर्गत ओएनजीसी व हुडको का मिला अभूतपूर्व सहयोग
देहरादून । सीएम की सकारात्मक ऊर्जा से प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ के तहत् सरकारी स्कूलों को पठन-पाठन आधुनिक तकनीक से स्कूलों को स्मार्ट बनाने के डीएम सविन बंसल के प्रयास धरातल पर उतरने लगे हैं। जिसके अन्तर्गत वित्तीष वर्ष 2024-25 मार्च में दुर्गम क्षेत्र चकराता, कालसी के स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध करा दिया गया हैं तथा शेष विकासखण्ड विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत फर्नीचर आच्छादित करने हेतु ओएनजीसी ने कार्य आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों को स्मार्ट बनाने के इस कार्य में ओएनजीसी व हुडको द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी के इस महत्वाकांक्षी प्राजेक्ट में हुडको द्वारा स्कूलों में पठनपाठन व्यवस्था हेतु आधुनिक उपकरण एलईडी के लिए 2.5 के कार्य प्रोसेस में हैं, जबकि ओएनजीसी ने 1.5 करोड़ के फर्नीचर एवं उपकरण में सहयोग कर रही है। ओएनजीसी ने विकासखण्ड चकराता, कालसी स्थत सरकारी स्कूलों को वर्ष 2024-25 में फर्नीचर युक्त कर दिया है तथा वर्ष 2025-26 के लिए विकासखण्ड डोईवाला, रायपुर, विकासनगर व सहसपुर स्थित स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में स्कूलों में मूलभूत सुविधा सहित वाईट बोर्ड, प्रत्येक कक्ष में दो एलईडी लाईट, फर्नीचर, आउटडोर स्पोर्टस आदि समुचित व्यवस्थाएं करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसके लिए 1 करोड़ की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी निवर्तन पर रखी गई। जिसके तहत् सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी मांग के अनुरूप धनराशि आंवटित की गई है।
जिलाधिकारी की पहल पर प्रत्येक स्कूल में न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियाँ अनिवार्य रखे जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के साथ 2 महापुरूषों की जीवनी से परिचित हो सके। जिलाधिकारी ने स्कूलों की कक्षाओं में मूलभूत सुविधा, लाईट, पानी, पेयजल, शौचालय उपलब्ध हों पानी की टंकियों की मरम्मत सफाई एवं सुरक्षा हेतु इंतजाम के साथ ही गुणवत्तायुक्त पोष्टिक भोजन सुनिश्चित करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड एवं उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
फोटो डी 5
उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी
श्रीनगर। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार भी जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के छात्रों ने बाजी मारी है। जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाई है।
पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) के छात्र अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने 85.6ः अंक अर्जित कर प्रदेश स्तर पर पंचम (5वां) स्थान प्राप्त किया। वहीं, अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चन्द्र डिमरी ने 85.2ः अंक प्राप्त कर षष्ठ (6वां) स्थान हासिल किया। दोनों छात्रों के बीच अंक प्रतिशत में मामूली अंतर रहा, लेकिन दोनों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय का मान बढ़ाया।
वहीं उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) के छात्र अभिषेक ममगाईं पुत्र अरविन्द ममगाईं ने 94ः अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए एक गर्व का क्षण है, जो संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में उसकी गुणवत्ता और समर्पण को दर्शाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं सहपाठियों ने इन छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, अनुशासन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है। विद्यालय प्रशासन ने आशा जताई है कि आने वाले वर्षों में भी छात्र इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे और संस्कृत शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। साथ ही छात्रों को सम्मानित करने के लिए विद्यालय में शीघ्र ही एक विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा।
आगे पढ़ें
गार्ड ने किया भाजपा नेता पर बंदूक की नाल से हमला,लोगों ने की गार्ड की जमकर धुनाई
रूद्रपुर।ं देर रात ट्रांजिट कैंप में शराब के नशे में एक सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड ने जमकर उत्पात मचाया और गार्ड ने भाजपा कार्यकर्ता के सिर पर बंदूक की नाल से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने गार्ड को बुरी तरह से पीट दिया। दोनों को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 02 की नारायण कालोनी में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता रामधारी गंगवार के घर के सामने नशे में सिक्योरिटी गार्ड हंगामा कर रहा था। उनके रोकने पर गार्ड ने उन पर बंदूक की नाल से हमला कर दिया। जिससे भाजपा कार्यकर्ता को भी चोटें आई। इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ा तो बंदूक से गोली जमीन पर चल गई। इसके बाद लोगों ने आवेश में आकर गार्ड की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने गंभीर रूप से घायल गार्ड को किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गार्ड ने एक पुलिस कर्मी के हाथ पर दांत से भी काट दिया। सूचना मिलते ही समाजसेवी सुशील गाबा, पार्षद एम पी मौर्य सहित तमाम लोग अस्पताल पहुंचे और रामाधारी गंगवार का हालचाल जाना। उन्होंने पुलिस से आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
आगे पढ़ें
हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग नर 20 फीट ऊंचा हिमखंड, जल्द ही शुरू होगा बर्फ हटाने का काम
चमोली। हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों को लेकर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की टीम सेना के जवानों के साथ घांघरिया के लिए रवाना हुई थी। घाघरिया से हेमकुंड यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी में आस्था पथ पर 20 फीट ऊंचा हिमखंड पसरा हुआ है। जल्द ही सेना के जवानों के द्वारा आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य शुरू होगा।
श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे। गुरुद्वारा गोविंदघाट के वरिष्ठ प्रबंधक सरदर सेवा सिंह ने बताया कि तीन सेना के जवानों के साथ गुरुद्वारा के सेवादार हेमकुंड साहिब के आस्था पथ के निरीक्षण के लिए गया था। उन्होंने बताया कि सेवादरों की टीम गोविंदघाट लौट आई।
हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि घांघरिया से आगे छह किमी आस्था पथ पर बर्फ जमी हुई है। जल्द सेना के जवान बर्फ हटाने का काम शुरू करेंगे। हेमकुंड साहिब के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की भी शुरुआत होनी है। चारधाम यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में 10 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।इस बार पर धामों में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष रणनीति बनाई है। जिस तिथि का यात्रा पंजीकरण होगा, उसी दिन दर्शन करने की अनुमति होगी। इसके अलावा ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर, हर्बटपुर व नया गांव में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा होगी। 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सरकार ने सुगम, सुखद व सुरक्षित यात्रा का प्लान बनाया है। प्रदेश सरकार दो से 31 मई की अवधि के दौरान प्रोटोकॉल के तहत वीआईपी अतिथियों से यात्रा में न आने का अनुरोध कर चुकी है। इस संबंध में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र भेज कर वीआईपी के यात्रा से बचने का आग्रह किया गया।यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने जिस दिन का पंजीकरण कराया है। उन्हें उसी दिन धामों में दर्शन करने की अनुमति होगी। इसके अलावा धामों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ के आधार पर पंजीकरण कराया जाएगा।