नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः धामी , जानिए सभी समाचार

नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः धामी , जानिए सभी  समाचार
वक्फ सुधार वर्कशॉपः मुस्लिम महिला का भाजपा मुख्यालय में हंगामा
देहरादून। नए वक्फ कानून को लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में कार्यशाला आयोजन किया गया। इस दौरान ं कुछ लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। कार्यशाला में शामिल हुई कुछ मुस्लिम महिलाओं ने ऐसे सवाल किए, जिससे कार्यक्रम का माहौल बिगड़ गया। जैसे-तैसे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे, लेकिन कुछ देर बाद वो कार्यक्रम स्थल से चले गए थे. उनके जाने के बाद ये हंगामा हुआ।
उत्तराखंड भातपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं को बुलाया गया थां। यहां बीजेपी नेता मुस्लिम महिलाओं को नए वक्फ कानून की जानकारियां दे रहे थे और उन्हें वक्फ कानून के फायदे बता रहे थे। लेकिन इसीबीच देहरादून की रहने वाली महिला शकीला आलम से भाजपा नेता ने पूछा कि वो नए वक्फ कानून को किस तरह देखती हैं। बस इसके बाद से पूरा हंगामा शुरू हो गया।
शकीला आलम ने भारतीय जनता पार्टी की तो तारीफ की, किन्तु वो वक्फ बोर्ड में किए गए संशोधन से खुश नहीं आई।. शकीला आलम का आरोप है कि नए वक्फ कानून में ज्यादा किराया वसूला जाएगा, जिसे वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी।  शकीला आलम ने कहा कि वक्फ की जमीन पर जो गरीब मुसलमान रह रहे हैं, उनसे भी अब पांच-पांच हजार रुपए लिए जाएंगे। ये कहां का इंसाफ हैं। यहां तक सुना है कि वक्फ संपत्तियों को तोड़ा जाएगा और वहां से लोगों को हटाया जाएगा। उनका किराया बढ़ाया जाएगा. यह सब गलत हो रहा है।
जब बीजेपी नेता ने शकीला आलम से पूछा कि उनको ऐसा कौन कह रहा है, तो उन्होंने कहा कि ये सब जानकारी उन्हें वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने दी है। मामला बिगड़ता देख भाजपा कार्यकर्ता शहजाद आलम ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शकीला आलम को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थीं। आखिर में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता महिला को खींचकर बाहर ले गए।
इस बारे में जब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष यास्मीन आलम से पूछा गया कि विरोध कर रही महिलाओं को मीडिया से क्यों बात नहीं करने दी जा रही है तो उन्होंने कहा कि महिलाओं में अभी थोड़ी जागरूकता की कमी है। इन महिलाओं को भ्रमित किया गया है। इसी भ्रम को दूर करने के लिए इन्हें कार्यशाला में लाया जा रहा है। हम लोग जनता के बीच में जाकर बताएंगे कि नया कानून कैसे सही है। नए वक्फ कानून को लेकर बहुत सारी गलतफहमियां फैलाई गई हैं।
बता दें कि, कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में वक्फ जन जागरण अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश के जिला संगठनों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।
फैक्ट्री में हुई चोरी के  तीन आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने फैक्ट्री में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसारथाना डोईवाला पर धर्मेन्द्र सिंह नेगी मैनेजिंग डायरेक्टर देव भूमि इन्टरप्राईजेस मौजा कुआंवाला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी कंपनी देवभूमि इन्टरप्राईजेस के गोदाम से अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की गयी तथा फैक्ट्री मे घुसकर तारें, अर्थिग रॉड, लाईटिंग व सोलर पैनल को भी हानि पहुंचाई गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे तथा चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा द्वारा घटना स्थल के आसकृपास आनेकृजाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चौक करते हुए घटना में शामिल संदिग्धों की फुटेजों को प्राप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान चौधरी फार्म हर्रावाला, डोईवाला से 03 लोंगो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से फैक्ट्री मे चोरी किये गए उपकरण व तार/एंगल आदि बरामद किये गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमन पुत्र वेजनाथ निवासी कुंआवाला हर्रावाला, सचिन पुत्र अनिल राणा निवासी कुआवाला हर्रावाला, अंकित पुत्र प्रमेन्द्र निवासी गोहावर अल्लू थाना चांदपुर, जिला बिजनौर, हाल निवासी- वेद लाला का मकान ग्राम नकरौंदा नियर विष्णुपुरम, डोईवाल बताया। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे तीनो नशा करने के आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सचिन व अमन चिन्हित स्थानो से चोरी करते है तथा चोरी किया गया माल अंकित जो कि कबाडी का कार्य करता है, को लाकर बेच देते है, अंकित उक्त दोनो से माल खरीदकर चोरी किये गये माल को आगे बेचने का कार्य करता है। अंकित पूर्व मे भी थाना डोईवाला से जेल जा चुका है।आगे पढ़ें
मसूरी ग्रीष्मकालीन पर्यटन को सुगम, सुखद बनाना हमारा दायित्वः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल ने कहा कि मसूरी ग्रीष्मकालीन पर्यटन को सुगत, सुखत बनाना हमारा दायित्व है।
आज यहां सीएम के निर्देशानुसार मसूरी ग्रीष्मकालीन पर्यटन को सुगम बनाने डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार है। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ईगो छोड़ प्रदत्त निर्देशों के क्रियान्वयन व समन्वय में नजर आए । डीएम सविन बंसल, डीएम नैनीताल रहते रूसी बाईपास पर हजारों गाड़ियों की शटल पार्किंग व शटल सेवा का अद्वितीय सफल प्रयोग करवा चुके हैं। जिलाधिकारी ने 163 बीएनएसएस(भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) आदेश का अक्षरशः अनुपालन करने की निर्देश दिए। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है तथा कहा कि कोशिश हो कि प्रशासन को विधिक बल इस्तेमाल की जरूरत ना पड़े। वहीं मसूरी सैटेलाइट पार्किंग, गोल्फ कार्ट व शटल सेवा, के साथ पर्यटकों के स्वागत को तैयार है, जिसमें हाथी पांव, किंग क्रैंग, कुठाल गेट पर सुरक्षित सैटेलाइट पार्किंग, हाईटेक शटल सेवा व मॉल रोड पर गोल्फ कार्ट शामिल हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि खानापूर्ति लचर प्रणाली छोड़ कानून शांति व्यवस्था के लिए 19 अप्रैल से धाराकृ163 लागू रहेगी, जिसके आदेश जारी किए गए हैं। ग्रीष्मकालीन पर्यटन को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना, आदेश जारी, उल्लंघन पर दण्डात्मक कार्रवाई होना तय है।मॉल रोड एंट्री गेट पर डिजिटल रिसिप्ट्स, सैटेलाइट पार्किंग, शटल सेवा व गोल्फ कार्ट जैसी आधुनिक सुविधा डीएम सविन की देन है, जिससे मसूरी में सम सुविधा पर्यटकों कोमिल रही है। वहीं प्रशासन पर्यटकों को हाईटेक, सुगम सुविधा और सुरक्षा, जाम से छूटकारा दिलाने को कमर कस ली है। डीएम ने शीतकालीन भांति पर्यटन सुविधाओं और सेवाओं को करें, तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए हैं। ग्रीष्मकाल में मसूरी शहर में अत्यधिक पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आवागमन के दृष्टिगत यातायात, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और पर्यटक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर अपर जिला मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह ने 19 अप्रैल, 2025 से धाराकृ163 लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में लोनिवि के अधिशासी अभियंता, आरटीओ, नगर पालिका मसूरी के अधिशासी अधिकारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून एवं संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने हाथी पांव (जार्ज एवरेस्ट रोड), बस्साघाट, एवं कुठालगेट पर अस्थायी पार्किंग तथा किंक्रेग पर स्थायी सेटेलाइट पार्किंग विकसित करने और पार्किंग स्थलों को वाहन के अनुसार विभाजित करते हुए व्यवस्थित रूप से वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित कराने के आदेश जारी किए है। सभागीय परिवहन अधिकारी को शटल सेवा के माध्यम से आने वाले पर्यटकों की संख्या, शटल सेवा प्रदाता द्वारा निर्धारित फेरों के दौरान परिवहन किए गए यात्रियों की संख्या का पूरा ब्यौरा रखने के साथ ही शटल सेवा हेतु माल रोड़ एवं पार्किंग स्थलों पर बूथ संचालन, टिकट काउंटर, पर्याप्त शटल वाहन की उपलब्धता तथा शटल सेवा संचालक की नियमित मॉनिटरिंग करने के आदेश जारी किए गए है।वक्फ सुधार वर्कशॉपः मुस्लिम महिला का भाजपा मुख्यालय में हंगामा

Lavc57.107.100

देहरादून। नए वक्फ कानून को लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में कार्यशाला आयोजन किया गया। इस दौरान ं कुछ लोगों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। कार्यशाला में शामिल हुई कुछ मुस्लिम महिलाओं ने ऐसे सवाल किए, जिससे कार्यक्रम का माहौल बिगड़ गया। जैसे-तैसे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मामले को शांत करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे, लेकिन कुछ देर बाद वो कार्यक्रम स्थल से चले गए थे. उनके जाने के बाद ये हंगामा हुआ।
उत्तराखंड भातपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं को बुलाया गया थां। यहां बीजेपी नेता मुस्लिम महिलाओं को नए वक्फ कानून की जानकारियां दे रहे थे और उन्हें वक्फ कानून के फायदे बता रहे थे। लेकिन इसीबीच देहरादून की रहने वाली महिला शकीला आलम से भाजपा नेता ने पूछा कि वो नए वक्फ कानून को किस तरह देखती हैं। बस इसके बाद से पूरा हंगामा शुरू हो गया।
शकीला आलम ने भारतीय जनता पार्टी की तो तारीफ की, किन्तु वो वक्फ बोर्ड में किए गए संशोधन से खुश नहीं आई।. शकीला आलम का आरोप है कि नए वक्फ कानून में ज्यादा किराया वसूला जाएगा, जिसे वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगी।  शकीला आलम ने कहा कि वक्फ की जमीन पर जो गरीब मुसलमान रह रहे हैं, उनसे भी अब पांच-पांच हजार रुपए लिए जाएंगे। ये कहां का इंसाफ हैं। यहां तक सुना है कि वक्फ संपत्तियों को तोड़ा जाएगा और वहां से लोगों को हटाया जाएगा। उनका किराया बढ़ाया जाएगा. यह सब गलत हो रहा है।
जब बीजेपी नेता ने शकीला आलम से पूछा कि उनको ऐसा कौन कह रहा है, तो उन्होंने कहा कि ये सब जानकारी उन्हें वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने दी है। मामला बिगड़ता देख भाजपा कार्यकर्ता शहजाद आलम ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शकीला आलम को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थीं। आखिर में बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता महिला को खींचकर बाहर ले गए।
इस बारे में जब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष यास्मीन आलम से पूछा गया कि विरोध कर रही महिलाओं को मीडिया से क्यों बात नहीं करने दी जा रही है तो उन्होंने कहा कि महिलाओं में अभी थोड़ी जागरूकता की कमी है। इन महिलाओं को भ्रमित किया गया है। इसी भ्रम को दूर करने के लिए इन्हें कार्यशाला में लाया जा रहा है। हम लोग जनता के बीच में जाकर बताएंगे कि नया कानून कैसे सही है। नए वक्फ कानून को लेकर बहुत सारी गलतफहमियां फैलाई गई हैं।
बता दें कि, कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में वक्फ जन जागरण अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश के जिला संगठनों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।

आपरेशन स्माईलः हरिद्वार पुलिस ने एक साल में तीन सौ से अधिक लोगों को अपनो से मिलाया
हरिद्वार। ऑपरेशन स्माइल के तहत हरिद्वार पुलिस ने तीन सौ से ज्यादा बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाया है। जिसमें हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अहम भूमिका निभाई है। तमाम गंगा स्नानों और मेलों के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ जाने वाले बच्चों और वयस्कों को खोज कर पुलिस ने उनके परिजनों के सुपुर्द कर परिजनों की मुस्कान वापस लौटी है। पिछले एक साल में 320 गुमशुदा और बिछड़े हुए लोगों को खोज कर हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। पुलिस मुख्यालय से भी हरिद्वार पुलिस को इसके लिए बधाई दी गई है। छोटे बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपे जाने के कई भावुक पल भी कमरे में कैद हुए हैं।
जानकारी देते हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर चलाए गए अभियान ऑपरेशन स्माइल की आठ अप्रैल को पुलिस महानिदेशक की ओर से मुख्यालय देहरादून में समीक्षा की गई। जिसमें जनपद हरिद्वार की कुल 320 गुमशुदाओं को तलाश किया गया और पंजीकृत गुमशुदगी के मामले में गुमशुदाओं की तलाश के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की गई।

आगे पढ़ें
राज्यपाल ने किया ‘स्कूल डैश-बोर्ड’ का लोकार्पण


देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) राज्य के सभी विघालयों के लिए निर्मित ‘स्कूल डैशकृबोर्ड’ का लोकार्पण किया एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विघालयों के 13 केंद्रों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
शुक्रवार को यहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में विघालयी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव-2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने इस दौरान स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत कर शिक्षण सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविघालय द्वारा राज्य के सभी विघालयों के लिए निर्मित ‘स्कूल डैशकृबोर्ड’ का लोकार्पण किया एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विघालयों के 13 केंद्रों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। राज्यपाल के निर्देश पर यूटीयू द्वारा राज्य में स्थित समस्त राजकीय विघालयों की सम्पूर्ण जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत स्कूल डैशकृबोर्ड तैयार किया गया है। इसमें विश्वविघालय द्वारा राज्य के 13 जिलों में स्थित 16055 राजकीय विघालयों के सम्पूर्ण विवरण के साथ विघालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के साथकृसाथ डैशबोर्ड के एडमिन को अपने लॉगकृइन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध होने एवं उन्हें देखने की सुविधा प्रदान की गई है। वर्तमान में डैशबोर्ड पर 13 जिलों के 95 ब्लॉक में 16055 विघालयों में अध्ययनरत सम्पूर्ण छात्रों/शिक्षकों के साथकृसाथ अवस्थापना सुविधाओं का विवरण अपलोड किया जा चुका है, जिसे सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा यथा आवश्यकतानुसार अपने लॉग-इन द्वारा संशोधित किया जा सकता है। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि नई तकनीकों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे उत्तराखण्ड के लिए आज का यह अवसर विशेष है। उन्होंने कहा कि स्कूल डैश-बोर्ड’ का लोकार्पण न केवल उत्तराखण्ड की शिक्षा व्यवस्था में तकनीकी नवाचार का प्रतीक है, बल्कि यह राज्य के हर बच्चे को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। राज्यपाल ने ट्टस्कूल डैशबोर्ड’ को साकार करने के लिए वीर माधो सिंह भण्डारी टेक्निकल यूनिवर्सिटी, तकनीकी विशेषज्ञों, और सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह केवल एक तकनीकी उपकरण नहीं है, बल्कि यह उत्तराखण्ड की शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी क्रांति की ओर बढ़ते कदमों का प्रतीक भी है। राज्यपाल ने राज्य के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विघालय को जिनमें छात्रावासों में रहकर वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं, को एक अनुपम पहल बताया। उन्होंने कहा कि ये विघालय विभिन्न कारणों से विघालयी शिक्षा से वंचित, समाज के उन अनाथ, बेघर और कमजोर वर्ग के बच्चों के जीवन को नया स्वरूप दे रही है, हमारा यह केवल एक सामाजिक उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि एक भावनात्मक कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम साहस, सेवा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है और उनके नाम से स्थापित ये छात्रावास उसी भावना को आत्मसात करते हुए हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इन छात्रावासों का उच्चीकरण कर इन्हें कक्षा 12वीं तक विस्तारित करना एक दूरदर्शी निर्णय सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम में सचिव राज्यपाल एवं सचिव विघालयी शिक्षा रविनाथ रामन, वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविघालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, अपर सचिव राज्यपाल स्वाति एस. भदौरिया, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव सहित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विघालयों के वॉर्डन, शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

फोटो डी 5
पुलिस ने क्रिकेट सटृे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस व एसओजी की टीम ने क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगाते एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सटटे में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद कर ली। पुलिस ने उसके खाते मे जमा दो लाख रूपये भी प्रफीज करा दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि मोहब्बेवाला में एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैचो में आंनलाईन सटृे का कारोबार कर रहा है। प्राप्त सूचना पर एसएस0पी0 देहरादून द्वारा एसओजी व कोतवाली पटेलनगर की टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन कर मोहब्बेवाला में दबिश दी गयी तो अखिल बंसल को प्रतिबन्धित गो एक्सचेंज एप्प के माध्यम से आईपीएल की मुम्बई तथा सनराईज हैदराबाद की क्रिकेट टीमो के मध्य चल रहे मैच मे आंन लाईन सटृा खिलवाते हुये पाया गया। पुलिस द्वारा मौके से उसको गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से दो मोबाईल फोन, एक रजिस्टर बरामद किया गया। आरोपी के बैक अकाउंट की जानकारी करने पर उसके एकाउण्ट में सटृे से कमाये हुये 2 लाख रूपये जमा होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये उसके बैक अकाउंट को फ्रीज करवाया गया। आरोपी से बरामद रजिस्टर में सटृे के करोबार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अखिल बंसल द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा गोएक्सचेंज नाम के एप्प में अपना आंनलाईन अकाउंट खोला है, जहाँ से वो पैसों में प्वाइंट खरीदता हैं तथा उन प्वाइंट के माध्यम से अलगकृअलग छोटे सटोरियों/पंटर आदि से सटृा खिलवाता हैं। अपनी आईडी से गो एक्सचेंज का लिंक देकर अन्य लोगों से भी आईडी पासवर्ड बनवाते हैं। इसके बाद अपने प्वाइंट उनको पैसों में बेचते हैं। रूपयो का आदान प्रदान गूगल पे के माध्यम से करते हैं, मैच में जीती हुई धनराशि को वह जीतने वाले व्यक्ति को आंन लाईन वापस देता हैं। खरीदे गये पांइट के जरिये क्रिकेट मेैच में सटृा खेला जाता है। सटृा हर बांल पर, प्रत्येक ओवर पर , टीम कीे हार-जीत पर, नो बांल, व्हाइट बांल पर, फोर व सिक्स लगने पर तथा अन्य प्रकार से खेला जाता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नया वक्फ कानून जनहित के लिए लाया गया ऐतिहासिक फैसलाः धामी
अब जनहित के काम आएगी वक्फ की जमीने
वक्फ की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी
मुस्लिम महिलाओं ने किया सीएम का स्वागत
देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा लाये गए वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से अब वक्फ की जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा सकेगा और यह जमीन गरीब तथा जरूरतमंद मुसलमानों के काम आ सकेगी और इसका उपयोग जनहित कार्यों के लिए हो सकेगा।
भाजपा मुख्यालय में आयोजित वक्फ जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा इस कानून को लाया जाना एक ऐतिहासिक फैसला है उन्होंने कहा कि हम भाजपा के लोग कानून को मानने वाले लोग हैं तथा जो भी काम करते हैं कानून के दायरे में रहकर जनहित के लिए करते हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर कुछ पहुंच वाले और रसूखदार लोग अवैध तरीके से कब्जा किए बैठे हैं किसी ने फाइव स्टार होटल बना रखा है तो किसी ने कोठी और बंगला बना रखा है लेकिन अब यह सब नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले 12 सालों में वक्फ की जमीन और परिसंपत्तियों में भी भारी इजाफा हुआ है यह 39 एकड़ से बढ़कर 18 लाख एकड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन और परिसंपत्तियों का बीते समय में राजनीतिक तुष्टिकरण के लिए भरपूर दुरुपयोग किया जाता रहा है। माफिया और दबंग लोग बड़ी संख्या में इन संपत्तियों पर कब्जा जमाये बैठे हैं तथा यह सब वक्फ संपत्तियों की उचित प्रबंधन व्यवस्था न होने के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में वक्फ की संपत्तियों का परीक्षण कराया जाएगा तथा अवैध रूप से किए गए कब्जे हटाए जाएंगे और इस जमीन का उपयोग गरीब मुसलमानों के लिए तथा जनहित कार्यों के लिए किया जाएगा।
यहंा यह भी उल्लेखनीय है कि इस नए कानून की संवैधानिक व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसमें उल्लेखित कई प्रावधानों पर सुनवाई पूरी होने तक रोक लगाई हुई है।

राज्य के तीन लाख से अधिक किसानों की बदलेगी किस्मत

देहरादून। राज्य सरकार किसानों को परम्परागत खेती के बजाय नगदी फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। जिससे कुल मिलाकर 3 लाख 17 हजार से अधिक किसान लाभांवित होंगे।
राज्य सरकार किसानों को परम्परागत खेती के बजाय नगदी फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसी क्रम में राज्य कैबिनेट ने बीते दिनों मिलेट्स पॉलिसी, कीवी नीति और ड्रैगन फ्रूट खेती की योजना पर मुहर लगाई है, जिसमें कुल मिलाकर 3 लाख 17 हजार से अधिक किसान लाभांवित होंगे। उत्तराखण्ड स्टेट मिलेट्स पालिसी के तहत राज्य सरकार ने 2030कृ31 तक 11 पर्वतीय जिलों के लिए कुल 134.89 करोड रुपए की कार्ययोजना पर मुहर लगाई है। इसमें मण्डुवा, झंगोरा, रामदाना, कौणी एवं चीना उत्पादक किसानों को बीज एंव जैव उर्वरक पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, साथ ही कृषको को मिलेट की बुवाई करने पर पंक्ति बुवाई पर रु0 4000 प्रति हैक्टेयर और सीधी बुवाई पर रु0 2000 प्रति हैक्टेयर की प्रोत्साहन धनराशि दी जायेगी। मिलेट पॉलिसी के तहत प्रत्येक वर्ष विकासखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए 02 कृषक / समूह को पुरस्कार किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 01 मिलेट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की जायेगी। योजना के तहत 3 लाख से अधिक किसानों को लाभ देने का लक्ष्य है। सरकार इसके तहत श्रीअन्न फूड पार्क की स्थापना भी करेगी। इसी तरह उत्तराखण्ड कीवी नीति के तहत वर्ष 2030-31 तक राज्य सरकार कीवी उघान स्थापना के लिए कुल लागत 12 लाख प्रति एकड़ का 70 प्रतिशत राजसहायता प्रदान करेगी। जिसमें 30 प्रतिशत लाभार्थी का अंश होगा। यह नीति भी हरिद्वार एवं उधमसिंहनगर को छोड़कर राज्य के शेष 11 जनपदों में लागू होगी। कीवी पालिसी के अन्तर्गत कुल रु0 894 करोड की कार्ययोजना तैयार की गई है, नीति के तहत 3500 हैक्टेयर क्षेत्रफल को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य है, जिसमे करीब 17500 किसान लाभान्वित होंगे। अभी राज्य के लगभग 683 हैक्टेयर के क्षेत्रफल में 382 मैट्रिक टन कीवी का उत्पादन किया जा रहा है। इसी तरह ड्रैगन फ्रूट खेती योजना के उधमसिंहनगर, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, टिहरी में ड्रैगन फ्रूट के उत्पादन को आधुनिक / वैज्ञानिक पघति के माध्यम से बढ़ावा दिया जाएगा। योजना के तहत वर्ष 2027-28 तक15 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। जिससे 450 किसान लाभांवित होंगे। प्रस्तावित योजना में उघान स्थापना के लिए 08 लाख प्रति एकड़ का 80 प्रतिशत राजसहायता का प्राविधान है एवं शेष 20 प्रतिशत कृषक द्वारा वहन किया जाएगा। वर्तमान में राज्य के लगभग 35 एकड़ क्षेत्रफल में 70 मै०टन ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन किया जा रहा है।आगे पढ़ेंदसवीं की छात्रा से उसी के दोस्तों ने किया सामुहिक दुष्कर्म,मामला दर्ज

नैनीताल। हल्द्वानी  के मुखानी थाना क्षेत्र में एक दसवीं की छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता का दोस्त ही है। उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर  बैंक्वेट हॉल में 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप किया है।
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है.।  उनकी बेटी घर से रोते हुए फोन पर किसी दोस्त से बात कर रही थी, जिसे उन्होंने सुन लिया। परिजनों ने जब बेटी से बात की तो उसने आपबीती अपने माता-पिता को सुनाई।
पुलिस को जो शिकायत मिली है, उसके मुताबिक छात्रा का एक दोस्त है। दोस्त ने ही प्यारा का झांसा देकर  को पीड़िता को बैंक्वेट हाल बुलाया था। आरोप है कि वहां पर पिथौरागढ़ के दो और युवक पहले से ही मौजूद थे। तीनों ने बारी-बारी से नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चार शिकारी गिरफ्तार,नील गाय का मांस व हथियार बरामद
हरिद्वार। जंगली जानवारो का शिकार कर उनके मांस की तस्करी करने वाले 4 शिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 220 किलो नील गाय का मांस, मांस काटने के हथियार व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गयी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना लक्सर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ शिकारी जो जंगलों में जंगली जानवरों का शिकार कर उसके मांस को तस्कर कर लाते है, क्षेत्र में आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चौंिकंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कार चालक कार मोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें चार लोग मौजूद मिले जिनके पास से 220 किलो नीलगाय का मांस व मांस काटने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम आजम अली पुत्र इसरार अली निवासी बडा बगड सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार, इरशाद पुत्र अशरफ अली निवासी ढाब मौहल्ला सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार, फैसल पुत्र इकबाल निवासी बडा बगड सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार व मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

नाबालिग छात्र का अपहरण कर खूब की पिटाई,12 के खिलाफ मामला दर्ज
रूड़की। ट्यूशन पढ़ने जा रहे नाबालिग छात्र का स्कूटी सवार करीब 12 लड़कों ने अपहरण कर लिया और एक सुनसान जगह ले गए। जहां पर लड़कों ने छात्र को बेल्टों और डंडों से पीटा। आरोप है कि लड़कों ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 12 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली पुलिस को मुनीत राजपूत निवासी मोहल्ला सोत, रुड़की ने तहरीर देकर बताया कि उनका नाबालिग बेटा रितेन चौहान बुधवार की शाम करीब चार बजे वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। आरोप है कि रामनगर में रास्ते में अलग-अलग स्कूटी पर आए करीब 12 लड़कों ने उसे रोक लिया और जबरन स्कूटी पर बैठाकर रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में एक सुनसान जगह ले गए और यहां बेल्टों और डंडों से उसे बुरी तरह पीटा।भीड़ जुटने के बाद भी आरोपी उसे पीटते रहे। आरोपियों ने रितेन का मोबाइल भी जमीन पर पटककर तोड़ दिया और फिर फरार हो गए। आरोप है कि उक्त लड़कों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया है।कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार तीन नामजद और नौ अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले लड़के भी नाबालिग हैं।

कोर्ट ने दोषी को सुनाई दस साल के कठोर कारावास की सजा, जुर्माना भी लगाया
नैनीताल। जिला जज एवं विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर सुबीर कुमार की कोर्ट ने तिहरे हत्याकांड में सजायाफ्ता अभियुक्त प्रीतम सिंह को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-तीन के तहत दोषसिद्ध करते हुए 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं दस हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।
अर्थदंड का भुगतान नहीं करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भोगेगा। इस मामले में दूसरे अभियुक्त विशाल सिंह के अपराध स्वीकारोक्ति के प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते हुए कोर्ट ने दो वर्ष के कारावास व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
अभियोजन के अनुसार, 15 अक्टूबर 2018 को चंपावत के तत्कालीन कोतवाली प्रभारी सलाउद्दीन खान ने हत्याभियुक्त प्रीतम सिंह निवासी थाना तामली, जिला चंपावत के विरुद्ध हत्या सहित अन्य अपराध का गैंग चार्ट तैयार किया। एसपी व जिलाधिकारी से अनुमोदन कराया।
कोतवाल ने बयान किया कि थाना क्षेत्र के अभियुक्त प्रीतम सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम ठुलाकोट रमैला, थाना मंच जनपद चंपावत द्वारा एक संगठित गिरोह बनाया गया है। इस गैंग का लीडर प्रीतम स्वयं है।
इस गैंग ने जनपद चांचडी के तोक गांव (उदाली) में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर घर में लूटपाट की, जिससे आम जनता में दहशत व्याप्त है। इस गैंग का सदस्य विशाल पुत्र प्रेम सिंह निवासी हरिपुर कला, थाना रायवाला, जनपद देहरादून का निवासी है। गैंग लीडर प्रीतम सिंह द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर हत्या लूट जैसे अपराध कर भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित किया जा रहा है। इस मामले में संयुक्त निदेशक विधि हीरा सिंह व अभियोजन अधिकारी श्रद्धा रावत की ओर से 12 गवाह पेश किए गए।
बताया कि अभियुक्त ने तमाम संगीन वारदातों को अंजाम दिया और उसके विरुद्ध चंपावत, टनकपुर व अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जबकि बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि अभियुक्त को गलत फंसाया गया है और अभियुक्त ने कोई गिरोह नहीं बनाया है।
इस मामले में अभियुक्त की ओर से पैरवी के लिए कोर्ट ने न्यायमित्र मोहम्मद तैयब की नियुक्ति की
नदी में महिला ने लगायी छलांग, जलवीर ने किया रेस्क्यू


हरिद्वार। आत्महत्या के इरादे से एक महिला ने सोनाली नदी में छंलाग लगा दी गयी। हालांकि मौके पर मौजूद जलवीर ने उसे नहर से निकाल कर उसकी जान बचा ली। महिला पारिवारिक क्लेश के कारण आत्महत्या करना चाह रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है।
जानकारी के अुसार शुक्रवार की सुबह एक महिला सोलानी नदी पुल के पास पहुंची और देखते ही देखते उसने पुल से नहर में छलांग लगा दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता महिला डूबने लगी। वहीं लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद जलवीर मोनू नदी में कूदा और उसने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो महिला के पास मौजूद आधार कार्ड से उसकी पहचान किशनपुर निवासी के रूप में हुई। बताया गया है महिला का पति से कुछ विवाद चल रहा है जिसके कारण वह मानसिक रूप से तनाव में थी और आत्महत्या के इरादे से नदी में कूद गई। वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उसे उनके सपुर्द कर दिया है।दो बच्चों के बाप ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्जर्नैनीताल। दो बच्चों के बाप ने दूसरे समुदाय की एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यही नही आरोपी ने किशोरी का मोबाइल छीन लिया और सोशल मीडिया पर उसकी इंस्टाग्राम आईडी से छेड़छाड़ कर डीपी पर अपशब्द लिख दिए। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता की मां ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर बताया गया कि आरोपी गौलापार निवासी दो बच्चों का पिता रिंकू है। आरोप है कि रिंकू और उसकी बेटी की मुलाकात पिछले वर्ष अप्रैल में कालीचौड़ मंदिर के पास हुई थी। रिंकू से पीड़िता की दोस्ती पीड़िता की ही सहेली ने कराई थी। जिसके बाद दोनों के मिलने-जुलने का सिलसिला शुरू हो गया। बताया कि आरोपी ने बेटी को पहले गौलापार के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद रोडवेज स्टेशन के पास होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि कुछ दिन पहले किशोरी घर से बाजार जा रही थी। आरोपी ने उसे रास्ते में घेर लिया और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसने किशोरी के इंस्टाग्राम आईडी से उसकी फोटो अपलोड कर लिख दिया कि ये दो हजार रुपये में बिकती है। पीड़िता की मंा का आरोप यह भी है कि पूर्व में आरोपी कि शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी और तब पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था। बहरहाल पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

आगे पढ़ें
मसूरी जा रही पर्यटकों की बस पलटी,एक गंभीर,


देहरादून। शुक्रवार की सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के समीप  दिल्ली से मसूरी जा  रही एक बस की कमानी टूटने के बाद वह सड़क पर पलट गयी। जिससे उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए देहरादून हायर सेंटर लाकर भर्ती कराया गया है। बस में कुल 27 यात्री सवार थे। मसूरी के कोतवाल संतोष कुंवर  ने बताया कि जैसे ही बस सुबह के समय मसूरी पानी वाला बैंड के पास पहुंची, तभी अचानक उसकी कमानी टूट गई। इस कारण बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई। बस काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी। बस में कुल 27 लोग सवार जो दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। बस पलटने के कारण बस में बैठे एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को चोटें आई हैं। घायल यात्री को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। एक अन्य यात्री को हल्की चोट आई. शेष सभी लोग सुरक्षित हैं, जिनको प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेजा गया है। इस हादसे में गनीमत रही कि बस सड़क पर ही पलटी, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क से नीचे रोड के नीचे करीब 150 मीटर गहरी खाई थी।
मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि  बस को क्रेन के माध्यम से सड़क किनारे कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। उन्होंने कहा कि बस 25 वर्षीय चालक जसरेज पुत्र शमशाद निवासी विजय पार्क गली नंबर 15 मौजपुर दिल्ली चला रहा था। उससे पूछताछ कर घटना की जांच की जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *