देहरादून। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला में घर के बाहर खड़े एक युवक को दो युवकों ने गोली मार दी। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
25 वर्षीय मोईन अपने जीजा के घर बंजारावाला में रहकर जीजा के साथ काम करता है। शनिवार दोपहर मोईन अपने घर के बाहर खड़ा था,उसी दौरान दो युवकों ने मोईन को गोली मार दी। गोली लगने से मोईन घायल हो गया और आसपास के लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की।
बताया जा रहा है कि जिन युवकों ने मोईन को गोली मारी है वह उसके परिचित हैं। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। कोतवाली पटेलनगर प्रभारी हरिओम ने बताया है कि दो युवकों ने मोईन के दाहिने हाथ के ऊपर गोली मारी है। युवक का अस्पताल ने इलाज चल रहा है और वर्तमान में युवक की हालत सामान्य है। साथ ही पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।आगे पढ़ें
मंदिर पर दिए बयान के बाद तीर्थपुरोहित आक्रोशित,ज्ञापने देकर डीजीपी से कार्यवाही की मांग
मूल रूप से उत्तराखण्ड की निवासी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक पॉडकास्ट के दौरान दावा किया है कि
उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का मंदिर है। उर्वशी मंदिर. आप बदरीनाथ टेंपल के दर्शन करने जाओगे उसके ठीक बाजू में यह मंदिर है जिसे उवर्शी. हां, उर्वशी मंदिर वहां पर है…वहां प्रॉपर मंदिर है। हां, उर्वशी मंदिर. मेरी बस ये चाह है कि साउथ में भी ऐसा कुछ हो, फॉर माइ फैंस, क्योंकि काम साउथ में हो रहा है।
इस बयान से जहां तीर्थ पुरोहित खासे नाराज हैं। उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार 19 अप्रैल को डीजीपी दीपम सेठ से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर उर्वशी रौतेला और संबंधित यूट्यूब पर कार्रवाई करने की मांग संबंधित शिकायती पत्र सौंपा। तीर्थपुरोहित पंचायत समिति के उमेश सती ने कहा कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने निंदनीय बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बदरीनाथ धाम के पास उनके नाम का एक मंदिर है, जो कि सनातन परंपरा और धामों का अपमान है। जिसके चलते डीजीपी से मुलाकात कर उर्वशी रौतेला पर कार्यवाही करने की मांग की है।
उमेश सती ने आगे कहा कि ये मामला और ज्यादा न उछले, इसके लिए उर्वशी रौतेला को धामों और तीर्थ पुरोहितों से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो तीर्थ पुरोहित समाज उर्वशी रौतेला का घोर विरोध करेगा। उर्वशी जहां भी जाएंगी, वहां पर तीर्थ पुरोहित काली पट्टी बांधकर उनका विरोध जताएंगे, लेकिन अभी भी समय है कि उर्वशी रौतेला अपने दिए गए बयानों को वापस लेकर माफी मांग लें।आगे पढ़ें
प्रदेश में स्थापित होगा फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्रः धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा।
शनिवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन, देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तृतीय ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स के दौरान पदक जीतने वाले 7 एवं गृह मंत्रालय, भारत सरकार के डीजीएफएस डिस्क मेडल विजेता 2 अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड फायर सर्विस में सम्मिलित 20 नए फायर टैण्डरों एवं अग्निशमन वाहनों को जन-जागरूकता हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अग्निशमन कर्मियों द्वारा दिखाए गए करतबों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में जल्द ही नए फायर स्टेशन खोले जाने, उत्तराखण्ड में फायर सर्विस का विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जाने एवं प्रयागराज में हुए महाकुंभ में ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निभाने वाले उत्तराखण्ड फायर सर्विस के सभी कर्मियों को 10कृ10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा के जवानों ने उत्तराखण्ड बनने से अब तक 53 हजार करोड़ रूपये से अधिक की संपत्तियों को आग से बचाया है। 27 हजार से अधिक मनुष्यों एवं लगभग 7 हजार पशुओं का जीवन भी बचाया है। अब महिलाएं भी उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा में फायर फाइटर के रूप में अपना योगदान दे रही हैं, जो सभी को गौरवान्वित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैण में फायर स्टेशन भवन का निर्माण करने के साथ ही 78 से अधिक आवासों का निर्माण भी किया जा रहा है। राज्य सरकार ने जनपद हरिद्वार के बहादराबाद फायर स्टेशन को भी स्वीकृत किया है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के अनुरूप शासन स्तर पर फायर स्टेशनों की मैपिंग की जा रही है, जिसके बाद दूरस्थ क्षेत्रों में फायर स्टेशन खोले का सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अग्निशमन एवं आपात सेवा की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। बीते वर्ष केदारनाथ, टनकपुर, खटीमा, अराकोट और रैणी में आई आपदाओं में फायर सर्विस के कर्मचारियों ने लगन और समर्पण के साथ अपना कार्य किया। मुख्यमंत्री में कहा पिछले वर्ष वनाग्नि ने वन संपदा, वन्य जीवों और पर्यावरण को नुकसान पहुँचा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा नागरिकों को अग्नि से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करने के लिए राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा अग्निशमन सेवा, सबसे आवश्यक सेवाओं में से एक है। हमारे फायर फाइटर्स आग पर काबू पाते हैं एवं जानकृमाल की रक्षा भी करते हैं। इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. रवि दत्त गोदियाल, अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग डॉ. गीता खन्ना, सचिव विनोद कुमार सुमन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
आगे पढ़ें
संदिग्ध परिस्थिति में छात्र को गोली लगने का खुलासा, साथी गिरफ्तार
देहरादून। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र को गोली लगने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने साथी छात्र को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल बरामद कर ली है। पहले मामले में छात्र को गोली लगने की घटना को आत्महत्या करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा था।
जानकारी के अनुसार बीते 16 अप्रैल को कोलूपानी, कोटरा संतूर रोड स्थित एक निजी पैंईग गेस्ट (पीजी) में रह रहे एवं अल्पाइन इंस्टिट्यूट प्रेमनगर में बी.एस.सी. एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष के छात्र शशि शेखर पुत्र नंदकिशोर यादव, निवासी झारखंड को संदिग्ध परिस्थिति में सिर में गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसे उसके साथी शशि रंजन एवं हर्ष द्वारा उपचार हेतु प्रेमनगर स्थित उप जिला चिकित्साल्य प्रेमनगर ले जाया गया, परन्तु छात्र शशि शेखर के सिर में गोली लगने के कारण उसे हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया। घायल छात्र का उपचार दून अस्पताल देहरादून में चल रहा है एवं स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। शशि शेखर के परिजनों द्वारा उक्त घटना को संदिग्ध मानते हुए थाना प्रेमनगर में शशि शेखर के मित्र शशि रंजन के खिलाफ तहरीर दी गयी। जिस पर जांच शुरू हुई। जांच में पता चला कि घटना के समय घायल छात्र के साथ उसके कमरे में उसका एक अन्य मित्र शशि रंजन पुत्र प्रमोद कुमार यादव निवासी बिहार जो कि एल्पाईन इंस्टिट्यूट में ही बी.ए.सी. एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र मौजूद था। पूछताछ पर शशि रंजन द्वारा बताया गया कि घटना के समय शशि शेखर कमरे में अकेला था एवं मैं उस समय सिगरेट पीने कमरे से बाहर प्रभात रेस्टोरेन्ट में गया था। वहां से मैने अपने दोस्त आरिफ को बुलाया। आरिफ और मैं शशि शेखर के कमरे में गये जंहा हमने देखा कि शशि शेखर ने पिस्टल से स्वयं को गोली मारी थी। यह देखकर मैं बहुत डरा और मैने शशि शेखर का पिस्टल एवं खोखा राउण्ड उसके पास से हटाकर कबर्ड में डाल दिया फिर हमने घटना के बारे में अन्य दोस्तों को बताया जिनके आने पर हम शशि शेखर को लेकर प्रेमनगर अस्पताल गये। घायल के दोस्तों द्वारा घायल का प्रेम प्रसंग में असफल होने पर डिप्रेशन में होना आत्म हत्या के प्रयास का कारण बताया गया था। पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि घायल शशि शेखर द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल जिसे शशि रंजन द्वारा कबर्ड में रखना बताया था उसकी मैग्जीन बाहर निकली थी एवं शशि रंजन द्वारा दिये गये बयानों, सीसीटीवी फुटेज एवं शशि रंजन के फोन नम्बर की सीडीआर में विरोधाभास था। शशि शेखर का जिस लड़की से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा था उससे भी एक वर्ष पूर्व शशि शेखर द्वारा ब्रेकअप करने की बात प्रकाश में आयी, जिस पर पुलिस द्वारा शशि रंजन से लगातार साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की गयी तो शशि रंजन द्वारा उपरोक्त प्रकरण में अपना अपराध स्वीकार किया गया। शशि रंजन द्वारा बताया गया कि घटना के दिन मै और शशि शेखर, शशि शेखर के कमरे में बैड पर बैठे थे। शशि शेखर ने बैड़ के सिरहाने कबर्ड से पिस्तौल निकाला और मुझे दिखाने लगा। वह पिस्तोल शशी शेखर का था और पिछले काफी समय से उसके पास ही था। फिर शशी पिस्तोल हाथ मे लेकर मेरे से मजाक करने लगा और उसने पिस्तोल मेरी ओर उछाल दी, मैने पिस्तोल लपक ली और मै उसी की तरह पिस्टल हाथ में लेकर मजाक करने लगा। इतने मै शशी शेखर मेरे बगल में बिस्तर पर लेट गया और वह भी मेरे मजाक में मजे लेने लगा। मजाक मजाक मैंने पिस्टल को काक किया और उसके बाद उसका मैगजीन निकाला, मैंने सोचा कि अब पिस्टल खाली हो गया है, क्योंकि मैने कभी भी पिस्टल या अन्य कोई गन नहीं चलाई थी, फिर मैने मजाक मजाक में पिस्तोल शशि शेखर की ओर तान दी और पिस्टल का ट्रीगर दबा दिया। अचानक गोली चली और गोली सीधे शशि शेखर के सर में बाई तरफ लगी।
आगे पढ़ें
सांसद विकास कार्यों को लेकर कतई गंभीर नहीं
17वीं लोकसभा में सांसदों ने 58 फीसदी निधि खर्च की
18वीं लोकसभा में अभी तक एक भी काम स्वीकृत नहीं
देहरादून। उत्तराखंड के सांसदों को राज्य के विकास की कितनी चिंता है तथा इसे लेकर वह कितने गंभीर हैं इसका सच जानकर कोई भी हैरान हो सकता है। इन सांसदों द्वारा 17वीं लोकसभा के कार्यकाल में अपनी स्वीकृत निधि का सिर्फ 58 फीसदी ही खर्च किया गया जबकि 18वीं लोकसभा के गठन से लेकर अब तक किसी भी संासद द्वारा राज्य के लिए कोई एक भी काम कराने की स्वीकृति तक नहीं ली गई है जबकि इन सभी सांसदों को पांचकृपांच करोड़ सांसद निधि स्वीकृत है।
काशीपुर निवासी अधिवक्ता नदीम उद्दीन द्वारा एक जनहित में सूचना के अधिकार के तहत मांगी सूचना से मिली जानकारी के आधार पर 17वीं लोकसभा के कार्यकाल में राज्य के सांसदों द्वारा कुल 5728 कार्य स्वीकृत कराये गये थे जिनमें से 3577 कार्य तो पूर्ण हो गए लेकिन 1470 अभी तक शुरू भी नहीं हो सके हैं। सवाल यह है कि 18वीं लोकसभा के लिए सांसदों ने अभी तक कोई कार्य स्वीकृत नहीं कराया है उनकी सांसद निधि खर्च की बात ही क्या की जा सकती है। जहां तक बात 17वीं लोकसभा के दौरान सांसदों द्वारा अपनी निधि खर्च करने पर नजर डाली जाए तो यहां भी उन्होंने 50-60 फीसदी निधि का इस्तेमाल किया है। यानी 40 फीसदी के आसपास निधि लैप्स हो गई अगर जनहित में इसका उपयोग किया जाता तो बहुत सारे काम हो सकते थे और जनता को बड़ी राहत मिल सकती थी।
अगर संसदीय क्षेत्रवाद इस निधि खर्च पर गौर करें तो 17वीं लोकसभा में अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने 64 फीसदी सांसद निधि खर्च की, वही हरिद्वार सांसद डा. निशंक ने 50 फीसदी, पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने 38 फीसदी टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने 68 फीसदी, नैनीताल सांसद अजय भटृ ने 64 सांसद निधि खर्च की है। इस सूची में भले ही तीरथ सिंह रावत सबसे फिसड्डी रहे हो और राज्य लक्ष्मी शाह सबसे अव्वल लेकिन अगर उत्तराखंड राज्य के सभी पांच सांसदों का औसत देखा जाए तो वह 58 फीसदी ही है इसलिए यह कहना अनुचित नहीं होगा कि सांसद निधि के उपयोग में उत्तराखंड के सभी सांसद फिसड्डी साबित हुए हैं। 18वीं लोकसभा के गठन को इतना समय बीत चुका है लेकिन अभी तक किसी भी संासद द्वारा एक भी काम स्वीकृत नहीं कराया जाना हैरान करता है जबकि इन माननीयों द्वारा जनता से विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं पूर्व लोकसभा के कार्यकाल के 1470 कार्यों का अभी तक अधर में लटका होना यही बताता है कि सांसदों को इन कामों की कोई चिंता है ही नही।ं
आगे पढ़ें
मंदिर में चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने मंदिर में चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रायवाला पर राजकिशोर तिवारी निवासी सत्यानारायण मंदिर रायवाला द्वारा बताया कि चोरो द्वारा श्री सत्यनारायण मन्दिर के मुख्य मन्दिर का ताला तोडकर अन्दर रखे दान पात्र व अलमारी से नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिये गये है। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत घटना के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये तथा हाल ही जेल से बाहर आये लोगो की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया साथ ही थाना क्षेत्र में सघन तलाशी/सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चौकिंग के दौरान मिली सूचना पर पुराने रेलवे अण्डर पास के निकट 02 संदिग्धों को रोककर उनसे सख्ती से पूछताछ करते हुए उनकी जामा तलाशी ली गयी तो दोनो के द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम पवन नेगी पुत्र बलबीर सिहं नेगी बताया गया, दूसरे के द्वारा स्वंय को नाबालिग बताया गया जिससे उसे पुलिस संरक्षण में लिया गया। दोनों के कब्जे से 05-05 हजार रूपये नगद मौके से बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर मुर्गी फार्म मे खाली प्लाट मे खड्डा खोदकर दबाये गये अन्य सामान तथा नगद धनराशी बरामद की गयी। नबालिग के सम्बन्ध में बाल कल्याण अधिकारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गयी। पूछताछ में पवन द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा छोटीकृमोटी मजदूरी का कार्य करते हैं, जिस कारण अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा अन्य खर्चों को पूरा करने के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।आगे पढ़ें
ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाएः मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए। विघालयों और महाविघालयों में विशेष योग शिविरों का आयोजन किया जाए। योग पर निबंध, भाषण, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। योग और आयुष मेले के आयोजन के साथ ही हरित योग के कार्यक्रम भी किए जाएं। डिजिटल माध्यम से भी योग को प्रचारित किया जाए योग के क्षेत्र में जन जागरूकता लाने वालों को सम्मानित भी किया जाय। योग से साथ जनसहभागिता से नियमित स्वच्छता अभियान भी चलाया जाए। आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की बैठक की गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग न केवल हमारी प्राचीन परंपरा है, बल्कि यह आज की जीवनशैली में संतुलन और स्वास्थ्य का प्रभावी माध्यम भी है। हमें युवाओं, विघार्थियों, सरकारी कर्मचारियों और आम जनता को इस आयोजन से जोड़ना होगा। योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम भव्य, व्यवस्थित और जन-सहभागिता से किए जाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, योग की पवित्र भूमि है, और यहां से पूरे विश्व को योग का संदेश गया है, इसलिए यहां के कार्यक्रमों की एक विशेष पहचान होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति को अधिकतम योग से जोड़ा जाय। योग और ध्यान के साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाए। जनपदों में योग और आयुष मेले आयोजित किए जाएं। योग को रोजगार से भी जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि और योग भूमि के रूप में उत्तराखंड की वैश्विक स्तर पर अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि योग का आध्यात्मिक रूप से भी प्रस्तुत किया जाए। राज्य के प्रमुख दैवीय स्थलों और पर्वतीय क्षेत्रों में भी बड़े स्तर पर योग के कार्यक्रम किए जाएं। मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग एवं जिला प्रशासन को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, रविनाथ रमन, सचिन कुर्वे, एडीजी ए. पी. अंशुमन, अपर सचिव विजय जोगदंडे और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।आगे पढ़ें
फोटो डी 3
सरफिरे युवक ने मामूली कहासुनी के बाद चाची को उतारा मौत के घाट,आरोपी की मां और चचेरा भाई गंभीर
काशीपुर।नशे में हुई मामूली से कहासुनी के बाद एक सरफिरे ने अपनी मां,चाची और चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान चाची की मौत हो गयी। जबकि इस हमले में आरोपी के मां के हाथों की उंगलियां कट गई, आरोपी का चचेरा भाई के भी गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जसपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघावाला में रहने वाले सेंकी ने अपनी मां से मामूली बात पर कहासुनी के दौरान धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें आरोपी की मां रेखा के हाथों की उंगलियां कट गई, उसके बाद आरोपी चाचा के घर पहुंचा और अपने चचेरे भाई हर्षित और चाची सुनीता देवी पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनीता देवी को मृत घोषित कर दिया। घटना में आरोपी की मां और चचेरे भाई के हाथों की उंगलियां कट गई है, जिनका उपचार चल रहा है। वहीं इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों आरोपी को चाचा ने डांटा था, जिसके बाद उसने बदला लेने की सोची।
पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि मेघावाला गांव में सेंकी युवक को कुछ समय पहले उसके चाचा ने डांट दिया था और ये बात उसके मन में घर कर बैठी। जिसके बाद उसने चाचा को सबक सिखाने की सोची. मां ने समझाने का प्रयास किया तो उसने पाठल (धारदार हथियार) से हमला कर दिया। उसके बाद आरोपी अपने चाचा के घर गया और चाची और चचेरे भाई पर हमला कर दिया। घटना में आरोपी के चाची की मौत हो गई, जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आगे पढ़ें
प्रदेश में डेंगू के पैर पसारने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश
देहरादून।ं देहरादून में डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को तैयारियों के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने निर्देशित किया है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डेंगू की रोकथाम को लेकर संबंधित अधिकारियों से जिला स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभागों के साथ तालमेल बनाकर डेंगू संभावित या प्रभावित क्षेत्र में विशेष फोकस किया जाने को भी कहा है। धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में डेंगू की रोकथाम को लेकर खास बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि उत्तराखंड के निजी अस्पतालों को भी डेंगू मरीजों की जानकारी भारत सरकार के आईडीएसपी पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी। जिसकी मॉनिटरिंग संबंधित जिलों के सीएमओ करेंगे।
डेंगू को लेकर संवेदनशील पांच जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि अधिकारी रेखीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जन जागरूकता अभियान में तेजी लाएं। इसके लिए वॉलिंटियर्स की टीमों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भेजा जाए। इसके अलावा उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस बात पर भी ध्यान देने को कहा है कि राज्य में डेंगू की जांच कर रही निजी पैथोलॉजी लैब भी केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत टेस्ट किट का ही प्रयोग करें। इसको लेकर सभी सीएमओ अपने जनपदों में स्थित निजी लैब को जरूरी दिशा-निर्देश जारी करें।
अप्रैल माह में देहरादून जिले में 19 डेंगू पॉजिटिव केस पाए गए हैं। बीते रोज डेंगू के संदिग्ध मरीजों के 55 सैंपल कलेक्ट किए गए। जिसमें तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, देहरादून मे एक पॉजिटिव मरीज एक हरिद्वार और एक सहारनपुर के मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक 968 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक किसी भी मरीज की मौत डेंगू से नहीं हुई है।
आगे पढ़ें
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारीः 10वीं में 90.77, 12वीं में 83.23 प्रतिशत छात्र पास
12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा रही टॉपर,10वीं में बागेश्वर के कमल ने किया टॉप
नैनीताल। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए है। छात्र लंबे समय से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। 10वीं में 90.77 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है जबकि 12वीं में 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 12वीं क्लास में अनुष्का राणा टॉपर रही। उनको 98.60 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं, 10वीं में बागेश्वर निवासी कमल चौहान ने टॉप किया है। कमल को 99.20 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।
टॉपर देहरादून की अनुष्का राणा के साथ ही केशव भट्ट दूसरे स्थान पर रहे हैं जबकि आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
बताते चलें कि, प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 11 मार्च तक चली थी. जिसके लिए प्रदेश भर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 1,245 परीक्षा केंद्रों में 165 को संवेदनशील श्रेणी और 5 को अति संवेदनशील केंद्र की श्रेणी में रखा गया था। 2,23,403 छात्र-छात्राओं ने इस बार बोर्ड परीक्षा में भाग लिया। 10वीं में 1 लाख 13 हजार 690 परीक्षार्थी और 12वीं में 1 लाख 9 हजार 713 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी।
साल 2024 में 12वीं की परीक्षा में कंचन जोशी और पीयूष खोलिया ज्वाइंट टॉपर रहे थे। दोनों को ही 97.66 फीसदी अंक मिले थे। अंशुल नेगी 97 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड पोजिशन पर रहे थे, जबकि हरीश चंद्र बिजल्वाण 96 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।
वहीं, 10वीं की परीक्षा में पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रियांशी रावत ने पूरे 100 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया था। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा 99.60 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे, जबकि पौड़ी के आयुष ने 99.00 फीसदी अंक स्कोर किया था और वो तीसरे स्थान पर रहे थे।
आगे पढ़ें
खाई में गिरी कार,पांच की मौत,खराब मौसम के कारण हादसे की देर से मिली सूचना
चमोली। जनपद के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर ं एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी।. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौसम खराब होने की वजह से हादसे की जानकारी प्रशासन को देर से मिली।. तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच ही रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया गया। मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार सभी पांचों लोगों की मौत की सूचना है। मौके के लिए चमोली थाने से पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में काफी दिक्कतें आईं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. जो दशोली विकासखंड के हरमनी गांव जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। घटना देर शाम की बताई जा रही है। लेकिन आंधी तूफान और बारिश के चलते किसी को भी घटना के बारे में सूचना नहीं मिल पाई। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद में तेज आंधी तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के बीच एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में पांच लोग सवार थे। पांचों लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है। राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से रेस्क्यू किया गया। फिलहाल, पांचों शवों को अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।