बावन पेटी शराब पकड़ कर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पढ़ें समचार

बावन पेटी शराब पकड़ कर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  पढ़ें समचार
हल्द्वानी। प्रदेशभर में अवैध शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा है। पुलिस की कार्यवाही के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद है। गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के समीप जंगल के अंदर बने एक कमरे से काठगोदाम पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब की 52 पेटी जब्त की हैं। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की गौलापार में अंतरराष्ट्रीय जू के पास एक व्यक्ति जंगल में बने कमरे से अवैध शराब बेच रहा है। शिकायत पर एसआई मनोज और फिरोज को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा। कहा कि यहां पूर्व में निर्माण कार्य के दौरान एक कंपनी ने जंगल में कमरा बनाया था। इस कमरे से शराब बेची जा रही थी। छापे में पुलिस को 20 पेटी अंग्रेजी और 32 पेटी देसी शराब की बरामद हुई है। कहा कि आरोपी मनीष कुमार निवासी रामलाल कॉलोनी गौलापार को मौके से गिरफ्तार कर लिया।  गौलापार में जहां से शराब पकड़ी गई, यह क्षेत्र वन भूमि है। जंगल के अंदर एक कमरा बना हुआ है। बाकायदा यहां शराब वाहन से लाई गई। इसके बाद यहां से शराब बेची जा रही थी। उधर वन विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे वन विभाग की गश्त सवालों के घेरे में है।आगे पढ़ें  दुकान में काम कर रहे युवक पर जानलेवा हमला

 नैनीताल। जिले के रामनगर में कुछ लोगों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया है, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला किया गया था। बताया जा रहा है कि रामनगर के मोहल्ला खताड़ी का रहने वाला सैफ कुरैशी लखनपुर में दुकान पर काम कर रहा था। वहीं पर पहुंचे एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने अचानक सैफ कुरैशी हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों में किसी एक ने सैफ कुरैशी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे सैफ कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में जैसे ही सैफ कुरैशी जमीन पर गिरा तो हमलावर वहां से भाग गए।
मौके पर मौजूद लोग तत्काल सैफ कुरैशी को लेकर रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया है। इस मामले में सैफ कुरैशी की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद तथा करीब एक दर्जन से अधिक अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाली अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

आगे पढ़ें 

भुल्लर ने कांग्रेस की नीतियां जन-जन पहुँ चाने की अपील की
अल्मोड़ा। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर अल्मोड़ा पहंुचकर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंनें पार्टी कार्यकर्ताओं से डोर-टू-डोर जाकर लोगों तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचाने की अपील की। अल्मोड़ा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।  युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आम जनता परेशान है। लोग महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। भाजपा की तानाशाही से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दों की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस की ओर से जो मुद्दे पहले उठाते जाते रहे हैं, उन्हें दोहराने का कार्य किया जा रहा है। जो गारंटी, जो योजना, जो विजन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लेकर आए हैं, उसको जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। भुल्लर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है। उन्होंनें कहा कि यह चुनावी जंग  सत्य और असत्य के बीच की है। यह लड़ाई मोहब्बत और द्वेष के बीच में है। यह  देश और संविधान को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने  कहा कि भाजपा सरकार के राज में देश में लगातार महंगाई बढ़ी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। वहीं उत्तराखंड में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। भाजपा की नाकामियों को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जन जन तक ले जाएंगे। भुल्लर ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा से तंग आ चुकी जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट देगी और प्रदेश की पांचों सीटें कांग्रेस जीतेगी।

आगे पढ़ें 

शहीद कमल भाकुनी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम

(राज्य सरकार की तरफ से सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शहीद को श्रद्धांजलि  देने उनके कमल भाकुनी के पैतृक निवास पहुंचीं, जहां उन्होंने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी)
संस्कार
अल्मोड़ा। मणीपुर में नक्सली मुठभेड शहीद हुए अल्मोड़ा निवासी  कमल भाकुनी का पर्थिव शरीर गुरूवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। अल्मोड़ा के चनौदा के बुंगा गांव में जब शहीद के शव को लाया गया, तो पूरे गांव की आंखें आंसुओं से भर आईं। मात्र 24 साल की उम्र में मां भारती की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले कमल अपने पीछे अपनी मां और पिता को छोड़ गए हैं।
16 कुमाऊं रेजिमेंट के जवान कमल सिंह भाकुनी अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के रहने वाले थे। वो वर्तमान समय में वो मणिपुर में तैनात थे। बताया जा रहा है की 3 अप्रैल को एक मुड़भेड़ में उनके सिर पर गोली लगी और वो शहीद हो गए। परिवार जनों की मानें तो वो 25 दिन पहले ही घर से ड्यूटी पर गए थे। लेकिन किसी को मालूम नहीं था कि कमल अब कभी नहीं लौटेंगे। उनके जाने के बाद उनके परिवार पर तो मानो गमों का पहाड़ टूट गया है। हालांकि अभी पिता को गर्व इस बात का है कि उनका बड़ा बेटा प्रदीप भाकुनी भी सेना में सेवायें दे रहा है।
राज्य सरकार की तरफ से सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य शहीद को श्रद्धांजलि देने कमल भाकुनी के पैतृक निवास पहुंचीं, जहां उन्होंने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके आवास से लकड़ी पड़ाव स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। पूरे रास्ते भर कमल भाकुनी अमर रहे के नारे लगते रहे।
आगे पढ़ें 
अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप,एक की मौत,दूसरे ने कूदकर बचाई जान
टिहरी। जिले के साकनीधार के समीप पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत  हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वाहन में दो लोग सवार थे। दूसरा व्यक्ति वाहन से कूद गया था। इसीलिए उसकी जान बच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी को सूचना मिली थी कि साकनीधार के पास पिकअप वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक नीरज चैहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरकर वाहन तक पहुंची। लेकिन तबतक वाहन सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद टीम शव को ऊपर सड़क पर आई और उसे पुलिस को सुपुर्द किया।
इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त 22 साल के अभिषेक रावत पुत्र शोवन सिंह रावत के रूप में हुई है, जो टिहरी गढ़वाल के जामनी खाल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में ऋषिकेश से सब्जियां ले जाई जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया।
आगे पढ़ें 
बनभूलपुरा कांडः पुलिस के हत्थे चढ़ी फरार चल रही साफिया मलिक
नैनीताल। बनभूलपुरा में फर्जी शपथ पत्र लगाकर जमीन कब्जाने की आरोपी साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। बनभूलपुरा में जिस जमीन को लेकर बवाल हुआ, उसकी मुख्य आरोपित साफिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि साफिया विदेश भागने की फिराक में थी।
गौर हो कि बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा में सरकारी नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने पर बवाल हुआ था। उपद्रव में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जिस जमीन पर अब्दुल मलिक अपना दावा कर रहा था। निगम की जांच में वह गलत साबित हुआ था। 22 फरवरी को नगर निगम के सहायक आयुक्त गणेश भट्ट ने अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया, अख्तरी बेगम, नबी रजा खां, गौस रजा खां और अब्दुल लतीफ के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में प्राथमिकी कराई थी। इन पर मृत व्यक्ति के दस्तावेज लगाकर फर्जी तरीके से जमीन कब्जाने व उसे खुर्द-बुर्द करने का आरोप है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली के एसएसआई महेंद्र प्रसाद को मामले की विवेचना सौंपी गई। उधर साफिया मलिक ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साफिया बरेली के बिहारीपुर में अपने मामा के घर में छिपी है। मंगलवार को पुलिस व एसओजी ने साफिया को ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। साफिया मामा के घर से विदेश भागने की फिराक में थी। जिन लोगों ने साफिया को पनाह दी, वह पुलिस की राडार पर आ चुके हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि  जिन लोगों ने उसे पनाह दी, उन्हें भी चिह्नित किया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी।

आगे पढ़ें 

देर रात भाजपा नेता के घर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,मंचा हड़कंप
हरिद्वार। धर्मनगरी के रुड़की क्षेत्र से बाइक सवार बदमाशों द्वारा भाजपा नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग का सनीसनी खेज मामला सामने आया है। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने उघोगपति व भाजपा नेता रॉबिन चैधरी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मुंह ढक रखा था, इसीलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है। बदमाशों की तरफ से चलाई गई एक गोली घर के गेट पर तो दूसरी बाहर खड़ी कार में लगी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
रुड़की क्षेत्रांर्तगत गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में स्थित भाजपा नेता रॉबिन चैधरी के घर पर देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों के अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई थी। वारदात देर रात की बताई जा रही है। गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। बदमाशों के मुंह पर कपड़ा लपेटे होने के कारण सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है। घटना के बाद भाजपा नेता रॉबिन चैधरी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। भाजपा नेता ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की उस दौरान वह फैक्ट्री में थे। जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक दौर पर पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है। वैसे पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच करने की बात कह रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *