हरिद्वार। बीती 9 अप्रैल को हरिद्वार में हरकी पैड़ी से चोरी किए गए बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रिश्ते में देवर-भाभी है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बच्चे का अपहरण भीख मंगवाने और भविष्य में बेचने के लिए किया था। मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती 9 अप्रैल को नीतू निवासी निवासी जिला बांका बिहार ने हरिद्वार नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में नीतू ने बताया था कि वो अपने बच्चे को नाई घाट पर छोड़कर खाना लेने गई थी, लेकिन जब वो वापस लौटी तो उनका एक साल का बच्चा गायब था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल कई टीमों का गठन किया और बच्चों को ढूंढने में लगाया।
पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें एक व्यक्ति बच्चे को ले जाता हुआ दिखाई दिया। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों को मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और रुड़की भेजा गया। साथ ही गुमशुदा बालक और संदिग्ध की फोटो सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर जारी की। इसी बीच 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि कलियर रूड़की रोड पर होटल कैनाल व्यू के पास गुमशुदा बालक और आरोपी देवेंद्र एक महिला के साथ देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो बच्चे का भिक्षावृत्ति में इस्तेमाल करते है और बाद में उसे बेच भी देते है। आरोपी देवेंद्र जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश का रहने वाला है। वहीं उसके साथ पकड़ी गई महिला रिश्ते में उसकी भाभी लगती है, जो प्रतापुर मेरठ यूपी की रहने वाली है।
अगेपढ़ें
12 पेटी अवैध शराब के साथ चालक गिरफ्तार
ऋषिकेश। आईडीपीएल थाना पुलिस ने लेबर कॉलोनी तिराहे से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि तस्कर शराब को कार से ले जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आईडीपीएल पुलिस स्टेशन प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक युवक कार से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने लेबर कॉलोनी किराए पर वाहनों की तलाशी शुरू की। इस दौरान संबंधित कार को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका, तभी कार से 12 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। वहीं, जब कार चालक से पूछताछ की गई, तो कार चालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कार चालक की पहचान अंकित जोशी निवासी बापू ऋषिकेश के रूप में हुई है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई की जानी थी, इस संबंध में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अंकित के खिलाफ शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि तस्करी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
आगे पढ़ें
प्रियंका गांधी की चुनावी सभाः राष्ट्रभक्ति और आस्था चुनावी स्टंट,भाजपा को बताया नौटंकी बाज पार्टी
सच्चाई वह नहीं जो मोदी कहते हैं, सच्चाई है आपका जीवन संघर्ष
भर्ती घोटाले से लेकर अंकिता तक तमाम मुद्दे उठाए
रामनगर। अपने चुनावी दौरे पर रामनगर आई प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार वह किसी की सरकार न चुनकर अपनी सरकार चुने जो आपके लिए काम करें और जिस पर आप गर्व कर सकें कि यह उनकी अपनी सरकार है जिसे आपने चुना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राष्ट्रभक्ति से लेकर धार्मिक आस्था चुनावी स्टंट है। उन्होंने भाजपा को एक ड्रामेबाज पार्टी बताया।
प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री व उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने संबोधन में उत्तराखंड और हिमाचल को देवभूमि कहते हैं लेकिन उनका यह संबोधन सिर्फ दिखावा है अभी हिमाचल में जब मानसूनी आपदा का कहर टूटा तो वहां भाजपा का कोई नेता नहीं दिखा और न केंद्र सरकार द्वारा एक रूपये की हिमाचल के लोगों की मदद की गई। उन्होंने कहा कि उनका धर्म और आस्था तथा राष्ट्र प्रेम सब कुछ दिखावा है। उन्होंने कहा कि जिसने देश के लिए कुछ त्याग न किया हो उसका राष्ट्र प्रेम क्या हो सकता है। मैं और मेरे परिवार ने देश के लिए बड़ीकृबड़ी कुर्बानियां दी है। मैं जानती हूं राष्ट्र प्रेम क्या होता है। मैंने अपने पिता के शरीर के टुकड़े अपनी मां के सामने रखे देखा। वह आज मेरे को गालियां देते हैं, मैं शहीदों का मतलब जानती हूं और शहीदों के परिवारों का दर्द समझती हूं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इधरकृउधर की बातें करते हैं। मैं कहती हूं मुद्दों पर चुनाव लड़ो। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भर्ती घोटाले तथा अग्नि वीर योजनाओं के सवाल उठाते हुए कहा कि आप इन पर बात क्यों नहीं करते हैं? क्योंकि आप जानते हैं कि 10 सालों से आपकी सरकार है और इसके लिए आप जिम्मेवार है। उन्होंने पूछा कि आप अंकिता भंडारी की बात इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि उसके गुनहगारों को संरक्षण देने वाले आप हैं।
उन्होंने कहा कि विकास आपको भाषणों और टीवी पर दिखाये गए मैं आपसे पूछती हूं कि बताओ आपके जीवन में क्या कुछ बदला है? सच यही है जो आपका जीवन संघर्ष है। वह सच नहीं है जो टीवी पर दिखाया जाता है क्योंकि मीडिया को भी उन्होंने खरीद रखा है। उन्होंने कहा कि आप की जागरूकता का भी अपहरण हो चुका है इसलिए जाग जाओ और सच को समझो उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ही यही से की थी कि बताओ क्या सुनोगे चुनावी भाषण या फिर सच्चाई। प्रियंका ने किसानों के मुद्दे से लेकर महिलाओं के आरक्षण तथा खिलाड़ियों के उत्पीड़न तक कोई मुद्दा नहीं छोड़ा। जिसका जिक्र उन्होंने अपने भाषण में न किया हो। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के न्याय पत्र के वायदे भी जनता के सामने रखें। मंच का संचालन रणजीत सिंह रावत ने किया तथा यशपाल आर्य से लेकर प्रदीप टम्टा, गणेश गोदियाल और प्रकाश जोशी ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में प्रियंका का भाषण सुनकर लोग उनकी प्रशंसा करते दिखे।
जनमानस को निर्भीक मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वॉकथॉन ‘रन फॉर वोट’ का किया आयोजन
देहरादून। आम जनमानस को निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पुलिस ने वॉकथॉन ‘रन फॉर वोट’ का आयोजन किया।
आज यहां आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से को पुलिस लाइन देहरादून से वॉकथॉन ट्टरन फॉर वोट’ का आयोजन किया गया। मुख्य चुनाव आयुत्त उत्तराखंड वीआर पुरुषोत्तम द्वारा हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया गया। आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई वॉकथॉन ‘रन फॉर वोट’ प्रतियोगिता में समाज के हर वर्ग तथा आयु के लोगों द्वारा बढ़कृ चढ़कर प्रतिभाग किया गया, साथ ही वॉकथॉन के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करते हुए एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने का स्वस्थ संदेश लोगो के मध्य प्रसारित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे लोगों को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। वॉकथॉन ट्टरन फॉर वोट’ प्रतियोगिता के अन्तर्गत दौड़ का आयोजन किया गया, जो पुलिस लाईन देहरादून से प्रारंभ होकर नेगी तिराहा, दामिनी चैक, आराघर टी जंक्शन, आराघर, द्वारिका स्टोर, श्री निवास वेडिंग प्वाईंट, सिटी हार्ट हॉस्पिटल, मनोज क्लिनिककृएमकेपी चैक, ज्ञानन्दा स्कूल, रेस कोर्स चैक, पीएनबी बैंक, बन्नू स्कूल चैक होते हुए वापस पुलिस लाइन देहरादून में समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान अमित सिन्हा, (अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन), करण सिंह नगन्याल, (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र), अजय सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून) सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी उपस्थित रहे।
देश में जारी समस्याओं का दुसरा नाम कांग्रेसःयोगी
नैनीताल। उत्तरप्रदेश के सीएम आदित्य नाथ योगी ने कहा कि देश की समस्याओं का नाम कांग्रेस है। आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार आदि सभी समस्याएं कांग्रेस की देन है। मोदी के नेतृत्व में सभी समस्याओं का समाधान किया है। देश ने गौरव की नई ऊंचाइयों को छुआ है। चुनावी सभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय जातिवाद की राजनीति होती थी, अराजकता का राज होता था, तुष्टिकरण की राजनीति होती थी। आज जो परिवर्तन देखने को मिला है वो आपके वोट ने किया है। आज मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के दर्शन हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि मेरा बचपन उत्तराखंड में ही बिता। दूर दूर जाकर पानी लाना पड़ता था। आज हर घर नल की योजना के कारण 100 में से 90 घरों में पानी पहुंच गया है। उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है। यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इसी धरती ने जन्म दिया है। ऐसी धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं। देवभूमि के कंकड़ कंकड़ में शंकर है।
योगी ने कहा कि अयोध्या का विवाद कांग्रेस ने खड़ा किया था। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि राम और कृष्ण तो हुए ही नहीं। हमने राम और कृष्ण की विरासत को स्वीकार किया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया। उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम को नई पहचान के साथ प्रस्तुत किया। यूपी में पहले बमबाजी होती थी। अब हर हर बम बम के उद्घोष के साथ कावड़ यात्रा निकलती है। यूपी में अपराधियों को गलतफहमी होती है कि यूपी में अपराध करके उत्तराखंड भाग जायेंगे। मैं उन्हें इस लायक छोडूंगा ही नहीं कि वो देवभूमि को अपवित्र कर सकें। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने योगी और धामी की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास बना दिया है। भट्ट ने जमरानी बांध को मंजूरी मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि अगर में दोबारा सांसद में जाता हूं तो प्रदेश और क्षेत्र की नाक नीची नहीं होने दूंगा।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि योगी ने यूपी में जो कार्य किए हैं उनकी धमक देश दुनिया में हैं। आज सभी लोग उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से जानने लगे हैं। एक समय यूपी को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था। अब यूपी उत्तम प्रदेश और उत्कृष्ट प्रदेश बन गया है। सीएम धामी ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी हमें करनी है। हमने समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया। नकल विरोधी कानून लागू किया, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्यवाही की, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून हम लेकर आए हैं। दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगा करने वाले भरेंगे।
10 मई को तुंगनाथ धाम और 20 मई को खुलेंगे मद्महेश्वर धाम के कपाट
रुद्रप्रयाग। विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट खोलने व चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ से धाम रवाना होने की तिथि घोषित कर दी गई है। बैसाखी पर्व पर घोषित तिथि के अनुसार इस वर्ष 10 मई को दोपहर 12 बजे कर्क लग्न में भगवान तुंगनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे।
बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में घोषित तिथि के अनुसार 7 मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली मक्कूमठ से रवाना होगी। डोली का पहला रात्रि प्रवास भूतनाथ मंदिर में होगा। साथ ही श्रद्धालु नए अनाज का भोग लगाकर पुणखी मेले का आगाज करेंगे। 8 मई मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली भूतनाथ मंदिर में ही भक्तों को दर्शन देगी। 9 मई को भगवान तुंगनाथ की डोली भूतनाथ मंदिर से रवाना होकर अंतिम रात्रि प्रवास चोपता पहुंचेगी। 10 मई को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता से रवाना होकर सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करते हुए तुंगनाथ धाम पहुंचेगी। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर भगवान तुंगनाथ के कपाट दोपहर 12 बजे ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे।
वहीं 20 मई को 11 बजे कर्क लग्न में भगवान मद्महेश्वर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। भगवान मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में वैशाखी पर्व पर पंचांग गणना के तहत घोषित तिथि के अनुसार 16 मई को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां गर्भगृह से सभा मंडप में विराजमान होगी तथा स्थानीय भक्तों द्वारा नये अनाज का भोग अर्पित किया जायेगा। 17 मई को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली सभा मंडप में ही भक्तों को दर्शन देगी।
18 मई को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से कैलाश के लिए रवाना होगी तथा रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मंदिर रासी पहुंचेगी। वहीं भगवान मद्महेश्वर की डोली 19 मई को राकेश्वरी मंदिर रासी से अंतिम प्रवास गौण्डार गांव पहुंचेगी। वहीं 20 मई को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर मद्महेश्वर धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जाएंगे।
प्रतिबंधित पशु काटने का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के लंबाखेड़ा गांव में प्रतिबंधित पशु काटने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि ईद की नमाज पढ़ने जा रहे युवक के साथ चार लोगों ने मारपीट की और छुरे से सिर पर वार कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली में दी तहरीर में लंबाखेड़ा निवासी सरफराज अहमद ने कहा है कि गांव के रहने वाले चार लोग खेतों से प्रतिबंधित पशु पकड़कर लाते हैं और उसको काटते हैं। सुबह वह नमाज पढ़ने जा रहा था। इस दौरान उक्त लोग एक घर पर प्रतिबंधित पशु काट रहे थे। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसके जान से मारने की धमकी दी। उसके साथ मारपीट की गयी। इस घटना से वह नमाज पढ़ने नहीं जा सका। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है और जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मारपीट की। छुरे से किए वार से उसके सिर पर गहरा जख्म हो गया और कान से भी खून बहने लगा।
आगे पढ़ें
बैशाखी पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार। बैशाखी का पर्व धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पर्व पर सुबह से ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
बैशाखी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। पुलिस ने स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। शनिवार से तीन दिन के लिए हरिद्वार में रूट डायवर्ट रहेंगे। स्नान पर्व को शांति और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसएसपी ने पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा था। वहीं, वीकेंड होने के कारण स्नान में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना थी। ऐसे में हरिद्वार में ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए पुलिस की तैयारी की थी। वहीं, देवप्रयाग में भी तड़के से ही संगम स्थल और रामकुंड में पूजा अर्चना और स्नान करने वालों की भारी भीड़ रही। दिल्ली ,चंडीगढ़, पंजाब, यूपी और पौड़ी जिले के सालाण क्षेत्र के हजारों श्रदालुओं ने डोर थाली के साथ सारी रात देवी देवताओं का आह्वान किया। इसक बाद सुबह गंगा स्नान किया।आगे पढ़ें
खुल गए सोमेश्वर देवता मंदिर के कपाट
उत्तरकाशी। यमुना घाटी के गीठ पट्टी के 12 गांवों के आराध्य देव सोमेश्वर (समेश्वर) देवता के मंदिर के कपाट बैसाखी पर शनिवार सुबह 6 बजे खोल दिए गए हैं। ऐसे में श्रद्धालु आगामी 6 महीने तक खरसाली में सोमेश्वर देवता के दर्शन कर सकेंगे। सोमेश्वर देवता का मंदिर मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में है, जहां पर कपाट खोलने के लिए परंपराओं के अनुसार बैसाखी से एक दिन पहले विशेष पूजा शुरू हो गई थी।
यमुनोत्री धाम से सटे गीठ पट्टी के खरसाली समेत बनास, पिंडकी, मदेश, निसणी, दुर्बिल, कुठार, दागुणगांव, बाडिया, राना, कुपड़ा, त्रिखली-कुनसाला के 12 गांवों में सोमेश्वर देवता आराध्य देव के रूप में पूजे जाते हैं। सोमेश्वर देवता का मंदिर यमुना के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में हैं। शनिवार यानी 13 अप्रैल को बैसाखी पर्व पर सोमेश्वर देवता के कपाट 6 महीने के लिए विधि विधान के साथ खोले गए।यमुनोत्री धाम के पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि बैसाखी के अवसर पर सुबह 6 बजे सोमेश्वर देवता के मंदिर के कपाट खोलने और विशेष पूजा अर्चना के बारे में बताया। यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद सोमेश्वर देवता भी 6 महीने के विश्राम पर चले जाते हैं। इसलिए शीतकाल में उनके मंदिर के कपाट भी बंद रहते हैं। शुक्रवार को कपाट खोलने की प्रक्रिया के तहत मंदिर में विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई थी। जिसके तहत उनका अभिषेक कर सिंहासन पर विराजमान कर दिया गया। शनिवार सुबह श्रद्धालुओं ने सोमेश्वर देवता के दर्शन किए। अपने आराध्य देवता के दर्शन के लिए गीठ पट्टी के 12 गांव के लोग शुक्रवार सुबह से ही खरसाली में जुटने शुरू हो गए थे।
नशेड़ी पति से तंग आकर की महिला ने खुदकुशी
हल्द्वानी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने अपने नशेड़ी पति से तंग आकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा की मंगल पड़ाव इलाके में नशे को लेकर रात में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद पत्नी ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मंगल पड़ाव पुलिस स्टेशन प्रभारी एसआई दिनेश जोशी ने बताया कि एक 24 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली, महिला मूलरूप से नेपाल की रहने वाली थी। पिछले काफी समय से दोनों हल्द्वानी में रह रहे थे। परिजनों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिला का पति नशे का आदी था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि बीते दिन महिला का पति शराब पीकर आया और दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद महिला ने तंग आकर खुदकुशी कर ली। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो महिला कमरे में मृत पड़ी थी। महिला को मृत देख परिजनों के होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। मंगल पड़ाव पुलिस स्टेशन प्रभारी दिनेश जोशी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।आगे पढ़ें
डाॅ निशंक का टिकट काटने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है भाजपा को
देहरादून। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर के आसार बन रहे है। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि भाजपा द्वारा डाॅ निशंक का इस सीट से टिकट काटने का खामियाजा चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।
पूर्व चुनाव उत्तराखण्ड की हरिद्वार संसदीय सीट पर भाजपा के सिंबल पर डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने परचम लहराया था। उसके बाद डाॅ निशंक ने हरिद्वार के विकास का लेखाजोखा तैयार किया। जिसमें वे काफी हद तक सफल भी हुए थे। वे हरिद्वार के समुचित विकास के लिए काम कर रहे थे कि वर्तमान में भाजपा आलाकमान ने डाॅ निशंक का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को टिकट दे दिया। जबकि प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र रावत पर प्रदेश में भ्रष्टाचार के आरोप है। खुद विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में उन्हे भ्रष्टाचार के चलते कोई खास समर्थन नही मिल पा रहा है। वर्तमान स्थिति यह है कि त्रिवेन्द्र रावत को खुद उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग नकार रहे है। क्योंकि वे प्रदेश के मुखिया जरूर रहे किन्तु कभी जनप्रिया नेता नही बन पाए। शायद इसी वजह से उन्हे प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से भी हटाया गया था। इसके बाद जिसके चलते कांग्रेस वर्तमान लोकसभा चुनाव में काफी आगे निकलती नजर आ रही है। खुद पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान ने डाॅ निशंक का टिकट काटकर भष्टाचार के आरोपांे में घिरे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत टिकट देकर कांग्रेस की बल्ले-बल्ले कर दी है। क्योंकि डाॅ निशंक ने हरिद्वार सांसद रहते हुए जो हरिद्वार के विकास का खाका खींचा था उससे संसदीय क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित थी। जनता आज भी डाॅ निशंक को अपना नेता मानती है। चाहे पार्टी आलाकमान का कोई भी निर्णय हो। राजनीतिक सूत्र बताते है कि भाजपा कार्यकर्ता त्रिवेन्द्र रावत को टिकट मिलने से खुश नही है। इससे भाजपा में भीतरघात की आशंका के प्रबल आसार बन रहे है। हांलाकि डाॅ निशंक भाजपा को टिकट न मिलने के बावजूद पार्टी को एक जुट करने का प्रयास कर रहे है। जिसमें उन्हे कितनी सफलता मिलती है। यह भविष्य के गर्भ में छिपा है।
रेलवे संपत्ति चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। लालकुआं रेलवे पुलिस ने रेलवे लाइनों से लोहे के समान सहित रेलवे के अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक कबाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रेलवे पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में रेलवे की चोरी का सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों के स्वीकार किया कि वे पहले भी कई रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइनों के किनारों से लोहे के साथ-साथ अन्य सामान चोरी कर चुके हैं। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं आरपीएफ पुलिस आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मामले का खुलासा करते हुए लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से काठगोदाम-लालकुआं रेलवे लाइन और रेलवे परिसर से रेलवे की संपत्ति चोरी की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर उनके द्वारा चोरों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई. जहां बीते शाम मुखबिर की सूचना पर मोटाहल्दू पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूरा अली, निवासी दोपहरिया गेट थाना पुलभट्टा किच्छा उधम सिंह नगर तथा सुमित सागर, निवासी दो किलोमीटर वर्मा कालोनी थाना लालकुआं और अख्तर,निवासी उत्तर उजाला शनि बाजार थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने रेलवे का सामान चोरी करने व खरीदना अपराध स्वीकार किया है। फिलहाल उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा। अख्तर कबाड़ी की दुकान से रेलवे से चोरी किया गया सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।