पहाड़ों की गूँज समचार पत्र 👆🏾pkg डाउन लोड कर पढ़ें
हिमालय इंटरनेशनल स्कूल कैम्पटी के पूर्व छात्र द्वारा कंप्यूटर शिक्षा की नई पहल
वाक द समिट (Walk The Summit) संगठन के संस्थापक हिमालय इंटरनेशनल स्कूल, कैम्पटी के पूर्व छात्र 14 वर्षीय कृशिव उनियाल एवं उनके सहयोगी छात्र सह-संस्थापक वंश गुप्ता ने आज द हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल, केम्प्टी में स्कूल के छात्रों के शैक्षिक विकास हेतु एक नई पहल के तहत उपहार स्वरूप e-learning के लिए स्मार्ट टीवी ट्यूटोरियल डिवाइस एवं खेल सामग्री भेंट की। वर्तमान में दोनों बाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली में कक्षा दसवी के छात्र हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा नव निर्मित संगठन walk the Summit के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जीवन में शिक्षा के शिखर तक पहुंचने के लिए प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया एवं उदाहरण स्वरूप विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर के खेलों का तकनीकी प्रदर्शन करते हुए ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी उनका संगठन इसी प्रकार के ई-लर्निंग शिक्षा को हिमालय के सुदूर क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में प्रयासरत रहेगा।संगठन की इस पहल को अपने पूर्व स्कूल से शुरु करने पर कृशिव ने खुशी जाहिर की।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुविख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री विद्या दत्त रतूड़ी, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एम एम स्वामी, पूर्व सहायक कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं स्कूल के चेयरमैन, एस पी चमोली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल के नन्हे मुन्ने छात्रों द्वारा स्वागत गान एवं सुंदर जौनपुरी नृत्य प्रस्तुत्त किया गया। कैम्पटी वन विभाग एवं फल उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वृक्षों का स्कूली बच्चों के साथ मिलकर वृहद वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य
अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कृशिव व वंश के इस नए शैक्षणिक पहल हेतु उनके प्रयासों को सरहाते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
इस अवसर पर संरक्षक माधुरी चमोली, नवीन चमोली, सुशीला ईशान, कंपनी ब्रेक इंडिया पार्ट के डायरेक्टर ऑपरेशन करन सिंह, सी एफ ओ हरीश उनियाल, हेड मास्टर जितेंद्र सिंह, सविता थपलियाल, सुरभि, सौरभ व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर पमिता उनियाल द्वारा किया गया। TAGLINE/PUNCHLINE
Empowering young minds with global learning tools
शिक्षक उपकरणों के साथ युवा दिमाग को सशक्त बनाते हैं
Motto of organisation:
हम जीवन बदलते हैं,
हम पहाड़ों पर चढ़ते हैं,
हम शिखर तक पहुंचाते हैं।
We change lives
We move mountains
We WALK THE समिट
आगे पढ़ें
*रणबीरसिंह को श्रृद्धांजलि देने हेतु तथा परिवार के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिऐ दोषियों को दण्डित करने की मांग को लेकर 9 अगस्त 024 राज्यभर में कैण्डिल मार्च एवं घर घर दिया प्रज्ज्वलित करने का आह्वान ।
देहरादून 6 अगस्त 024,
आज देहरादून में शहीद स्थल पर
मृतक रणबीरसिंह को श्रृद्धांजलि तथा उसके परिवार को न्याय दिलाने हेतु एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न दलों ,संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी कर निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त 024 को पूरे राज्य में रणबीरसिंह एवं उसके परिवार को न्याय दिलवाने के लिऐ तथा परिवार के भरण पोषण के लिऐ तथा दोषियों को दण्डित करने की मांग को लेकर पूरे राज्य में कैण्डिल मार्च एवं घरों दिये जलाये जाएंगे ।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि
_बर्ष 2022 में न्यायिक हिरासत में 22सौ जाने गई , पिछले महीने उत्तराखण्ड के कोतवाली ऋषिकेश में रणबीरसिंह के साथ वर्दीधारियों ने जो अमानवीयता एवं क्रूरता की वह पुलिस के वास्तविक चेहरे को दिखाने के लिऐ काफी है ,पुलिस की इस क्रूरता ने रणबीरसिंह के परिवार की पत्नी तथा तीन बच्चों को अनाथ कर दिया । 1996 में सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा तथा पुलिस कस्टडी में मृत्यु को जघन्यतम अपराध कहा ।वक्ताओं ने कहा है न्याय के लिऐ चल रहे आन्दोलन* को मजबूत करें ,9 अगस्त
को बड़ी संख्या में कार्यक्रम के हिस्से बनें ।देहरादून में शहर गांधी पार्क ,लैन्सडाऊन चौक ,दीनदयाल पार्क तथा शहिद स्थल पर कार्यक्रम होंगे ।अन्य क्षेत्रों के लोग अपने यहाँ कार्यक्रम आयोजित करेंगे ।परिवार वाले अपने घरों दिया जलाएंगे ।बैठक विचार व्यक्त करने वालों प्रमुख लोगों में अनंत आकाश (सिपिएम),,प्रमिला रावत (यूकेडी), नवनीत गुंसाई (आयूपि ),लेखराज (सीआईटी यू) ,धर्मानंद भट्ट ,राजेन्द्र पुरोहित पूर्व ब्लॉक प्रमुख ,सुनीता रावत
, राजेश शर्मा सुरेश कुमार (उत्तराखण्ड आन्दोलन कारि संयुक्त पृसुशील विरमानी प्रभात डंडरियाल, चिंतन सकलानी ,एडवोकेट शम्भू मंमगाई (एआईएलयू),पंकज
अमित पवार ,अनुराग भट्ट
,जबर सिंह पावेल (आन्दोलनकारी मंच)
,रामपाल , बालेश बवानिया आयूपि ,नीलम नेगी ,मधु सेमवाल पूर्व प्रधान ,कल्पेश्वरी नेगी , प्रांजल नौडियाल
, प्रमोद काला ,दुर्गा रतूड़ी ध्यानी
, विनोद कुमार अधिवक्ता अध्यक्ष नव पर्वतीय विकास संस्था
, राजेश शर्मा ,वीरेंद्र रावत, दीपक गैरोला, विशंभर प्रसाद खैरवाल
29 रीता देवी पत्नी श्री स्वर्गीय रणवीर सिंह रावत, संजीव रावत पुत्र स्वर्गीय श्री रणबीर रावत
,श्री जितेंद्र सिंह चौहान आजम खान आदि शामिल थे ।
जारीकर्ता
अनन्त आकाश
सचिव सीपीएम देहरादून