
देहरादून। संरक्षित पशु के अवशेष सडक पर मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया और हिन्दूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंच जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाने व आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोला। पुलिस ने पशु के अवशेषों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार प्रातः करीब साढे ग्यारह बजे रायपुर क्षेत्रान्तर्गत ईश्वर विहार में एक संरक्षित पशु के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और आनन फानन में काफी संख्या में हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां पर एकत्रित हो गये और उन्होंने रायपुर क्षेत्र में सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों का गुस्सा बढता जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा और जांच कर उसका पता लगाया जायेगा। रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों को समझाने का प्रयास किया और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करने का आश्वासन दिया। काफी देर तक पुलिस के समझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया।
आगे पढ़ें
युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म मामले का आरोपी गिरफ्तार

देहरादन। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत युवती को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से युवती को भी छुड़ा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बीती 21 मार्च को पटेलनगर निवासी एक शख्स ने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 18 साल की बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों ने बेटी की तलाश के लिए काफी खोजबीन की। दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन कर उसके बारे में पूछा, लेकिन उसका कुछ नहीं पता चल सका. जिससे परिजन काफी परेशान हो गए।
आखिर में थक हारकर शख्स ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। इसके बाद 22 मार्च को शख्स ने (युवती के पिता) ने 23 साल के नूर मोहम्मद नाम के युवक पर उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।कुट्टू आटा फूड प्वाइजनिंग मामलाः
सहारनपुर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम,कूट्टू का आटा बनाने वाली फैक्ट्री सील करने की तैयारी

,देहरादून में 22 दुकानें सील
देहरादून। प्रदेश की देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है।. पुलिस और प्रशासन की कई टीमों ने उन जगहों पर छापेमारी की। जहां से कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है। इस मामले में पुलिस ने 22 दुकानों को सीज कर दिया है। जहां से कूट्टू के आटे की सप्लाई हुई थी।
देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि सभी लोगों ने रविवार शाम को पहली नवरात्रि पर कुट्टू के आटे के पकवान खाए थे। इससे देर रात या फिर सुबह को उनकी तबीयत खराब हो गई, जिन्हें देहरादून के दो अलग-अलग सरकारी हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया था। मरीजों से बातचीज में इस बात का पता चला कि उन्होंने अलग-अलग जगहों से कुट्टू का आटा खरीदा था। इसी सूचना के आधार सभी टीमों को अलर्ट किया गया।
देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह के मुताबिक जहां-जहां से भी कुट्टू का आटा खरीदा गया और सप्लाई हुई, वहां पर पुलिस व प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की है। पुलिस की जांच में करीब 22 जगह ऐसे मिली हैं, जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था, उन जगहों को सील कर दिया गया। इसके अलावा कुट्टू के आटे को जब्त कर दिया गया है। ताकि आगे किसी की तबीयत खराब न हो सके।
इस मामले में पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा गया है, जो मौके पर पहुंच भी गई है। सहारनपुर में जहां-जहां से भी कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई है, वहां पर कार्रवाई की जा रही है। सहारनपुर से जिला प्रशासन और पुलिस को भी जानकारी मुहैया करा दी गई है। इसलिए जिस फैक्ट्री में में कुट्टू का आटा तैयार हुआ है, उस फैक्ट्री को सील करने की तैयारी की जा रही है।
साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में फूड इंस्पेक्टर की तरफ से भी मुकदमा दर्ज करने की तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें मुकदमा दर्ज करके ऐसे मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस की तरफ से की जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीज अभी नॉर्मल हैं। इसके अलावा कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है।र्
आगे
चारधाम यात्रा के लिए पुलिस ने ली होटल व्यवसायियों व टैक्सी यूनियन की मीटिंग
उत्तरकाशी। आगामी चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए धरासू पुलिस ने होटल व्यासाइयों व टैक्सी çv9 के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिये।
आज यहां आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2025 को सरल, सुगम तथा निर्बाध रुप से संपन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस लगातार यात्रा व्यवस्थाओं/तैयारियों मे जुटी है। आज प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार ब्रह्मखाल क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, होमस्टे, ढाबा संचालको एंव टैक्सी युनियन के लोगो के साथ चौकी गेवाला (ब्रह्मखाल) में मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग मे आगामी चारधाम यात्रा सीजन 2025 सकुशल सम्पन्न् करवाने के दृष्टिगत सभी व्यवसायियों, कारोबारियों एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा परिचर्चा की गयी। एसएचओ धरासू द्वारा सभी को अभी से आगे की आगामी यात्रा हेतु रुपकृरेखा तैयार कर यातायात प्रबंधन व यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने तथा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने मे पुलिसकृप्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। होटल, होमस्टे में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी के साथ निर्धारित रजिस्टर में सम्पूर्ण नाम पता मोबाइल नंबर को अभिलिखित करने, होटल, होमस्टे आदि में सीसीटीवी कार्यशील स्थिति में रखने, होटल मे फायर उपकरण, पानी, रेत आदि की उचित व्यवस्था, होटल/ढाबा पर में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी/मजदूर का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने, विदेशी नागरिक के संस्थान में ठहरने पर फॉर्म सी के माध्यम से स्थानीय एलआईयू विभाग को तत्काल सूचित करने, होटल, होमस्टे एंव ढाबो में पार्किंग की उचित व्यवस्था, टैक्सी चालको को अपने अपने वाहन सडक के किनारे खडे करने के बजाय पूर्व से ही अलग पार्किग निर्धारित करने की हिदायतें के साथ आपातकालीन सेवाओं से संबंधित मोबाइल नंबर/फोन नंबर, रेटलिस्ट सदृष्य स्थान चस्पा करने, किसी भी अप्रिय घटना, संदिग्धता पर तत्काल थाना धरासू. अथवा 112 पर सूचना देने, नाबालिक, स्कूली छात्र, छात्राओं आदि को बिना आवश्यक कारण जाने अपने संस्थान में न ढहराने के अतिरिक्त स्वच्छता एवं प्रदूषण नियंत्रण का विशेष ध्यान रखने हेतु बताया गया। होटल, होमस्टे, ढाबा संचालको एंव टैक्सी यूनियन के सदस्यो का एक व्हाटसप ग्रुप बनाया गया जिसके माध्यम से यात्रा के दौरान हो रही हर एक जानकारी व्हाटसप के माध्यम से प्रचारकृप्रसार हो ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण तत्काल हो सके।
आगे पढ़ें
मुख्यमंत्री ने सम्भागीय निरीक्षक पद पर 8 अभ्यार्थियों को दिये नियुक्ति पत्र
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद पर नियुक्त 08 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
सोमवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद पर नियुक्त 08 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपके जीवन की नई शुरूआत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नव चयनित अभ्यर्थी अपने कार्यक्षेत्र में नवाचार करेंगे और परिवहन विभाग में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य है। राज्य में परिवहन के क्षेत्र में बहुत चुनौतियां हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वाहनों की फिटनेस जाँच, मोटर वाहन अधिनियम और नियमों के पालन कराने और सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों में सम्भागीय निरीक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, ऐसे में सड़क सुरक्षा और वाहनों की फिटनेस से संबंधित कार्यों में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस अवसर पर सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत, अपर सचिव परिवहन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम श्रीमती रीना जोशी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
छह सौ पीआरडी जवानों की सेवा समाप्ति के आदेश से आक्रोश
पिथौरागढ़। विभाग द्वारा बजट खत्म करने और पीआरडी जवानों 30 अप्रैल तक ही तैनाती देने के आदेश से नाराजगी है। पिथौरागढ़ में पीआरडी जवानों ने आंदोलन का मन बना लिया है। इसके साथ ही इन जवानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी नौकरी बचाने की गुहार लगाई है।
एक ओर पीआरडी यानी प्रांतीय रक्षक दल के जवान वर्ष भर ड्यूटी की मांग लम्बे समय से करते आ रहे हैं। वहीं पिछले दिनों से सीएम से लेकर युवा कल्याण मंत्री ने पीआरडी जवानों की वर्षभर ड्यूटी देने की बात कही थी। पिथौरागढ़ जिले में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के पीआरडी जवानों को जिला युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा बजट नहीं होने की बात कहकर 31 मार्च तक बाहर कर दिया गया है। जवानों के आक्रोश को देखते हुए फिर जिला युवा कल्याण अधिकारी पिथौरागढ़ के द्वारा 30 अप्रैल 2025 तक ही पीआरडी जवानों को ड्यूटी देने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद पीआरडी जवानों में आक्रोश फैल गया है। जिले के सभी पीआरडी जवानों ने जिलाध्यक्ष दीपा सामंत के नेतृत्व में पिथौरागढ़ में बैठक की। इन लोगों ने कहा कि पिछले एक दशक से लगातार पीआरडी जवान आपदा से लेकर कोरोना, चुनाव सहित सभी स्थानों में अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं। पहली बार विभाग bɓके द्वारा पीआरडी जवानों को बाहर करने का आदेश जारी किया गया है।
भारी संख्या में लोगों ने उठाया बहुउद्देशीय शिविरों का लाभ’
देहरादून। प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड में सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों का सफल समापन हुआ। इन शिविरों ने जनता और सरकार के बीच की दूरी को कम करते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया। प्रदेश के हर जिले, हर विधानसभा और हर ब्लॉक स्तर पर आयोजित इन शिविरों में भारी संख्या में नागरिक पहुंचे, जिससे यह साबित हो गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के विकास कार्यों पर जनता का पूर्ण विश्वास है।
22 मार्च से 25 मार्च तक सभी जिला मुख्यालयों में और 24 मार्च से 30 मार्च तक विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर इन बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी सहित प्रदेश के सभी 13 जनपदों में इन शिविरों को जबरदस्त जनसमर्थन मिला। हजारों नागरिकों ने इसमें भाग लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। इस व्यापक भागीदारी ने साबित कर दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हो रही हैं।
इन शिविरों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाइयां, टीकाकरण और आयुष्मान भारत योजना के तहत सैकड़ों जरूरतमंदों को राहत मिली। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तकें और डिजिटल शिक्षा उपकरण वितरित किए गए, जिससे हजारों छात्र लाभान्वित हुए।
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना और स्टार्टअप योजनाओं के तहत युवाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया गया। किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी, अनुदान और आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया गया, जिससे उनकी उत्पादकता बढ़ सके।
वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए विशेष पेंशन शिविरों का आयोजन किया गया, जहां हजारों लाभार्थियों को तत्काल सहायता प्रदान की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी जरूरतमंद सरकारी सहायता से वंचित न रहे।
शिविरों के सफल आयोजन के बाद प्रदेश के कोनेकृकोने से जनता ने सरकार के प्रति आभार व्यत्तफ किया। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब योजनाओं का लाभ पाना और अधिक आसान हो गया है। कई लाभार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार की नीतियां सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं बल्कि धरातल पर क्रियान्वित हो रही हैं। इससे उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है और समस्याओं का समाधान तेजी से हुआ है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमारी सरकार ने हमेशा जनहित को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है और यह बहुउद्देशीय शिविर इसी का प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ट्टसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के संकल्प को साकार करते हुए हमने हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यत्तिफ को भी विकास से जोड़ना ही हमारा संकल्प है।
सरकार की इस ऐतिहासिक पहल ने जनविश्वास और सुशासन को और मजबूत किया है। इस आयोजन की सफलता को देखते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उत्तराखंड सरकार सेवा, सुशासन और विकास के मार्ग पर अटल संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
आगे पढ़ें
मैकेनिक की दुकान में लगी भीषण आग, आठ बाइकें और सामान जलकर हुआ राख
नैनीताल। देर रात जिले के रामनगर में टांडा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात नैनीताल के टांडा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि दुकान स्वामी मेहरबान रविवार शाम को अपनी दुकान बंद कर ईद मनाने अपने घर स्वार, उत्तर प्रदेश रवाना हो गया था। जिसके बाद दुकान में आग लगी।
घटनाक्रम के अनुसार स्थानीय लोगों के अनुसार आग रात को अचानक लगी. दुकान से कुछ दूरी पर स्थित एक घर के व्यक्ति ने जब धुआं उठते देखा तो उसने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया। आग में मेहरबान ऑटो पार्ट्स की दुकान में रखी आठ मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं। इसके अलावा, दुकान में मोटर पार्ट्स और अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गए। दुकान स्वामी मेहरबान ने बताया कि उसे करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Aga
रहागीरों को अश्लील इशारे कर रही 6 महिलाएं हिरासत में
हरिद्वार। वेश्यावृति के चलते ग्राहकों को लुभाने के लिए अश्लील इशारे कर रही 6qq महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही की आम जन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है।
जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनो से स्थानीय लोगो की शिकायते आ रही थी कि बस स्टेशन, शताब्दी गेट, के पास कुछ बाहरी महिलाये यात्रियों को अश्लील इशारे करके अपने तरफ आकर्षित करती है जिससे शिक्षा नगरी की छवि धूमिल हो रही हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की ने उक्त महिलाओ के विरुद्ध रोडवेज बस अड्डे के पास अभियान चलाते हुए 6 महिलाओं को हिरासत में लिया। ये महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
आगे पढ़ें
कूट्टू आटे से फूढ प्वाइजनिंगःसीएम धामी ने अस्पताल पहंचकर मरीजों का हाल जाना
कोरोनेशन व दून अस्पताल में हुए भर्ती, उपचार जारी
सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को दिये कड़ी कार्यवाही के निर्देश
देहरादून। नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुटृू के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है, बीते रोज कुटृू के आटे के सेवन करने से करीब 110 लोग बीमार हो गये जिनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा है। वहीं मामला संज्ञान में आते ही सीएम धामी अस्पताल पहुंचे और इस प्रकरण की जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
विदित हो कि नवरात्र के पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन किया जाता है। बीते रोज राजधानी दून में करीब 110 से अधिक लोग कु्ट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये। जिन्हे दून अस्पताल व कोरोनेशन में भर्ती कराया गया है। जहंा उनका उपचार जारी है। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। सीएम धामी ने कहा कि इस प्रकरण में दोषियों को बख्शा नही जायेगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि बीमार हुए लोगों में से 66 कोरोनेशन व 44 को दून अस्पताल मेें भर्ती कराया गया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कुट्टू का आटे की सप्लाई विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है, उक्त स्टोर ने कुट्टू का आटा खरीदा गया है। जिसकी सप्लाई अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला, संजय स्टोर करनपुर, शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर व केदारपुरम एमडीडीए कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स व कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट से की गयी है। पुलिस ने तत्काल संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त कुटृू के आटे को जप्त किया गया व लगातार कार्रवाई जारी है।
वहीं मामले में पुलिस ने आमजन से अपील की है कि जिनके द्वारा विकासनगर,पटेलनगर,कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुटृू का आटा क्रय या वितरित किया गया है कृपया वह सभी उक्त कुटृू के आटे का सेवन न करें व कुटृू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।
आगे पढ़ें
कुट्टू का आटा खाने से कई लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार,अस्पताल में भर्ती
देहरादून। नवरात्रि के व्रत रविवार से आरंभ हो गया है। इस पावन पर्व पर उपवास रखने वाले भोजन न करके कुट्टू के आटे से बनी रोटी का पकोड़ी का इस्तेमाल करते है। किन्तु नवरात्रि शुरू होते ही कुट्टू का आटा खराब होने के मामले सामने आने लगे है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने कई लोग बीमार पड़ गए। राजधानी के कोरोनेशन और दून अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज़ भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल में जाकर बीमार हुए लोगों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है। इस घटना के कारणों की जांच के लिए डॉ रावत ने स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया। इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी है।
आगे पढ़ें
हर्षोल्लास से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार
नैनीताल। उत्तराखंड समेत राज्य के कई शहरों में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नैनीताल के रामनगर में ईद की नमाज अदा की गई। मस्जिदों, ईदगाहों और खुली जगहों पर सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। लोगों ने अल्लाह से अमन-शांति और खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में रौनक दिखने लगी थी। लोग नए कपड़े पहनकर परिवार के साथ नमाज अदा करने पहुंचे। नैनीताल जिले की अलग अलग क्षेत्रों में स्थित प्रमुख मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। नैनीताल नगर में भी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों का हुजूम उमड़ा. बच्चों और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखा गया।
ईद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे,संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया और हर गतिविधि पर नजर रखी गई। शहरों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ईद की नमाज के बाद मस्जिद के इमाम ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और अमन-चौन की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है,उन्होंने समाज में एकता और शांति बनाए रखने की अपील की।