भाजपा ने स्पष्ट किया है कि निकाय चुनाव समय पर हों : राजेंद्र सिंह

देहरादून 27 अप्रैल, भाजपा ने स्पष्ट किया है कि निकाय चुनाव समय पर हों, जिसको लेकर संगठन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है । प्रदेश महामंत्री  आदित्य कोठारी ने बताया कि मतदाताओं की अंतिम सूची में छूटे नामों को जोड़ने को पार्टी ने प्राथमिकता से लिया है। साथ ही प्रत्याशी चयन को फाइनल करने के लिए पार्टी आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार है ।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए  कोठारी ने कहा, भाजपा समय पर निकाय चुनाव होने के पक्ष में है, लिहाजा उसको देखते हुए सभी जरूरी सांगठनिक तैयारियों को पूर्ण कर रही है । उन्होंने बताया, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं की जारी अंतिम सूची में बड़ी संख्या में लोगों के नाम नही हैं । इस संबंध में संगठन एवं प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है, ताकि सभी वोटरों का अधिकार सुनिश्चित किया जा सके । वहीं उम्मीदवार चयन को लेकर पार्टी की प्रक्रिया जारी है, जिसके आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट होने पर अंतिम रूप दिया जाएगा । प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दो तीन में एससी, एसटी, ओबीसी, महिला वर्गों को ध्यान में रखते हुए नामों का पैनल तैयार करने की रणनीति तैयार करने वाली है ।

उन्होंने एक सवाल के ज़बाब में कहा, जहां तक जमीनी तैयारी की बात है तो पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले से ही बूथ स्तर तक सांगठनिक जिम्मेदारी तय कर चुकी है। चुनावी एवं पार्टी के कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार जनता से पूरी तरह संपर्क में हैं । लिहाजा जैसे ही निकाय चुनावों की घोषणा होगी, पार्टी सभी निगमों, नगरपालिकाओं, नगर पंचायतों में अपना परचम लहराने के लिए उतर जाएगी ।

आगे पढ़ें।

क्या आप समाचार निःशुल्क प्राप्त  नहीं करना चाहते हैं? तब  आप  हमारा  सहयोग कर सकते हैं paytm    no. 9456334283

 

य़ह भी देखें

काली  हल्दी  लगाए  स्वास्थ्य, किसानों  की आय य, पर्यटन, रोजगार  पाएं

काली हल्दी का बीज  देहरादून  मे  एजेंडा  बिजनेस सेंटर ११/१० राजपुर  रोड  उमंग  साड़ी  सो रूम के पीछे उपलब्ध है

 

अगला कदम उठाए और लाभ प्राप्त कीजिएगा 

🌹🙏हमारी आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं, उत्तराखंड और देश का य़ह पहला अखबार , न्यूज पोर्टल है । जिनकी खबर के प्रकाशन के बाद माननीय प्रधान मंत्री जी को देश का सच अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा 210 देशों के बुलाए गए वर्चुअल सम्मेलन में मीडिया को संवैधानिक अधिकार देने के लिये कहा है ।हम माo प्रधान मंत्री जी के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामनाएँकरतेहैं।उत्तराखंड वासियों और देश विदेश में प्राचार् के लिए हमारे न्यूज पोर्टल Ukpkg.com नमस्ते समाचार पत्र और न्यूज पोर्टलो www.ukpkg.com.,www.pkgnews24.com, www. fourthpillarofdemocracy.com मे अपना विज्ञापन,प्रगति ,शुभकामनाएं  प्रकाशित  कीजिएगा  और व्यपार का विस्तार की जिएगा।आपके लिए एक माह विज्ञापन प्रकाशित करने की दर के लिए संपर्क के लिए  समय दीजियेगा। mo.no 8755286843 9027569833 सेवा का अवसर दीजियेगा । Email. Pahadonkigoonj@gmail.com 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *