पुरोला में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में मुख्यमंत्री ने किया रोड शो

पुरोला में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में मुख्यमंत्री ने किया रोड शो

पुरोला में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में मुख्यमंत्री ने किया रोड शो ।

महारानी राजलक्ष्मी शाह को वोट देने की अपील

उत्तरकाशी। रिपोर्ट मदन पैन्यूली
मुख्यमंत्री ने जनसभा शुरू होने से पहले स्टेडियम से नाग राज मंदिर, कुमोला रोड, मुख्य बाजार से समा स्थल तक एक किलो मीटर लंबा रोड शो किया। टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे। सीएम धामी ने सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश महिला सशक्तीकरण एवं विभिन्न
लाभकारी योजनाओं पर कार्य कर
रही है। बीते 10 सालों में जनता की
देश में मोदी जी की गारंटी विश्वास का प्रतीक है केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का उल्लेख करते हुए कहा की सरकार बिना भेदभाव के सभी को फ्री राशन शौचालय, आयुष्मान कार्ड, फ्री रसोई गैस, हस्तशिल्पियों को कार्य करने के लिए किट, मोदी सरकार द्वारा दी गई है ताकि आम जनता का तेजी से आर्थिक विकास हो सके।

सभी के अपने-अपने परिवार होते हैं पर मोदी जी के परिवार में 140 करोड लोग हैं इसलिए मोदी जी भारत रत्न है दो देश की चिंता करते हुए दिन-रात देश हित में कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों का उल्लेख करते हुए कहा कि अयोध्या और काशी में अब तक 2 करोड़ लोग दर्शन लाभ प्राप्त कर चुके हैं। नकल विरोधी कानून,
धर्मातरण कानून, समान नागरिक
संहिता सहित अन्य कई पेयजल, विद्युत, शिक्षा, रोजगार तमाम क्षेत्र में केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने चौमुखी विकास किया है। मुख्यमंत्री ने जनसभा शुरू होने से पहले स्टेडियम से नाग राज मंदिर, कुमोला रोड, मुख्य बाजार से सभा स्थल तक एक किलो मीटर लंबा रोड शो किया। उन्होंने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का हवाला देते हुए महारानी राजलक्ष्मी शाह को वोट देने की अपील की। इस बीच विधायक दुर्गेश्वर लाल व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर पुरोला विधानसभा के संयोजक एवं विधायक दुर्गेशवर लाल , प्रभारी लोकेंद्र बिष्ट, विस्तारक भान सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, महामंत्री पवन नौटियाल, सहित पूर्व जिलाध्यक्षगण, पूर्व विधायक केदार रावत , क्षेत्र पंचायत प्रमुख मोरी बच्चन पंवार ,स्वराज विद्वान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र के पुरोला में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह की अनुपस्थिति में रोड शो कर वोट मांगे। रोड शो के दौरान पुरोला में बीती जुलाई में आई आपदा के जख्म अब तक न भरे जाने से नाराज लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में जमकर नारे लगाए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *