बीजेपी चीफ एवं चु.प्र.स.संयोजक की मौजूदगी में कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा सहित दर्जनों लोगों बीजेपी शामिल हुए -चौहान

बीजेपी चीफ एवं चु.प्र.स.संयोजक की मौजूदगी में कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा सहित दर्जनों लोगों बीजेपी शामिल हुए -चौहान

देहरादून 31 मार्च, प्रदेश अध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंध समिति संयोजक की मौदगी में कांग्रेस सरकार दायित्वधारी रहे कलढ़ूँगी से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में निर्वाचित जनप्रतिनिधि और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

पार्टी मुख्यालय में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कलाडूंगी विधायक  बंशीधर भगत की प्रेरणा से शामिल होने वाले सैकड़ों राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया । इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, आज जनता ने तय कर लिया है कि मोदी जी को 400 पार के लिए आशीर्वाद देना है ।
यही वजह है कि श्री राम के देश में मोदीमय माहौल से प्रेरित होकर सभी पार्टियों एवं सामाजिक संगठनों से लोग बड़े पैमाने पर भाजपा में शामिल हो रहे हैं । वहीं हमारा लक्ष्य है प्रदेश की सभी बूथों पर 50 फीसदी से अधिक मत प्राप्त करना और पांचों सीटों को 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करना है । यही वजह है कि पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों को आत्मसात करने वाले लोगों का स्वागत है । इस अवसर पर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा भाजपा कार्यकर्ता प्रधान पार्टी है लिहाजा आप सभी लोकसभा चुनाव के मिशन में जुट जाएं, आपके मान सम्मान और भावनाओं का पूरा पूरा ख्याल किया जाएगा ।

आज पार्टी में शामिल होने वालों में प्रदेश कांग्रेस महासचिव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश चंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत नैनीताल  कमलेश शर्मा, नैनीताल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पूरन सिंह खन्नी, पूर्व जिला अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन  कुंदन सिंह बोहरा, नैनीताल कांग्रेwस महासचिव  सोहन सिंह नेगी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासàचिव  प्रदीप नेगी,  कृष्ण चंद्र आर्य, श्रीमती विनीता गोस्वामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती वाला बिष्ट, पूर्व प्रधान श्रीमती नवीन बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य  जीवन सिंह देव, ग्राम प्रधान  हरिश्चंद्र कांडपाल, पूर्व प्रधान  जोग सिंह, पंचायत अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह खन्नी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता  रतन सिंह स्यालाकोठी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित  दयानंद आर्य समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए ।

इसके अतिरिक्त भारतीय धार्मिक एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुकेश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष  राजेंद्र जाजेडी,  रविंद्र, हरिओम चौधरी, दीपक थपलियाल, मनजीत सिंह रावत, अविरल बिष्ट, प्रीतम कंडारी, दिनेश यादव, शिवम तिवारी, सूरज जोशी, राघव जुयाल, शिव प्रसाद, हंसराम पटवाल, खुशीराम, हरिंदर सिंह, विशाल सिंह, सूरज पाल सिंह, विद्या निधि सारस्वत, गजपाल सिंह, राजवीर सिंह, श्रीमती शिखा वैदेही, श्रीमती शबनम, श्रीमती काजल शर्मा समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *