Hearty tributes to former PM of Tehri Garhwal state, freedom fighter, former MP of Tehri Lok Sabha, late Shri Paripurnanand Painuli ji on the centenary year of his birth anniversary.
टिहरी Garhwalरियासतके ex पी एम
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,टिहरी लोकसभा के पूर्व सांसद रहे दिवंगत श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को उनकी जन्म जयंती शताब्दी वर्ष पर शत शत नमन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,टिहरी लोकसभा के पूर्व सांसद रहे दिवंगत श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को उनकी जन्म जयंती शताब्दी वर्ष पर शत शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।स्व परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी टिहरी प्रजामण्डल के प्रथम अध्य्क्ष रहे,उन्होंने टिहरी रियासत प्रथम प्रधानमंत्री, स्वतंत्र करने के किये राजशाही के खिलाफ बड़े बड़े आंदोलन किये,देश की आजादी और टिहरी रियासत की आजादी के लिए लड़ते हुए वो तमाम बार जेल भी गए,वो देश के जाने माने पत्रकार भी रहे हैं, उन्होंने समाज के गरीबों, वंचितों और अछूत समझे जाने वाले समाज के लिए तमाम लड़ाई लड़ी और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए सराहनीय प्रयास किये,उन्होंने हरिजनों /दलितों को मंदिरों मे प्रवेश भी दिलवाया । हिमालय पर्वतीय राज्य के दो बार अध्यक्ष रहे l वहां के विकास की दिशा देकर आज उत्तराखंड भी वहीं के विकास का मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है l ऐसे महान क्रांतिकारी, स्वाधीनता संग्राम सेनानी परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को उनकी 100 जयंती यानि शताब्दी वर्ष (19नवम्बर1924)पर हम अखिल भारतीय पैन्यूली महा सभा सादर नमन करतेहैं।
चन्द्रशेखर पैन्यूली
प्रधान,लिखवार गॉव।