देहरादून। बुधवार को नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित किए जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इंडिया एलाइंस के सहयोगियों के साथ मिलकर विधानसभा कूच किया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इस दौरान कहा कि उनकी पार्टी राज्य के ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी। हरदा ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ ही राज्य के कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिन्हें कांग्रेस पार्टी उठाएगी। हरीश रावत ने अतिक्रमण के नाम पर हटाए जा रहे लोगों की तरफदारी करते हुए कहा कि हम सरकार बदल देंगे। इससे पहले हरीश रावत समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता हरिद्वार रोड स्थित एक होटल के निकट इकट्ठा हुए। उसके बाद जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च निकालते हुए विधानसभा की ओर पड़े। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रिस्पना पुल से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान आगे बढ़ने को लेकर पुलिस और प्रदर्शन में भाग ले रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर सभा का आयोजन किया। हरीश रावत ने कहा कि संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार को इसको लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। सीएम से मांग की कि इसे राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए। यह एक लंबे समय से लंबित मांग है। वे क्षेत्र से हटाए जाने का जोखिम उठा रहे हैं। हम उनके लिए लड़ेंगे. अभी हम हैं विधानसभा में लड़ रहे हैं। फिर हम सीएम आवास में प्रवेश करेंगे। अगर बाकी सब कुछ हुआ तो हम सरकार बदल देंगे। प्रदर्शन में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको बीते कुछ वर्षों के अंदर अतिक्रमणकारी बताया जा रहा है और उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है। इन गांवों में रहने वाले लोगों को हक दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार इनकी आवाज उठाती रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम ने आई.जी. आई.टी.बी.पी. से तय समय सीमा तक फोर्स डिप्लोयमेंट प्लान तैयार कर फोर्स उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों एवं उनके परिजनों को भी शत्कृप्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। इसके लिए शीघ्र से शीघ्र सुरक्षा बलों की मतदाता सूची आदि को अपडेट करने हेतु अनुरोध किया।
इस अवसर पर आई.जी. संजय गुंज्याल ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लोक सभा निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पादित कराए जाने हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने शत्कृप्रतिशत मतदान हेतु सीमाकृद्वार देहरादून में मतदाना सूची अपडेट करने एवं पहचान पत्र आदि के लिए कैम्प आयोजित कराए जाने हेतु अनुरोध किया।
इस अवसर पर आई.जी. श्री नीलेश भर्ने, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे एवं सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
आगे पढ़ें
पुलिस के हत्थे चढ़े 2 चोर, चोरी का माल बरामद
नैनीताल। दो दिन पूर्व एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व रामनगर से लगते ग्रामीण क्षेत्र पुछड़ी नई बस्ती में घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया गया था। घटना के बाद घर की मालकिन फराह सैफी ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला कि तहरीर पर जांच करते हुए 2 लोगों को गिरप्तार कर उनसे चोरी का समान बरामद कर लिया गया है। सामान की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमन उर्फ मुन्ना और जुबेर निवासी गूलरघट्टी नई बस्ती बताया है।आगे पढ़ें
प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 2 लाख 60 हजार रुपए हुई!
आगे पढ़ें
विकास दर पर 7.03 प्रतिशत से बढ़कर 7.58 प्रतिशत पहुंची
बेरोजगारी दर 8.4 फीसदी से घटकर 4.9 फीसदी पर आई
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने बुधवार को बजट सत्र के तीसरे दिन वर्ष 2023-24 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा है। सरकार द्वारा पेश किए गए इन आर्थिक सर्वे में सूबे की अर्थव्यवस्था सरपट दौड़ती दिख रही है। तमाम मोर्चो पर भारी तेज गति से विकास दिखाते यह आंकड़े बता रहे हैं की बहुत जल्द उत्तराखंड आर्थिक और सामाजिक विकास की दौड़ में अन्य राज्यों को पछाड़कर सबसे आगे निकल जाएगा।
इस आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में राज्य की विकास दर और प्रति व्यक्ति आय में ही वृद्धि नहीं दर्शायी गई है बल्कि बेरोजगारी दर में भी भारी कमी आने की बात कही गई है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार राज्य की विकास दर 7.03 फीसदी से बढ़कर अब 7.58 प्रतिशत हो गई है और इसमें आधा फीसदी से भी अधिक का इजाफा हुआ है तथा इसके बहुत जल्द से 8 फीसदी से ऊपर पहुंचने की संभावनाओं को दर्शाया गया है। राज्य में बेरोजगारी दर में इस रिपोर्ट में भारी गिरावट आने की बात कही गई है। रिपोर्ट में राज्य की बेरोजगारी दर जो पहले 8.4 फीसदी थी वह घटकर 4.9 फीसदी ही रह गई है। जो इस बात को दर्शाती है कि राज्य में युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
राज्य में प्रति व्यक्ति आय साल दर साल बढ़ती ही जा रही है। वर्तमान आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में 12.64 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब यह प्रति व्यक्ति आय 2 लाख 60 रूपये सालाना तक पहुंच चुकी है जो राज्य के आर्थिक रूप से मजबूत होते आम आदमी के जीवन को बेहतर होने के संकेत हैं। यही नहीं इस रिपोर्ट में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लखपति दीदी के लक्ष्य को समय से पहले ही आधा प्राप्त कर लिया गया है। सरकार द्वारा राज्य में जो 1 लाख 25 हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया था उसके सापेक्ष अब 68 हजार 516 लखपति दीदी बन जाने का दावा किया गया है। सरकार की आर्थिक रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार अपनी भावी जन कल्याण और विकास की योजनाएं बनती है। इस सर्वे रिपोर्ट को लेकर सरकार का उत्साहित होना भी स्वाभाविक है क्योंकि इसमें अर्थव्यवस्था सरपट दौड़ती दिख रही है।आगे पढ़ें
नाजायज सम्बन्धों को छुपाने के लिए कलियुगी बहू ने ही की थी सास की हत्या, प्रेमी सहित गिरफ्तार
हरिद्वार। बुर्जुग महिला की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वृद्धा की बहु को ही प्रेमी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कलियुगी बहू ने ही अपने नाजायज सम्बन्धों को छुपाने के लिए प्रेमी संग मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 15 फरवरी को ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेडा निवासी सोनू कुमार ने अपनी मां सावित्री देवी को घेर में मृत अवस्था में पाया। अन्तिम संस्कार से पूर्व शव को नहलाने की प्रक्रिया के दौरान गले में फंदे के निशान पाए जाने पर मामला संदेहास्पद होने के चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पीएम की कार्यवाही की गयी। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के साथ ही संदिग्ध प्रकरण की जांच में जुटी टीम की पड़ताल में सामने आया कि मृतका के बेटे-बहु के बीच काफी समय से अनबन है, साथ ही बहु के किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम संबंध भी थे। बहु-बेटे के झगड़ो से अजीज आकर मृतका घर से करीब 200-400 मीटर की दूरी पर स्थित घेर पर अकेले निवास कर रही थी।
एसएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतका की मौत गला घोटने से हुई है। जिस पर पुलिस ने मृतका की बहू से पूछताछ शुरू कर दी गयी। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शादी के 5 साल होने के बाद भी मृतका की बहु विगत काफी समय से मां नही बन पा रही थी जिसका इलाज देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से चल रहा था लेकिन कोई भी सकारात्मक रुझान नही मिला। इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव कराते समय बहु, आधार कार्ड सेन्टर में कार्यरत जौनी नाम के युवक के संपर्क में आयी। यह पहचान धीरे-धीरे प्रेम एवं अवैध सम्बन्ध में बदल गई जिसकी जानकारी मृतका को हो गयी थी। सास द्वारा बदनाम करने का डर दिखा कर कथित प्रेमी से सम्बन्ध तोडने के लिए लगातार मजबूर करने पर इन सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए बहु ने ये खौफनाक कदम उठाया।
उन्होंने बताया कि हत्या के लिए बहु और उसके प्रेमी (जौनी) ने योजना तैयार की जिसमें बहु ने 14 फरवरी को जाकर चुपके से अपनी सास के घेर के दरवाजे की कुंडी तोड दी और प्रेमी जौनी द्वारा उपलब्ध करायी गई नींद की गोलियां खाने में मिलाकर सास को दे दी। 14 फरवरी को ही परिवार में शादी का संगीत का कार्यक्रम था। रात 11.30 बजे संगीत कार्यक्रम खत्म होने पर बहु अपनी सास के घेर के अंदर गयी और चुपके से दरवाजे से अंदर आ गई और नींद के आगोश में सोई हुई सास का उसी के दुपटृे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने हत्यारोपी बहु और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त दुपटृा व नशे की गोलियां भी बरामद की है।
आगे पढ़ें
राज्यपाल ने यूसीसी विधेयक राष्ट्रपति को भेजा
आगे पढ़ें
भीषण हादसाः खाई में गिरा यात्री वाहन, 6 लोगों की मौत
देहरादून। जिले के पछवादून के चकराता क्षेत्र में त्यूणी हटाल मोटर मार्ग पर एक वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में 6 लोग असमय काल का ग्रास बन गए। हादसे की सूचना मिलते ही आनन फानन में एसडीआरएफ को दुर्घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया। खाई गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों सामना करना पड़ा। शवों को खाई से निकालने में भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार 6 लोग विकासनगर से त्यूणी जा रहे थे। त्यूणी हटाल मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार के कारण सबसे पहले हादसे की खबर आसपास के लोगों को लगी। हादसा होते देख लोग अपना सारा काम छोड़कर रेस्क्यू के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान पुलिस को हादसे की खबर दी गई। वाहन के गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कोई भी यात्री बच नहीं सका। मृतकों के नाम सूरज पुत्र सुख बहादुर उम्र 28 वर्ष, संजू पुत्र सुख बहादुर उम्र 25 वर्ष, शीतल पत्नी सूरज उम्र 24 वर्ष, संजना पुत्री बल बहादुर उम्र 22 वर्ष, दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 11 वर्ष, यश पुत्र सूरज उम्र 06 वर्ष तथा जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 35 वर्ष घायल है। यह सभी लोग त्यूणी निवासी बताए जा रहे है।
आगे पढ़ें
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने केंद्रों में जड़े ताले
रामनगर। पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत है। इसी कड़ी में सरकार पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रामनगर आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले डालकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। रामनगर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पूरी मेहनत के साथ अपने काम को अंजाम दे रही हैं, उन्हें उसका फल नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार उनका मानदेय ना बढ़ाकर उनका शोषण कर रही है। उन्होंने सरकार से अपना मानदेय बढ़ाने के साथ ही मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का विस्तार करने की मांग की। इसके साथ ही सेवानिवृत्त होने पर सम्मान राशि देकर उनकी विदाई करने की मांग की है। उ न्होंने कहा कि लगातार वह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार को जगाने का काम कर रही हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमारा मानदेय को 18 हजार रुपए किया जाये। जब रिटायर हों तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानजनक राशि 2 से 4 लाख दी जाए।
आगे पढ़ें
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शिरकत करने को रवाना हुए सीएम धामी
देहरादून। 26 फरवरी को शुरू हुए उत्तराखण्ड बजट सत्र के बीच ही सीएम धामी दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गये हैं। मुख्यमंत्री धामी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और संगठन मंत्री अजय कुमार भी दिल्ली रवाना हुए हैं। वे दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में लोकसभा चुनाव से जुड़ी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी दिल्ली में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। बता दें हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग-119 पर 6 किलोमीटर लंबे 4 लेन कोटद्वार बाईपास के निर्माण के लिए 691.70 करोड़ की स्वीकृति मिली है। इसी संदर्भ में सीएम धामी केंद्रीय में सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे बीजेपी की अन्य चुनाव संबंधी बैठकों में भी सीएम धामी हिस्सा लेंगे।
आगे पढ़ेंश्रीनगर में 5 मार्च से सजेगी नाटकों की महफिल
पौड़ी। प्रसिद्ध नाट्य महोत्सव जश्न ए विरासत का सांतवें संस्करण श्रीनगर में आगामी 5 मार्च से शुरू होगा। नाट्य महोत्सव में इस वर्ष देश के विभिन्न राज्यों के थिएटर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। जश्न ए विरासत के सदस्य परवेज अहमद ने बताया कि 5 से 8 मार्च तक गढ़वाल विवि के लोक कला एवं निष्पादन केंद्र में नाट्य महोत्सव जश्न ए विरासत भव्य एवं दिव्य रूप से होगा। कहा कि मोहन नैथानी और मनोज कंडियाल की स्मृति में आयोजित होने वाले इस नाट्य महोत्सव में पांच मार्च को खालिद की खाला, 6 मार्च को उत्तर प्रदेश के मनीष मुनि द्वारा लिखित मीरा राज हंस, देहरादून की एकलव्य नाट्य संस्था के कलाकार खिड़की नाट्य पर प्रस्तुति देंगे।
जबकि महोत्सव के अंतिम दिन गढ़वाल विवि के लोककला एवं निष्पादन केंद्र के थैक्यू बाबा लोचन दास नाट्य प्रस्तुति से महोत्सव का समापन होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान पेंटिंग, फोटो और डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
आगे पढ़ें पर्वतीय जनपदों में पाले से एहतियात बरतने के सुझाव
देहरादून। पर्वतीय जनपदों में पाला अब भी लोगों की मुसीबतें बढ़ा सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पाले को लेकर पर्वतीय जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैध्। ऐसी स्थिति में लोगों को पाले को लेकर विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए गए हैं। राजधानी देहरादून में भी राज्य भर की तरह अगले दिनों में आसमान साफ रहने की उम्मीद है।
अगर तापमान के दृष्टिकोण से देखें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस तरह देखा जाए तो जहां मौसम विभाग राजधानी में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहा है तो वहीं न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है। मौसम विभाग के विभिन्न स्टेशन पर रिकॉर्ड किए गए तापमान नजर डाली जाए तो देहरादून पंतनगर मुक्तेश्वर और नई टिहरी सभी जगह अधिकतम तापमान सामान्य से कम दिखाई दे रहा है, जबकि इन चार स्टेशन पर न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब ही है।