फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार जानिए समाचार

फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार जानिए समाचार

देहरादून। एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी दुष्कर्म का आरोपी  बदमाश को एसटीएफ ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक महिला के साथ मारपीट व बलात्कार के प्रकरण में थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर में दर्ज मुकदमें में कुख्यात अपराधी गुरमेज सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी कथूलिया नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंहनगर की धरपकड़ हेतु उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा देर रात को सहारनपुर उ.प्र. में दबिश देकर पिछले एक वर्ष से फरार कुख्यात ईनामी गुरमेज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि उक्त अपराधी वर्ष 2020 में एक महिला के सम्पर्क में आया और उसको अपने झूठे वादों में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाये। जब महिला ने शादी करने का दबाव बनाया तो अपराधी गुरमेज सिंह वहॉ से फरार हो गया। जिसके बाद महिला द्वारा अपराधी गुरमेज सिंह के खिलाफ थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी गुरमेज सिंह तब से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी एसटीएफ की रडार में था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ एक वर्ष से लगातार प्रयास कर रही थी। जिसके फलस्वरूप देर रात आरोपी गुरमेज सिंह की गिरफ्तारी जनपद सहारनपुर उ.प्र. क्षेत्रान्तर्गत से सम्भव हो सकी। बताया कि आरोपी खानाबदोश किस्म का व्यक्ति था, जो मुकदमा होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा किसी प्रकार से अपने परिवार व रिश्तेदारो से सम्पर्क में नहीं था। इसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ द्वारा रणनीति बनाते हुये मैनुवली एवं सर्विलांस के माध्यम से सूचना एकत्रित की गयी जिसके कारण आरोपी गुरमेज की गिरफ्तारी सम्भव हो पायी

आगे पढ़ें 
 मुख्यमंत्री ने किया जोरदार रोड शो, नंदा-गौरा महोत्सव में पहुंचे
चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को गौचर में आयोजित नंदा गौरा महोत्सव में प्रतिभाग करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री रोड शो किया। वह यहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर हेलिकॉप्टर से गौचर पहुंचे। इसके बाद कार से बीआरओ गेस्ट हाउस में पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। सीएम धामी नंदा-गौरा महोत्सव, बेटी ब्वारी आवा उत्तराखंड तैं अगनि बढ़ावा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे हैं। अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो गए।
बता दें, कुछ पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में भी मातृशक्ति महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले शहर में रोड शो निकाला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर झूमे।विभिन्न स्कूलों की छात्राओं के अलावा महिलाओं ने सीएम धामी का स्वागत किया। विभिन्न तरह के ढोल-नगाड़ों की टीमों ने रोड शो के दौरान धूम मचा दी। वहीं, जनसभा में भी इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिली।२èपर्चा दाखिल,सीएम धामी भी रहे मौजूद

 देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा परिसर में पूर्ण होने वाली इस प्रक्रिया के लिए भट्ट ने सभी औपचारिकताओं को पूरा किया।इसके बाद उन्होंने नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को सौंपा। इस दौरान मंत्री, सभी विधायक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। चैंकाने के लिए मशहूर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के एक और फैसले से उत्तराखंड भाजपा सरप्राइज हुई थी। सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि हम अपने केंद्रीय नेतृत्व का और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि सामान्य स्थितियों में जिनका विकास हुआ है ऐसे व्यक्ति को राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया है। ये हमारे लिए गौरव का क्षण है कि सीमांत क्षेत्र चमोली के व्यक्ति को पार्टी ने मौका दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी है।

आगे पढ़ें 
पार्टी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है।

राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी का छह साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर 27 फरवरी को चुनाव होना है।

 सरे राह चलते युवक के अपहरण का प्रयास
रुड़की। नगर मे एक बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक युवक का अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है। युवक के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ को अपनी तरफ आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं बदमाशों द्वारा युवक के अपहरण की घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में इमली रोड स्थित लंढौरा निवासी शोएब बीती रात किसी काम से आया था। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा शोएब का अपहरण का प्रयास किया गया। वहीं शोएब ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं भीड़ को अपनी तरफ आता देख तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं सरेआम किए गए अपहरण के प्रयास की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद शोएब के पिता ने बीती रात पुलिस को तहरीर देखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है और मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के सकलानी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।आगे पढ़ें 

आगे पढ़ें 
व्यापारियों के धरने को पूर्व सीएम हरीश रावत और विधायक उमेश ने दिया समर्थन
रूड़की। गुरूवार को भी पिरान कलियर में व्यापारियों का धरना रहा। पूर्व सीएम हरीश रावत और विधायक उमेश कुमार ने व्यापारियों को अपना समर्थन दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिन दुकानों से गरीब दुकानदारों के परिवार की रोजी रोटी चल रही है, उन दुकानदारों को परेशान नहीं करना चाहिए। इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से भी फोन पर वार्ता की। साथ ही सीएम धामी से दुकानदारों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। वहीं, सीएम धामी ने हरीश रावत को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद हरदा ने दरगाह साबिर पाक में चादर फूल पेश कर अमनो अमान की दुआ की। दुकानदारों के समर्थन में दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक फुरकान अहमदऔर खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंचे। उन्होंने धरना दे रहे दुकानदारों का समर्थन करते हुए वक्फ बोर्ड सीईओ सैयद सिराज उस्मान से नियाज लंगर बनाने वाली दुकानों के टेंडर रद्द करने और दरगाह प्रबंधक रजिया को हटाने की मांग की। उन्होंने दरगाह कार्यालय में हस्तक्षेप करने पर उनके पति के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि नियाज बनने के टेंडर के नाम पर गरीब दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा दुकानदारों को भी धमकाया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने वक्फ बोर्ड सीईओ को दरगाह प्रबंधक से हटाने ओर टेंडर को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही कहा कि साबरी जा3मा मस्जिदè में स्थानीय इमाम की तैनाती की जाए।आगे पढ़ें

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *