उपनल और टीडीएस कर्मचारियों की हड़तालदून मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही
देहरादून। उपनल और टीडीएस कर्मचारियों की हड़ताल से मंगलवार को भी दून मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। ओपीडी में मंगलवार सुबह से ही भारी भीड़ दिखायी दी तो वहीं स्थिति का जायजा लेने अपर सचिव स्वास्थ्य भी अस्पताल पहुंचे।
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार दून मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सेवाएं आज भी प्रभावित रही। बता दे कि मांगों पर कार्यवाही न होने से उपनल कर्मचारी व टीडीएस कर्मचारी हड़ताल पर है। जिससे चिकित्सालय में पंजीकरण से लेकर मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उपनल कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने के बाद से दून चिकित्सालय में भी मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जबकि दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. धनजय डोभाल ने ओपीडी के डाक्टरों से साफ कह दिया है कि सभी मरीज देखने के बाद ही ओपीडी से जाएं। अगर किसी मरीज का पर्चा 15 दिन पुराना है तो उसे पुराने पर्चे पर ही देखा जाए। आज दून चिकित्सालय प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था जरूर की पर यह इंतेजाम नाकाफी साबित हुए। सप्ताह के दूसरे दिन भी मरीजों को पंजीकरण व बिलिंग काउंटर पर पैरामेडिकल छात्रों व इंटर्न की डयूटी लगायी गयी है लेकिन उन्हें इस काम का अनुभव ना होने के कारण पर्चे बनाने में लम्बा समय लग रहा है। मरीजों के तिमारदारों को घंटो लाइन में खडा रहना पड रहा है। स्थिति यह है कि पंजीकरण व बिलिग काउंटर पर लम्बी कतार लगनी रही जबकि चिकित्सकों के कक्ष के बाहर नाम मात्र की ही भीड दिखायी दी। इन दिक्कतों के चलते कई मरीज तो बगैर चिकित्सक को दिखाए ही वापस चले गये। इसी तरह उपनल कर्मियों के न होने के कारण वार्डो में भी काम प्रभावित रहा। वही कालेज प्रबंधन का दावा है कि हडताल के बावजूद व्यवस्था दुरूस्त रखी गयी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया राज्यसभा सदस्य के लिए किया नामांकन
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्य के लिए अपना नामांकन पत्र भरा इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी परीक्षा लेती है। अब मुझे और भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है इसका मतलब है मेरी और अधिक कड़ी परीक्षा होगी। लेकिन मैं किसी भी परीक्षा के लिए तैयार हूं।
महेंद्र भटृ ने कहा कि मेरी पार्टी ने बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी मुझे दी है। मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष और अब राज्यसभा सांसद के योग्य समझा गया मैं इसके लिए अपने केंद्रीय नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्नेह का आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि एक सीमांत क्षेत्र का विधायक रहने के कारण मैं सीमांत क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ हूं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इन दिनों सीमांत क्षेत्रों तक विकास पहुंचाने और सीमांत क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए जो काम कर रहे हैं उससे लोगों को लाभ मिला है इसे और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में आपदाओं का सिलसिला हमेशा जारी रहता है लोगों के जान माल की हिफाजत होनी चाहिए। आगे पढ़ें
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
कोटद्वार। कोटद्वार में स्मैक की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई है। बरामद की गई स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संदिग्धों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा था, तभी भीम सिहं उर्फ सोनू को 8.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आसपास युवाओं को अधिक दाम पर बेचता था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को नशे के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तुरंत दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
ट्रेन में यात्री की हृदय गति रुकने से मौत
रूड़की। यमुनानगर से बिहार जा रहे एक यात्री की ट्रेन में बीमारी के चलते मौत हो गई। लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री के शव को शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से उतारा गया। डॉक्टरों का कहना है कि यात्री की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी बिहार निवासी विनोद 45 वर्ष अपनी पत्नी अनीता और पुत्री अंकिता के साथ अमृतसर से जयनगर (बिहार) जाने वाली शहीद एक्सप्रेस से मधुबनी बिहार जा रहे थे। ट्रेन के लक्सर पहुंचने से पहले यात्री विनोद कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ती देख यात्री की पत्नी और बेटी रोने लगीं। ट्रेन में सवार यात्री द्वारा इसकी सूचना स्टेशन मास्टर लक्सर को दी गई। जिस पर स्टेशन मास्टर सुभान खान मौके पर पहुंचे और बीमार यात्री को रेलवे कर्मचारी की मदद से उपचार के लिए लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।
उपचार के लिए रेलवे चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सकों ने यात्री विनोद कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को बिहार तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की।
आगे पढ़ें
खड़ी बस में लगी आग, हड़कंप
देहरादून। देर रात एक खड़ी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण प्रथमदृष्टया शाट सर्किट माना जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 12.40 बजे थाना रायपुर को सिटी कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रांझावाला रायपुर के पास एक खडी बस में आग लग गयी है । सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर मय फोर्स मौके पर पहुंचे, मौके पर फायर सर्विस को बुलाकर फायर सर्विस की मदद से आग को बुझाया गया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बस के स्वामी मनोज सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी रांझावाला रायपुर देहरादून है। उक्त बस जय दुर्गा ट्रेवल्स के नाम पर वाहन स्वामी द्वारा संचालित की जाती है तथा बुकिंग पर चलती है । रोज की भांति बीती रात को भी वाहन स्वामी द्वारा बस को उक्त स्थान पर खडा किया गया था । प्रथम दृष्टया बस में शार्ट सर्किट होने से आग लगना प्रतीत हो रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फोटो डी 2
बर्फबारी के बाद गुलजार हुआ केदारकांठा
उत्तरकाशी। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद केदारकांठा की रौनक लौट आई है। बड़ी संख्या में पर्यटक केदारकांठा का रूख कर रहे है। हिमालयन हाईकर्स के नेतृत्व में पहला दल केदारकांठा पहुंचा। इस पर्यटक दल ने केदारकांठा समिट करने के लिए खुद ही रास्ता तैयार किया। र
पर्यटकों की उत्सुकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रोजाना डेढ़ सौ से अधिक पर्यटक सांकरी पहुंच रहे हैं। हर कोई केदारकांठा में सूर्योदय का नजारा और केदारकांठा तक बर्फ से भरे ट्रेक में ट्रकिंग करना चाहता है। 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारकांठा उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 220 किलोमीटर दूर है। मोरी ब्लाक क्षेत्र में पड़ने वाले इस पर्यटक स्थल की ओर लगातार पर्यटक बढ़ते जा रहे हैं। केदारकांठा जाने के लिए सांकरी तक सड़क मार्ग है, इसके बाद 11 किलोमीटर की दूरी पर केदारकांठा है। एक सप्ताह पहले हुई बर्फबारी ने सांकरी सहित केदारकांठा ट्रेक की खूबसूरती बढ़ा दी है।आगे पढ़ें
एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का बुधवार को
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि नई टर्मिनल बिल्डिंग आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। टर्मिनल की नई बिल्डिंग में उत्तराखंड की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। गौर हो कि पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में थी और अब फेज टू को जोड़े जाने के बाद कुल जगह 42776 पर मीटर हो गई है। नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग की तुलना में 10 गुना अधिक क्षमता वाली हो गई है।
हादसे के बाद लापता हुए पांच वर्षीय मासूम का शव बरामद
रूद्रप्रयाग। मंगलवार सुबह बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग पर गढ़सारी बैंड के समीप हुए सड़क हादसे में लापता हुए पांच वर्षीय बेटे का शव भी बरामद हो गया। जबकि पिता का शव सोमवार को ही बरामद हो गया था।
जानकारी के अनुसार सोमवार को एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा था। इस हादसे में बलसुंडी गांव निवासी वाहन चालक राकेश सिंह की मौत हो गई। जबकि उसका पांच वर्षीय पुत्र लापता था। एसडीआरएफ, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग का रेस्क्यू दल लापता बच्चे की खोजबीन में जुटा था। मंगलवार को बच्चे का शव भी बरामद हो गया। बताया जा रहा है कि सोमवार को बलसुंडी गांव निवासी राकेश (40) अपने पांच वर्षीय बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा लौट रहा था। राकेश ने एक माह पूर्व क्यूंजा में आवासीय मकान बनाया था। लेकिन गढ़सारी बैंड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। लेकिन हादसे के बारे में जिला आपदा प्रबंधन को देर शाम जानकारी मिली।
सूचना पर अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी राजीव चैहान के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ के साथ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार भी डीडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पर रेस्क्यू दल द्वारा खोजबीन शुरू की। सड़क से कुछ मीटर नीचे खाई से वाहन चालक राकेश का शव खाई से बरामद किया गया। लेकिन उसके पांच वर्षीय पुत्र का पता नहीं चल सका था। रात के अंधेरा, गहरी खाई और घना जंगल होने के कारण बच्चे की खोजबीन में दिक्कत आ रही थी। थाना प्रभारी राजीव चैहान ने बताया कि सुबह दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बच्चे का शव भी बरामद हे गया है।आगे पढ़ें
टिहरी संसदीय सीट पर कांग्रेस से की गुनसोला ने दावेदारी
देहरादून। धीरे-धीरे उत्तराखण्ड चुनावी रंग में ढलता जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा ने इसके लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। कांग्रेस से पूर्व विधायक और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कांग्रेस पार्टी से टिहरी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास कर टिकट देती है तो वह टिहरी लोकसभा की सीट जीत कर कांग्रेस को देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ने जा रही है। जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूत रूप से खड़े हैं और उनका पूरा विश्वास है कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर केंद्र में सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा की सांसद कभी जनता के बीच नहीं दिखाई दी, ना ही उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हवा बना रही है कि कांग्रेस पार्टी काफी कमजोर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी मजबूती से 2024 का चुनाव लड़ेगी।
आगे पढ़ें
40 लाख की स्मैक सहित दो गिरफ्तार
हरिद्वार। पुलिस और एसटीएफ ने सयुंक्त कार्यवाही में बरेली से लाई जा रही 40 लाख की स्मैक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खानपुर व एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की डिलीवरी हेतु आने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस व एसटीएफ टीम ने क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान संयुक्त टीम को बालावाली पोस्ट खानपुर के समीप दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। टीम द्वारा जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हें घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 400 ग्राम इसमें बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आजम पुत्र नूर हसन निवासी पथरी व अशरफ पुत्र मुनफेत निवासी पथरी बताया। बताया कि वह बरामद स्मैक बरेली से लाए थे। जिसे उन्होंने कासमपुर पथरी क्षेत्र के फिरोज को देना था। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले में फिरोज की तलाश में जुटी हुई है। बरामद स्मैक की कीमत 40 लख रुपए बताई जा रही है।
आगे पढ़ें
उत्तराखंड पहुंचे गडकरी, कुमाऊं को दी बड़ी सौगात
रुद्रपुर। मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे है।
मंगलवार दोपहर गडकरी फ्लाइट से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी दोनों सीमांत जिले चंपावत के टनकपुर पहुंचे। नितिन गडकरी के टनकपुर दौरे से बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। टनकपुर में मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय से जुड़ी कई योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास किया। टनकपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 2200 करोड़ रुपए की योजनाओं की शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में अनेक परियोजनाओं पर काम हो रहा है। प्रदेश में जारी विकास कार्यों की प्रगति संतोषजनक है। हर साल 50 लाख से अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरी के धाम टनकपुर में आते हैं। आने वाले समय में यह आंकड़ा बढ़ेगा। सीएम ने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए थे, जिसके बाद से बहुत सारे लोग यहां आ रहे हैं। उत्तराखंड धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। देव स्थान उत्तराखंड की धरोहर है। कई संकटों को झेलने के बाद भी उत्तराखंड वही है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा हैं।
सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चारधाम के साथ ही मंदिरमाला मिशन से जुड़े मंदिरों का जीर्णोंद्धार हो रहा है। दिल्ली जाने के लिए वाया मुरादाबाद छह लेन का रास्ता उत्तराखंड को मिल रहा है। सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले लोगों को बरगलाने का काम होता था, लेकिन अब यह बदल रहा है। बीजेपी ने चुनाव से पूर्व समान नागरिक संहिता का वायदा किया था, जिसे उनकी सरकार ने पूरा किया है।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी गारंटियां पूरी हो रही है। डबल इंजन सरकार सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। केंद्र की बीजेपी सरकार उन सभी नीतियों को स्वीकृति दे रही है, जिनकी उत्तराखंड को जरूरत है।
बनभूलपुरा बवाल में घायल एक और व्यक्ति की मौत
हल्द्वानी। गुरूवार 8 फरवरी को बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद प्रशासन ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे। हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में से एक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आठ फरवरी को हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी। इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई है।
आगे पढ़ें
काली हल्दी के इन उपायों से घर में आ सकती है पॉजिटिव एनर्जी
आमतौर पर हल्दी का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है। हल्दी दो रंग की होती है। आज हम काली हल्दी से जुड़े ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं।
पूजा सिन्हा
हल्दी अपने औषधीय और ज्योतिष गुणों के लिए काफी फेमस है और ये काफी आसानी से हमारे रोजमर्रा के जीवन में घुल-मिल भी जाती है। हल्दी, पीले और काले दो रंगों में आती है। शायद आपको पीली हल्दी के फायदों और उपायों के बारे में जानकारी होगी। इसलिए आज हम आपको काली हल्दी की खूबियों के बारे में बता रहे हैं। इसकी जानकारी सिद्धार्थ एस कुमार, एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट और फाउंडर न्यूमेरोवाणी ने शेयर की है।
काले रंग की हल्दी
काली हल्दी बाहर से दिखने में काले रंग की होती है और अंदर की तरफ से वो हल्के नीले रंग की होती है। भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों और मध्यप्रदेश में काली हल्दी ज्यादा मात्रा में उगाई जाती हैं।
काली हल्दी और ग्रह
black turmeric remedies for money
आमतौर पर हल्दी पर गुरु देव का आधिपत्य होता हैं, लेकिन काली हल्दी पर गुरु देव के साथ-साथ शनि देव और राहु देव का भी प्रभाव होता हैं। ये प्रभाव हल्दी के काले और नीले रंग की वजह से होता हैं।
अंक ज्योतिष के आधार पर गुरु देव (अंक 3) और शनि देव (अंक 8) को दर्शाते हैं। अंक 3 और 8 दोनों ही इनफिनिटी (अनंत का अर्थ होता है जिसका कोई अंत न हो) के सिंबल से काफी मिलते-जुलते हैं और इस वजह से व्यक्ति को बहुत ज्यादा लाभ देने की शक्ति रखते हैं। अंक 4 भी व्यक्ति को लाभ देने में मदद करता है।
शनि देव व्यक्ति के कर्मफल दाता हैं और गुरु देव ज्ञान हैं, ये दोनों मिलकर व्यक्ति को इस जीवन में किए गए कार्य का कर्म का फल देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:जल्दी शादी के लिए गुरुवार के दिन आजमाएं हल्दी के ये चमत्कारी उपाय
काली हल्दी के उपाय
गुरु देव/शुक्र देव की पीड़ा से बचाव
अगर किसी व्यक्ति को जीवन में गुरु देव या शुक्र देव के कारण कोई पीड़ा हो रही हो, तो उन्हें शुक्ल पक्ष के पहले गुरूवार को काली हल्दी का तिलक अपने माथे और गले पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में पीड़ा से मुक्ति मिलती हैं और जीवन में नई खुशियां आती है।
सोए हुए भाग्य को जगाने के लिए
काली हल्दी पीसकर अष्टगंध (अष्टगंध को 8 तरह की जड़ी-बूटियों जैसे कुंकुम, अगर, कस्तुरी, चन्द्रभाग, त्रिपुरा, गोरोचन, तमाल, जल आदि मिलाकर बनाया जाता है) के साथ मिलाकर गंगाजल से पेस्ट बनाकर व्यक्ति अपने गले और दाहिने हाथ पर तिलक कर सकते हैं।
ऐसा करने से व्यक्ति अपने जीवन में सोए हुए भाग्य को जगा सकता है। काल पुरुष की कुंडली में गुरु देव भाग्य के स्वामी है, वही शनि देव कर्म और लाभ भाव के स्वामी हैं। काली हल्दी दोनों से हमें अच्छा लाभ दिलाती हैं।
घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए
black turmeric for positive energy
काली हल्दी को पीसकर उसमें गंगाजल मिलाएं और उस पेस्ट से शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को घर के मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक बनाएं। ऐसा करने से घर में सकरात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही, घर के सदस्यों में आपसी सामंजस्य भी बनता है।
स्वास्थ्य लाभ के लिए
अगर कोई व्यक्ति बार-बार बीमार हो रहा हो या बहुत मेहनत के बाद भी बीमारी का पता नहीं लग पा रहा हो। ऐसे व्यक्ति को काली हल्दी के 27 दाने लेकर और उनको एक पीले धागे में पिरोकर माला के रूप में धारण करना है। ऐसा करने से व्यक्ति को स्वस्थ्य लाभ होता है। ये ऊपर व्यक्ति को नजर दोष और ऊपरी बाधा से भी बचने में काफी मददगार होती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:चुटकी भर हल्दी से दूर करें जीवन की हर बाधा
आर्थिक लाभ के लिए
kali haldi for money in hindi
शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी को 7 काली हल्दी एक पीले कपड़े में बांधकर अपने पूजा स्थान पर रखें। फिर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के मंत्र से उसकी पूजा करें। पूजा के उपरांत अगले दिन उसको तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से बरकत बनी रहेगी और दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से आर्थिक लाभ मिलेगा।
ज्योतिष उपाय के साथ-साथ काली हल्दी के औषिधीय गुण भी है। माइग्रेन, सांसों से जुड़ी समस्याओं और दर्द में आराम पाने के लिए काली हल्दी का सेवन किया जा सकता है।
आप भी काली हल्दी के इन उपायों से फायदे पा सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी